Upcoming tata cng car: आप भी CNG कार खरदीना चाहते हैं लेकिन आपके पास ऑप्शन बहुत कम है। क्यूंकि देश में अभी तक सिर्फ हुंडई और मारुती की CNG कार उपलब्ध है, पर कुछ दिनों से एक खबर तेज़ी से फेल रही है की टाटा की cng cars दिवाली के पास आने वाली हैं। यह सुनकर आपको बहुत अच्छा लग रहा होगा कि चलो पहली इंडियन कार कंपनी CNG कार लेकर मार्किट में आ रही है और लोगों हुंडई और मारुती के बाद एक और ऑप्शन मिल जायेगा जो CNG कार मार्किट में ला रहा है, लेकिन आपको यह सुनकर धक्का लग सकता है कि आपने अभी तक जो पढ़ा है वो झूठ है। जी हाँ यह झूठ है कि टाटा की CNG कार मार्किट में जल्द आने वाली हैं। यदि आपको मेरी बात पर भरोसा न हो तो आप मैं जो आगे बताऊंगा उसे प्रैक्टिकल करके जरूर देखिये।
Table of Contents
टाटा मोटर्स ने खुद नहीं अभी बताया उनकी CNG कार कब आ रही हैं?
upcoming tata cng car
tata cng cars
tata new cng cars
आपने अभी तक जहाँ भी ये पढ़ा होगा की टाटा की CNG कार आ रही है, वहां अपने ये भी जरूर पढ़ा होगा कि अभी टाटा की तरफ से कोई इस बात की घोषणा नहीं की गयी है कि उनकी CNG कार कब आ रही है, बस टाटा की कार CNG टेस्टिंग के साथ किसी ने कहीं पर देख ली उसी के बेस पर सब उल्टा सीधा लिख रहे हैं कि टाटा की CNG कार दिवाली या 2021 खत्म होने से पहले आ रही हैं। लेकिन इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है कि टाटा की CNG कार कब आ रही है। आप इस बात को तब तक सच मत मानिये जब तक टाटा मोटर्स द्वारा खुद घोषणा न कि जाये कि उनकी CNG कार मार्किट में आ रही हैं।
आप एक एग्जाम्पल से और समझ सकते हैं। आपने बहुत बार यूट्यूब और गूगल पर पढ़ा होगा कि टाटा मोटर्स हैरियर का 7 सीटर वर्जन लेकर आ रही है, लेकिन टाटा ने सफारी को नए अंदाज में लॉन्च करके उन सबको चौंका दिया जो दावा कर रहे थे कि टाटा हैरियर 7 सीटर आ रही है। इसी तरह टाटा अपनी छोटी SUV HBX लेकर आ रही है, इसकी भी बहुत यूट्यूब और गूगल पर पब्लिसिटी हुई, लेकिन टाटा मोटर्स ने खुद आगे आकर कहा कि उनकी कोई HBX स्माल SUV नहीं आ रही हैं बल्कि टाटा मोटर्स ने अपनी छोटी SUV पंच लॉन्च करके एक बार फिर से बहुत से लोगों को गलत साबित कर दिया।
इस गाड़ी का झूठ भी फैलाया गया था, जिसे हमने एक्सपोज़ किया था आप भी पढ़ें
अभी टाटा की इन गाड़ियों के CNG वैरिएंट्स आने का झूठ चल रहा है
upcoming tata cng car
tata cng cars
tata new cng cars
ये बिलकुल झूठ चल रहा है कि टाटा की टिगोर, एलट्रोज़ और नेक्सॉन के CNG वैरिएंट आने वाले हैं, लेकिन अभी तक जब कंपनी ने इस बात को स्वीकार नहीं किया है कि वे कब तक अपनी CNG की गाड़ियां लॉन्च करेंगे तो बाकि जिन्होंने यह लिखा है कि टाटा की CNG गाड़ियां आ रही है उन्हें किसने बता दिया है। आप मेरी बात भी मत मानिये आपको अब जो मै बताने जा रहा हूँ उसे आप खुद प्रैक्टिकल करके देखिये आपको पता चल जाएगा कि टाटा की CNG कारों के लॉन्च होने की कितनी सच्चाई है। आइये हम आपको वो तरीका बताते हैं।
अब आपको बताते हैं कि आप कैसे कन्फर्म करें की अभी टाटा की कोई CNG कार नहीं आ रही है
upcoming tata cng car
tata cng cars
tata new cng cars
मैंने टाटा मोटर्स में फ़ोन करके खुद पूछा कि आपकी CNG गाड़ियां कब आ रही हैं, तो उनके पास इसका कोई जवाब नहीं था, उन्होंने मेरी कॉल को आगे फॉरवर्ड करने की बात कहकर यह बताया की अब आपको टाटा मोटर्स के इंजीनियर डिवीज़न से कॉल आएगा वो आपको बता पाएंगे कि CNG में टाटा की गाड़ी आ रही है या नहीं।
आसान भाषा में समझें गाड़ियों का ADAS सिस्टम
आप भी इसका खुद प्रैक्टिकल टेस्ट कर सकते हैं
upcoming tata cng car
tata cng cars
tata new cng cars
आप अपने आस पास कोई टाटा की गाड़ियों का शोरूम देखें और उनसे जाकर पूछें कि टाटा की CNG गाड़ियां कब आ रही हैं, क्या उनकी बुकिंग शुरू हो गई है, आपको इसका जवाब मिल जाएगा। इसके साथ साथ आप गूगल से टाटा मोटर्स का नंबर लेकर खुद फोन करके पता कर सकते हैं कि टाटा की CNG कार कब लॉन्च हो रही हैं, अभी टाटा मोटर्स वाले खुद नहीं बता पाएंगे कि उनकी CNG गाड़ियां कब आ रही हैं। इसलिए जब तक टाटा मोटर्स खुद कन्फर्म न कर दे तब तक आप किसी पर भरोसा न करें कि टाटा की CNG कार कब आ रही हैं।
आ गयी टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच
एमजी एस्टर की इन खामियों के बारे में आपको कोई नहीं बताएगा
Leave a Reply