Upcoming electric car Citroen eCC21 in India: भारत में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र से लेकर राज्य स्तर पर सरकारों ने बढ़ावा देने का काम शुरू कर दिया है। इसलिए देसी और विदेशी कार कंपनियों ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करनी शुरू कर दी हैं। भारत के कार बाजार में अभी हाल में प्रवेश करने वाली फ्रेंच कंपनी Citreon ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Citroen eCC21 करने जा रही है। Tata Nexon EV के लॉन्च के बाद तो इलेक्ट्रिक कार बाजार ने रफ़्तार पकड़ ली है। आइये सिट्रोन की इलेक्ट्रिक कार eCC21 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Table of Contents
Upcoming electric car Citroen eCC21 in India
electric car
आगामी इलेक्ट्रिक कार
सिट्रोन इलेक्ट्रिक कार
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोन की इस साल के अंत तक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना है। ECC21 कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर आधारित होगी। इसमें 50kWH लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आएगी और इसमें 100 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी होगी। इसकी रेंज 350 किमी होगी। कंपनी इसमें इससे बड़ी बैटरी नहीं लगाएगी। कंपनी का मानना है कि ऐसा करने से इसकी इलेक्ट्रिक कार की कीमत बढ़ जाएगी। कंपनी इस 10 लाख तक के प्राइस के अंडर में रखना चाहती है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक का मुकाबला टाटा की 2023 में लॉन्च होने वाली HBX EV, हुंडई इलेक्ट्रिक कार ‘स्मार्ट EV’, महिंद्रा eKUV100 और पहली मारुति इलेक्ट्रिक कार wagonR EV से होगा।
Upcoming electric car Citroen eCC21 in India
citroën electric car’s design
कैसी होगी इलेक्ट्रिक सिट्रोन एसयूवी
इस एसयूवी में एक लंबी, चौड़ी बॉडी, ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस, टू-टियर हेडलैंप और रूफ रेल लगाया गया है। स्प्लिट हेडलैंप सेटअप में एलईडी डीआरएल शामिल होंगे। जिसमें टर्न इंडिकेटर्स स्क्वैश मॉड्यूल के अंदर लगाए जाएंगे। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है ताकि टूटी सड़कों और स्पीड ब्रेकर्स पर आपको ज्यादा झटके न महसूस हों। यह दिखने में Peugeot 208 ,DS 3 Crossback E-Tense और Opel Corsa-e जैसी होगी। यहाँ हम आपको बता दें, सिट्रोन फ़्रांस की बड़ी कार कंपनी प्यूजियट(Peugeot) ग्रुप की ही कंपनी है।
Upcoming electric car Citroen eCC21 in India
Citroen electric car – Platform & Manufacturing
सिट्रोन ऐक्ट्रिस कार का प्लैटफॉर्म और निर्माण
सिट्रोन psa ग्रुप की कार है। Peugeot को ही शार्ट फॉर्म psa कहा जाता है। ग्रुप पीएसए तमिलनाडु के थिरुवल्लूर में सिट्रॉन सीसी 21 और सिट्रॉन ईसीसी 21 का निर्माण करेगा। कंपनी की योजना इस गाड़ी को पहले यूरोप में भी लॉन्च करने की है। लेकिन सिट्रोन भारत में तैयार गाड़ी यूरोप में नहीं बेचेगा। बल्कि यहाँ से कुछ पार्ट्स का एक्सपोर्ट कंपनी वेस्टर्न कन्ट्रीज में करेगी।
Upcoming electric car Citroen eCC21 in India
क्या सिट्रोन की इलेक्ट्रिक कार अन्य इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला कर पायेगी?
जब हम सिट्रोन की इलेक्ट्रिक कार की बात कर रहे हैं। इस समय तक भारतीय कार बाजार में कई देश विदेशी कार कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी हैं। अभी तक टाटा मोटर्स, एमजी मोटर, हुंडई, आदि जैसे बड़े खिलाड़ियों से कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर चुकी है। टेस्ला अपनी सेडान मॉडल-3 को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर चुकी है। हालाँकि भारत में अभी इलेक्ट्रिक कार का इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं तैयार हुआ है, लेकिन इंडिया में कार खरीदने वाला ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों को लेकर अपनी रूचि दिखा रहा है। यह सिट्रोन की Citroen eCC21 के लिए अच्छी खबर है।
Leave a Reply