
what better petrol or diesel car: जब हम गाड़ी खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही बात आती है कि पेट्रोल वाली गाड़ी लें या डीजल कार लें। सबसे ज्यादा समस्या तो उन लोगों को होती है, जो अपनी पहली गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे लोग अक्सर दोस्तों की एडवाइस और यूट्यूब पर वीडियो देख कर अपना पेट्रोल या डीजल की कार खरीदने का डिसिशन लेते हैं। जबकि उन्हें खुद नहीं पता होता है कि उनके लिए पेट्रोल की कार बेहतर होगी या डीजल की कार।
अक्सर हम गाड़ी खरीदते हुए सोचते हैं कि हम ऐसी गाड़ी लें, जिसकी रनिंग कॉस्ट कम हो। इस तरह देखें तो डीजल के प्राइस पहले पेट्रोल की तुलना में बहुत कम होते थे, डीजल पर सब्सिडी भी मिलती थी, लेकिन अब पेट्रोल और डीजल प्राइस के बीच बहुत कम अंतर रह गया है। अब पेट्रोल इंजन काफी रिफाइंड आने लगे हैं और पेट्रोल और डीजल इंजन वाली गाड़ियों के बीच माइलेज का जो बहुत बड़ा अंतर् होता था वो भी कम हो गया है।
आज हम इसी कन्फूजन को दूर करेंगे, जिसके बाद आप न केवल खुद के लिए सही फैसला कर पाएंगे कि आपको कौन सी गाड़ी(पेट्रोल- डीजल) लेनी चाहिए। बल्कि आप दूसरों को भी एडवाइस कर सकेंगे।
Table of Contents
सबसे पहले यह निकालिये की आपको एक महीने में कितने किलोमीटर गाड़ी चलानी है
what better petrol or diesel car
is petrol or diesel car best
आपके लिए पेट्रोल की गाड़ी सही रहेगी या डीजल की, इसका निर्णय करने से पहले हम यह जानने की कोशिश करते हैं की एक महीने में आपको एवरेज कितने किलोमीटर गाड़ी चलानी है। यदि आपकी एक महीने की गाड़ी की रनिंग 1000 से 1500 किलोमीटर है तो आप पेट्रोल की गाड़ी ही लें। यदि आपकी रनिंग इससे ज्यादा है तो आपके लिए डीजल की कार बेस्ट रहेगी।
इसे हम एक example से समझते हैं। मान लीजिये आप फोर्ड की Eco Sport लेना चाहते हैं। सबसे पहले तो इसके पेट्रोल और डीजल वैरिएंट का प्राइस देखते क्या है। ford eco sport पेट्रोल वैरिएंट के बेस मॉडल के प्राइस 8.19 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है डीजल वैरिएंट का प्राइस 8.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। दोनों के बीच प्राइस का अंतर् 69 हज़ार रुपए है। डीजल की गाड़ी 69 हज़ार रुपए महंगी है।
अब इन गाड़ियों के माइलेज की बात कर लेते हैं। ford eco sport पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 15 kmpl है। जबकि डीजल वाली eco sport का माइलेज 21 kmpl है। अब आ जाते हैं सबसे जरूरी पॉइंट्स पर। जैसा हमने पहले बात की थी कि आपकी एक महीने की गाड़ी की रनिंग 1 हज़ार किलोमीटर है। यदि आप पेट्रोल वाली फोर्ड eco sport लेते हैं तो आपको एक महीने में 66 लीटर पेट्रोल की जरूरत पड़ेगी।
आज की पेट्रोल की कीमत के अनुसार 66 लीटर पेट्रोल आपको 5,966 रुपए का पड़ेगा। अगर आप डीजल वाली फोर्ड eco sport लेते हैं तो एक महीने में आपकी गाड़ी में 47 लीटर डीजल लगेगा, जिसकी प्राइस करीब 3,800 रुपए पड़ेगा। इस तरह आप डीजल वाली गाड़ी लेकर एक महीने में पेट्रोल वाली गाड़ी की तुलना में करीब 2,166 रुपए सेव करेंगे।
आपने जो लगभग 70 हज़ार रुपए डीजल की गाड़ी खरीदते हुए अधिक दिए थे, उसे कवर करने में आपको लगभग 3 साल लग जायेंगे। यदि आपने गाड़ी फाइनेंस करवाई है तो 70 हज़ार अपने जो डीजल की गाड़ी के लिए ज्यादा खर्च किये है उस पर इंटरेस्ट भी देना पड़ेगा।
अगर आप डीजल वाली गाड़ी लेते हैं
what better petrol or diesel car
अब हम दूसरी सिचुएशन लेते हैं। मान लीजिये आपकी एक महीने की रनिंग 3 हज़ार किलोमीटर है। यदि आप पेट्रोल वाली फोर्ड eco sport लेते हैं तो आपकी पेट्रोल वैरिएंट फोर्ड eco sport पर 200 लीटर पेट्रोल खर्च होगा। 200 लीटर पेट्रोल के लिए आपको करीब 18 हज़ार रुपए एक महीने में पेट्रोल पर खर्च करने पड़ेंगे। यदि आप डीजल वाली फोर्ड eco sport लेते हैं और आपकी एक महीने की रनिंग वही 3 हज़ार किलोमीटर है तो आपकी डीजल फोर्ड eco sport में करीब 143 लीटर डीजल लगेगा। इतने डीजल के लिए आपको लगभग 11,500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इस तरह आप एक महीने में 6,500 रुपए बचा लेंगे।
आपने जो डीजल की फोर्ड eco sport खरीदते हुए करीब 70 हज़ार रुपए ज्यादा खर्च किये थे वो आप एक ही साल में रिकवर कर लेंगे। बल्कि पेट्रोल की तुलना में डीजल वाली गाड़ी लेने पर फ्यूल के 8 हज़ार रुपए पहले ही साल में सेव कर लेंगे। इस example के बाद अब आपको क्लैरिटी मिल गयी होगी, कि आपके लिए पेट्रोल या डीजल कौन सी कार बेस्ट रहेगी। इसके अलावा और भी कई पॉइंट्स पर हम चर्चा करेंगे कि जिससे आप फाइनल डिसीजन ले सके, कि आपके लिए पेट्रोल या डीजल कौन सी कार बेस्ट है।
10 साल और 15 साल का झमेला
what is better petrol or diesel car
what better petrol or diesel car
यदि आप दिल्ली में रहते हैं तो आप पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी नई खरीदने के बाद 15 साल तक चला सकते हैं, लेकिन डीजल वाली गाड़ी आपको 10 साल तक ही चलाने की परमिशन है। सरकार व्हीकलस के लिए स्क्रेप्पिंग पॉलिसी भी लेकर आ रही है, जिसके अनुसार पूरे देश में आप 10 साल से ज्यादा पुरानी डीजल वाली गाड़ी और 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल वाली गाड़ी नहीं चला सकेंगे। यदि आप लम्बे समय तक गाड़ी रखना चाहते हैं तो आपके लिए पेट्रोल वाली गाड़ी ही ठीक है, आप उसे कम से कम 15 साल तक तो चला सकते हैं। यदि आप जल्दी जल्दी गाड़ी बदलते रहते हैं तो आप डीजल वाली गाड़ी ले सकते हैं और कुछ साल चला कर उसे बेच सकते हैं।
लगातार घट रही है डीजल की गाड़ियों की सेल
what’s better petrol or diesel car
what better petrol or diesel car
जैसे जैसे पेट्रोल और डीजल के प्राइस में अंतर् कम होता गया है वैसे वैसे लोगों का डीजल की गाड़ियों के प्रति लगाव भी कम हो गया है। डीजल की गाड़ियां पेट्रोल की गाड़ियों की तुलना में प्रदुषण भी ज्यादा फैलाती हैं, आजकल लोग गाड़ी खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि वे जो गाड़ी खरीद रहे हैं उससे पर्यावरण अधिक प्रदूषित न हो। अब आपको पिछले कुछ सालों के पेट्रोल- डीजल की गाड़ियों के स्टेटिस्टिक्स बताते हैं:-
Year diesel cars share in %
2012 47
2013 42
2014 37
2015 34
2016 27
2017 23
2018 19
2019 18.65
2020 15
कार की resale वैल्यू चाहिए तो पेट्रोल कार लें
what better petrol or diesel car
यदि आप चाहते हैं की जब आपकी गाड़ी पुरानी हो जाये तो आपको उसकी resale वैल्यू भी अच्छी मिले तो आपको पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी लेने चाहिए। इसके अलावा पेट्रोल की गाड़ी की मेन्टेन्स कॉस्ट डीजल की गाड़ी की तुलना में कम होती है। इंशोरेन्स का प्रीमियम भी पेट्रोल की तुलना में डीजल वाली गाड़ी का ज्यादा देना पड़ता है। इसके अलावा डीजल वाली गाड़ी के पार्ट्स भी महंगे आते हैं। ऐसा नहीं की सारी खूबियां पेट्रोल की गाड़ी में ही होती हैं। डीजल की गाड़ी में पेट्रोल की तुलना में टॉर्क अधिक होता है। पेट्रोल इंजन की तुलना में डीजल इंजन मजबूत भी माना जाता है।
पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी लेने का एक बड़ा फ़ायदा और जान लें
what better petrol or diesel car
पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी लेने का एक बड़ा फ़ायदा और है। आप पेट्रोल इंजन वाली गाड़ी में CNG किट लगवाकर और भी सस्ते फ्यूल में अपनी गाड़ी चला सकते हैं, लेकिन डीजल इंजन वाली गाड़ी में आपको ये फ़ायदा नहीं मिलेगा। डीजल इंजन वाली गाड़ी में आपको यह फ़ायदा नहीं मिलेगा। डीजल इंजन वाली गाड़ी में आप CNG किट नहीं लगावा सकते हैं।
अब आपको अपनी रिकवायरमेन्ट पता चल गई होगी कि आपके लिए पेट्रोल और डीजल में से कौन सी गाड़ी बेहतर रहेगी। आपको पेट्रोल और डीजल इंजन वाली दोनों गाड़ियों के फायदे और नुकसान बता दिए हैं। अब आप आराम से पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ी में से अपनी पसंद की गाड़ी का चुनाव कर सकते हैं।
Leave a Reply