देश में धीरे धीरे ही सही इलेक्ट्रिक कारों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ने लगा है। जिस स्पीड से पेट्रोल और डीजल के प्राइस बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए जो कंपनी जितनी जल्दी भारतीय कार बाजार में कंस्यूमर की जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतारेगी। वो कंपनी ही अपनी पकड़ मजबूत बना लेगी। 2020 का साल तो कोरोना की भेंट चढ़ गया। इसलिए कार निर्माताओं को 2021 से बहुत उम्मीदें हैं। यह साल हलचल भरा रहने वाला है। कह सकते हैं कि यह इलेक्ट्रिक कारों का मौसम है। 2021 में Upcoming electric cars in india की एक पूरी श्रृंखला है।
तो, आइए 2021 में भारत में आने वाली कुछ इलेक्ट्रिक कारों(ev cars in india) पर नज़र डालें:-
Table of Contents
Upcoming electric cars in india 2021
भारत में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारें
2021 में भारत में लॉन्च होने वाली 10 इलेक्ट्रिक कारें
1. Tesla Model 3 : टेस्ला मॉडल 3
Upcoming electric cars in india
जैसा की इसके नाम से पता चल गया होगा। अमेरिकन अरबपति एलन मस्क की कंपनी टेस्ला अपनी कार Tesla Model 3 लॉन्च करने जा रही है। एक अनुमान के अनुसार इसकी कीमत 60 लाख के आस पास होगी। टेस्ला मॉडल 3 एक CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में भारत में आने वाली है। बाद के वर्षों में स्थानीय स्तर पर टेस्ला का उत्पादन होने की संभावना है। टेस्ला मॉडल 3 दो विकल्पों में उपलब्ध होगी। मॉडल 3 की स्टैंडर्ड रेंज 423 किलोमीटर की होगी। जबकि लॉन्ग रेंज मॉडल 568 किलोमीटर की रेंज पेश करेगी।
2. Mahindra ekUV100 : महिंद्रा ईकेयूवी100
upcoming electric cars in india under 10 lakhs
10 लाख से कम कीमत की इलेक्ट्रिक कार

महिंद्रा की यह कार काफी पहले ही लॉन्च होनी थी लेकिन 2020 में कोरोना संकट की वजह से इसका लॉन्च लेट हो गया। अब इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की 2021 में भारतीय सड़कों पर दौड़ने की सम्भावना है। इलेक्ट्रिक eKUV100 में 40kWh की इलेक्ट्रिक मोटर लगेगी, जो 53 bhp और 120Nm का टार्क पैदा करेगी। 120 किलोमीटर की रेंज पेश करने पर कार एक घंटे में 80% तक चार्ज हो जाएगी। सोर्सेज बताते हैं की यह इलेक्ट्रिक कार करीब 8.50 लाख रुपए के आस पास की होगी। जिसे हम कह सकते हैं कि SUV सेगमेंट में यह cheapest electric car in india होगी।
3. Tata Altroz EV : टाटा अल्ट्रोज़ ई.वी.
Upcoming electric cars in india

टाटा अल्ट्रोज़ पेट्रोल और डीजल में पहले ही काफी धूम मचा चुकी है। टाटा की यह गाड़ी सेफ्टी फीचर के मामले में 5 स्टार रेटिंग लेकर आयी है। लोगों को इसके इलेक्ट्रिक वर्जन से भी यही उम्मीदे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार की कीमत लाख के आस पास रहने की सम्भावना है। कार निर्माता के अनुसार 2021 के अंत तक अल्ट्रोज़ के ईवी संस्करण को लॉन्च कर सकते हैं।
अल्ट्रोज़ ईवी को नेक्सन ईवी के तर्ज़ पर तैयार किया जा रहा है। यह इलेक्ट्रिक कार 30.2kWh की बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज होने पर 250 किमी से 300 किमी तक चलने की उम्मीद है। इसके अलावा, डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी को एक घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
4. Jaguar I-pace : जगुआर आई-पेस
Upcoming electric cars in india

टाटा के स्वामित्व वाली ब्रिटिश लक्ज़री कार निर्माता कंपनी जगुआर भी 2021 में भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार आई-पेस लॉन्च लांच करने जा रही है। जगुआर आई-पेस का डिज़ाइन निश्चित रूप से एक आकर्षण का केंद्र होगा। यह इलेक्ट्रिक कार 90kWh लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित होगी और 400 PS की पावर जेनरेट करेगी। जो कि 696 Nm का टॉर्क देता है। एक बार चार्ज करने पर 480 किलोमीटर की रेंज देने का दावा किया गया है।
इसकी चार्जिंग की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके केवल 40 मिनट में 80% तक का चार्ज हो जाएगी। केवल 4.8 सेकंड में 0-100 km और 200 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार के साथ यह कार दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कारों में शुमार होने जा रही है।
5. maruti suzuki upcoming electric cars in india : मारुति वैगनआर ई.वी.
maruti suzuki electric car price in india : मारुति सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक
Upcoming electric cars in india : WagonR EV

बाकि कंपनियां ने इलेक्ट्रिक कारें पेश करके भारतीय बाजार में अपनी संभावनाओं को तलाशना शुरू कर दिया है, लेकिन देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने जब हम यह लिख रहे हैं तब तक कोई भी इलेक्ट्रिक कार लॉंन्च नहीं की है। लेकिन अब 2021 में मारुती सुजुकी कंपनी अपनी मारुति सुजुकी वैगनआर इलेक्ट्रिक लॉन्च करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि वैगनआर ईवी से 130 किलोमीटर-180 किमी की रेंज में उपलब्ध होगी। और यह कार एक घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है।
6.Renault Kwid Electric : रेनो क्विड इलेक्ट्रिक
Upcoming electric cars in india

Renault Kwid Electric के 2021 में आने की उम्मीद है। इसे फिलहाल K-ZE के रूप में चीन में बेचा जा रहा है। इलेक्ट्रिक Kwid लॉन्च होने पर भारत में Renault की तरफ से लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी। Kwid Electric एक 26.8kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो एक बार चार्ज करने पर 270 किलोमीटर की रेंज पेश करेगी। ऐसा माना जा है इस कार के लांच होने के बाद इलेक्ट्रिक Kwid और वैगनआर EV के साथ मुकाबला करेगी।
7.Audi e tron : ऑडी ई-ट्रॉन
Upcoming electric cars in india

जर्मन कार निर्माता ऑडी ने भारत में 2021 में ई-ट्रॉन एसयूवी लॉन्च करने की घोषणा की है। ऑडी अपनी इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन भारत में लॉन्च करने जा रही है। ऑडी ई-ट्रॉन दो मोटर्स द्वारा संचालित है। फ्रंट में 125kW की मोटर और रियर में 140kW की मोटर लगी है। 408 बीएचपी की शक्ति प्रदान करने और 664 एनएम के टार्क को बाहर निकालने के लिए कार को AWD प्रणाली द्वारा संचालित किया जाता है। यह इलेक्ट्रिक ई-एसयूवी 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड को 5.5 सेकंड में पकड़ लेती है। और 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी यह कार।
8. Volvo XC40 recharge : वोल्वो XC40 रिचार्ज
Upcoming electric cars in india

स्वीडिश कार निर्माता कंपनी भी 2021 में इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है। वोल्वो भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर XC40 रिचार्ज को लॉन्च कर रही है। कार एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का उपयोग करते हुए यह कार 402 बीएचपी का एक संयुक्त आउटपुट देती है और 659 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है। यह एलेट्रिक कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है।
9. upcoming SUV electric cars in india
Mahindra eXUV 300 : महिंद्रा eXUV300
Upcoming electric cars in india

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में महिंद्रा की XUV300 अपने कम्पटीशन की सभी गाड़ियों का पसीना लाये हुए है। अब महिंद्रा ने इसे भी इलेक्ट्रिक eXUV300 के तौर पर पेश करने की घोषणा की है। जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार इसे दो वैरिएंट- लॉन्ग-रेंज और स्टैंडर्ड में उपलब्ध कराया जाएगा। इसका लॉन्ग रेंज वाला वैरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर 350-400 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। स्टैण्डर्ड वैरिएंट भी 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी।
इलेक्ट्रिक कारों को लेकर सरकार का रुख
सरकारों की बात करें तो बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल डीजल के आयात को कम करने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक कारों के प्रति गंभीर दिख रही है। दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की फीस माफ़ कर दी है। वहीँ दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगले 6 महीनों में अपनी सभी सरकारी गाड़ियों को रेप्लस करके इलेक्ट्रिक गाड़ियां लाने की योजना पर काम कर रही है।
वहीँ इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इंफ्रास्ट्रक्टर पर भी सरकारें गंभीर नज़र आ रही हैं। दिल्ली में हर 5 किलोमीटर के दायरे में एक चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। ताकि लोगों को इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने के बाद उसे चार्ज करने की परेशानी न आये।
Future of Electric Cars : इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य
वर्तमान में टाटा ने नेक्सॉन ईवी,एमजी की जेडएस ईवी, हुंडई की कोना सहित कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में उपलब्ध हैं। इन गाड़ियों की सफलता देखकर बाकि कार निर्माता भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में उतरने का इरादा कर चुके हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदारी को लेकर हुए एक सर्वे में यह निकल कर आया है कि भारत में अधिकांश कार खरीदार 2022 तक एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर विचार करेंगे। हम पूरी उम्मीद के साथ कह सकते हैं कि भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार का भविष्य उज्जवल है।
Upcoming electric cars in india की सूची आपके सामने रखी है। जैसे जैसे नयी नयी गाड़ियां लॉन्च होंगी। हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
[…] […]