Window Hammer and Seat Belt Cutter: आप थोड़ा बहुत भी न्यूज़ चैनल या न्यूज़ पेपर पढ़ते हैं। या फिर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने इस तरह की ख़बरें तो जरूर पढ़ी होंगी, कि गाड़ी के शीशे जाम होने पर सांस रुकने(दम घुटने) से हुई मौत। कार एक मशीन ही है और ये कब ख़राब हो जाये पता नहीं। इसलिए आपकी गाड़ी के एक जरूरी चीज़ होना बहुत जरूरी है वो है window hammer and seatbelt cutter. जी हाँ यह सस्ती और छोटी सी चीज़ बड़े काम की है।
यदि आप गाड़ी में और आपकी गाड़ी के विंडो लॉक हो जाये, ऐसी इमरजेंसी सिचुएशन में आप क्या करेंगे। यदि आपकी गाड़ी में window hammer and seatbelt cutter होगा तो आप आराम से अपनी गाड़ी के गिलास(शीशे) तोड़कर बाहर आ सकते हैं।
Table of Contents
Best window hammer and seatbelt cutter
emergency hammer window punch and seatbelt cutter
एक्सीडेंट होने पर भी यह बहुत काम आता है
आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है या आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो और आप अपनी गाड़ी में फंसे रह जाते हो। ऐसे में आपकी सीट बेल्ट भी न खुल रही हो और गाड़ी के दरवाज़े भी न खुल रहे हो, तो ऐसी सिचुएशन में ये हेमर और सीट बेल्ट कटर अगर आपके पास है तो आप तुरंत अपनी सीट बेल्ट को सीट बेल्ट कटर से काट कर और इसी इंस्ट्रूमेंट से गाड़ी के शीशों को तोड़कर बाहर सुरक्षित आ सकते हैं। आप जब कोई गाड़ी खरीदने जाते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखते हैं कि जिस गाड़ी को आप खरीद रहे हैं, वह इतनी सेफ है।
आप गाड़ी में कितने एयर बैग्स हैं, गाड़ी तो सेफ्टी पॉइटंस कितने मिलने हैं, यह सब चेक करते हैं। जब आप इन सब चीज़ो का ध्यान रखते हैं तो अपनी गाड़ी में छोटा सा और बड़ा ही सस्ता emergency hammer window punch and seatbelt cutter जरूर रखें।
window hammer and seatbelt cutter
cheap and best car safety hammer window breaker and seatbelt cutter
सस्ता और बढ़िया विंडो हैमर एवं सीट बेल्ट कटर
सेफ्टी से हिसाब से आपकी गाड़ी में हर समय मौजूद होने वाला ये विंडो हैमर एवं सीट बेल्ट कटर बहुत जरूरी है। यह 200 से लेकर 1200 रुपए तक का मिल जाता है। आप अपने बजट और इसके यूज़ के हिसाब से इस खरीद सकते हैं। आजकल मार्किट में ऐसे विंडो हम्मर और सीट बेल्ट कटर भी आ रहे हैं, जिनमें इमरजेंसी लाइट और फ़ोन चार्ज करने के लिए पावर बैंक भी होता है। अक्सर CNG की गाड़ियों में गर्मियों के मौसम में आग लगने के एक्सीडेंट होते रहते हैं।
ऐसी सिचुएशन में गाड़ी के दरवाज़े लॉक हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में यदि आपकी गाड़ी में window hammer and seatbelt cutter हो तो आप गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर आ सकते हैं और अपनी जान बचा सकते हैं।
Window Hammer and Seat Belt Cutter
अपनी पहुँच में रखें ये हैमर-कटर
आप चाहे कोई सी भी गाड़ी ड्राइव करते हों, लेकिन ये विंडो हैमर और सीट बेल्ट कटर आपकी गाड़ी में जरूर होना चाहिए। ये आपकी ही नहीं आपके परिवार की लाइफ के लिए सेफ गार्ड है। कोशिश करें इस हैमर-कटर को गाड़ी के अंदर ही कहीं फिक्स करवा लें, ताकि इमरजेंसी सिचुएशन में कार की सीट पर बैठे बैठे इस तक आपका हाथ पहुँच जाये और आप इसका उपयोग कर सकें। ऐसा नहीं है कि अलग अलग गाड़ियों के लिए ये हैमर अलग अलग आते हैं। आप कोई भी Window Hammer and Seat Belt Cutter ले सकते हैं। ये किसी भी गाड़ी की सीट बेल्ट को काटने और विंडो के शीशे को तोड़ने में काम आते हैं।
window hammer and seatbelt cutter
कहाँ से ख़रीदे हैमर सीट बेल्ट कटर
आप ये विंडो हैमर-सीट बेल्ट कटर किसी भी कार एक्सेसरीज की दुकान से खरीद सकते हैं। या आप ये ऑनलाइन साइट अमेज़न से भी परचेज कर सकते है। ऐमज़ॉन पर मिलने वाला यह प्रोडक्ट खुद ऐमज़ॉन का है। दूसरी कंपनियों का यह प्रोडक्ट भी आपको ऐमज़ॉन पर मिल जायेगा। वैसे ज्यादातर ये हैमर सीट बेल्ट कटर चीन से इम्पोर्ट होते हैं। अगले किसी आर्टिकल में एक बार फिर से हम आपके लिए लेकर आएंगे कोई ऐसी ही एक्सेसरीज जो आपके काम की हो।
ऐसे करें कार की डस्ट क्लीन
(ये पढ़े)
[…] […]