
upcoming cng cars in india 2022: पेट्रोल का प्राइस सेंचुरी क्रॉस कर चुका है और पॉकेट में छेद बढ़ते जा रहे हैं। आप भी दूसरे लोगों की तरह अपनी कार में पेट्रोल डलवाते डलवाते थक चुके हैं तो अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है। इंडियन कार मार्किट में फोर्ड, टाटा जैसे नए प्लेयर अपनी CNG गाड़ियां लॉन्च करने जा रहे हैं। ऑटो मेकर समझ चुके हैं कि अब पेट्रोल के प्राइस लोगों के बजट से बाहर जा चुके हैं। ऐसे में लोगों को CNG की गाड़ियां उपलब्ध कराकर ये कंपनियां राहत देने की कोशिश करेंगी।
CNG फ्यूल काफी सस्ता है और CNG गाड़ी चलाने की रनिंग कॉस्ट भी काफी कम आती है। दिल्ली की बात करें तो यहाँ CNG का प्राइस 44.60 रुपए KG है और एक KG में कंपनी फिटेड CNG कार 25 से 30 km चलती है। CNG गाड़ी को चलाने की रनिंग कॉस्ट 1 से 2 रुपए प्रति किलोमीटर आती है। वहीँ 1 लीटर पेट्रोल में सिटी में गाड़ी का माइलेज 10 से 15 kmpl आता है। इस तरह पेट्रोल की कार की रनिंग कॉस्ट 8 रुपए प्रति किलोमीटर आ रही है।
जब CNG इतनी सस्ती पड़ती है तो क्यों न CNG कार ली जाये, CNG कार सामान्य पेट्रोल कार से 60 से 80 हज़ार रुपए महंगी होती है, लेकिन यदि आपकी रोजाना की ड्राइव 100 km है तो आप इतने पैसे तो एक साल में ही बचा लेंगे। आइये अब हम उन CNG कारों के बारे में जानते हैं जो आने वाले समय में लॉन्च होने वाली है:-
Table of Contents
मारुती नयी लॉन्च होने वाली CNG कारें
Maruti Swift
Maruti Swift Desire
maruti brezza
upcoming cng cars in india
upcoming cng cars in india 2022
upcoming cng cars in india 2022: आपको नयी कार खरीदनी है तो किसी भी तरह की हड़बड़ी करने की जरूरत नहीं है, कार खरीदना एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट हैं, यह आपको सोच समझ कर इवेस्ट करना चाहिए। मारुती अपनी स्विफ्ट, स्विफ्ट डिजायर, ब्रेज़ा और सेलेरिओ फेसलिफ्ट में CNG गाडी लॉन्च करेगा। मारुती CNG स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर 1.2 लीटर इंजन के साथ लॉन्च होगी। ये दोनों गाड़ियां बेस मॉडल LXI और VXI वैरिएंट में लॉन्च होंगी। CNG स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर मारुती की कारें हैं तो माइलेज 30 km/kg होगा।
मारुती स्विफ्ट पेट्रोल 5,81,000 रुपए की है CNG Swift का प्राइस 6,61,000 रुपए हो जाएगा। इसी तरह स्विफ्ट डिजायर पेट्रोल LXI का प्राइस 6,57,000 रुपए है, जो कि CNG Swift Desire का प्राइस बढ़कर 7,37,000 लाख रुपए हो जाएगा। Swift Desire VXI पेट्रोल का प्राइस 7,91,000 लाख रुपए है। CNG Swift Desire VXI का प्राइस 8,71,000 लाख रुपए हो जाएगा।
हमने अभी जो इन गाड़ियों के पेट्रोल वैरिएंट के प्राइस बताये हैं उनमे CNG के लिए 80 हज़ार रुपए और जोड़ दिए हैं। क्यूंकि ज्यादा से ज्यादा CNG कार 80 हज़ार रुपए ही महंगी होगी। इसके अलावा नेक्स्ट जनरेशन सेलेरिओ भी लॉन्च होने वाली है उसमें भी मारुती CNG वैरिएंट देगी। 2022 में मारुती ब्रेज़ा को भी CNG अवतार में पेश करने जा रही है। मारुती एर्टिगा वाला इंजन ब्रेज़ा CNG में लगाकर लॉन्च करेगी। इस तरह मारुती का CNG गाड़ियों का पोर्टफोलियो काफी बड़ा हो जायेगा। कस्टमर के पास काफी CNG के काफी ऑप्शन होंगे।
इस सिलेंडर से आपकी CNG गाड़ी का माइलेज रॉकेट की तरह बढ़ जाएगी(Click Here)
टाटा की CNG गाड़ियों के लिए हो जाओ तैयार
Tata Tiago CNG
Tata Tigore CNG
upcoming cng cars in india
upcoming cng cars in india 2022

upcoming cng cars in india 2022 : मारुती और ह्युंडई के बाद एक और प्लेयर CNG गाड़ियां लॉन्च करने जा रहा है वो है इंडियन कंपनी टाटा मोटर्स। शुरुआत में टाटा मोटर्स टिआगो और टीगोर को CNG के साथ लॉन्च करेगा। ये दोनों गाड़ियां बेस वैरिएंट XE और XM में CNG ऑप्शन के साथ लॉन्च होंगी। जैसा की आपको पता है टाटा की गाड़ियां हैवी और बल्की होती है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं टाटा की इन दोनों CNG गाड़ियों में 25 से 28 km/kg का माइलेज होगा।
टाटा की गाड़ियां मारुती से ज्यादा सेफ होती है, टाटा की CNG गाड़ियों के आने से कंस्यूमर को सेफ गाड़ियां मिल सकेंगी। इन गाड़ियों की लॉन्चिंग फेस्टिव सीजन में होगी। टाटा की टीगोर और टिआगो CNG 1.2 लीटर के इंजन में आएंगी। ये दोनों टीगोर का पेट्रोल में XE वैरिएंट 6,18,000 लाख रुपए का है जबकि CNG टीगोर आपको 6 लाख 98 हज़ार रुपए में मिल जाएगी। पेट्रोल में टीगोर का XM वैरिएंट 7 लाख रुपए का है CNG tigor XM 7,80,000 लाख रुपए में पड़ेगा। टाटा टिआगो पेट्रोल XE का प्राइस Rs.5,53,990 लाख है, CNG टाटा टिआगो 6,33,000 लाख रुपए में आएगी।
ये है लिस्ट जो CNG गाड़ियां अभी इंडिया में बिक रही हैं(Click Here)
हो जाओ तैयार TATA Nexon CNG के लिए
Tata Nexon
cng cars in india
upcoming cng cars in india 2022
upcoming cng cars in india

upcoming cng cars in india 2022: टाटा की प्लानिंग है कि टीगोर और टिआगो CNG में सफल होने के बाद नेक्सॉन और अलट्रोज़ को भी CNG में लॉन्च किया जाएगा। ये दोनों गाड़ियां टाटा की प्रीमियम गाड़ी हैं। ये दोनों गाड़ी पफोर्मन्स और सैफ्टी के मामले में बेजोड़ कारें हैं। टाटा नेक्सॉन तो वर्तमान में इंडिया की बेस्ट सेलिंग कार है। पेट्रोल के प्राइस जिस तरह से हर दिन बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए टाटा द्वारा नेक्सॉन को सीएनजी में लॉन्च करना एक अच्छी स्ट्रैटिजी हो सकती है। अभी टाटा नेक्सॉन पेट्रोल में टर्बो चार्ज इंजन आता है, CNG Tata Nexon को इस इंजन के साथ लॉन्च नहीं किया जाएगा।
टाटा नेक्सॉन सीएनजी टीगोर और टिआगो वाले 1.2 लीटर इंजन में लॉन्च की जाएगी। टाटा नेक्सॉन सीएनजी बेस वैरिएंट में ही लॉन्च की जाएगी। टाटा नेक्सॉन सीएनजी का प्राइस 8,50,000 लाख रुपए होगा। इसके और ब्रेज़ा के लॉन्च होने से इंडियन कस्टमर को SUVs सीएनजी का ऑप्शन मिल जाएगा। कस्टमर के पॉइंट ऑफ़ व्यू के हिसाब से टाटा नेक्सॉन सीएनजी में लॉन्च होने से एक सेफ और परफॉरमेंस वाली गाड़ी मिल जाएगी।
ह्युंडई आई20 में लेकर आएगी CNG वैरिएंट
upcoming cng cars in india
upcoming cng cars in india 2022
upcoming cng cars in india 2022 : साउथ कोरियाई कार बनाने वाली कंपनी हुंडई भी अपनी आई20 को सीएनजी के साथ लॉन्च करेगी। यह लॉन्च 2022 में होगा। कंपनी फिटेड सीएनजी कार लेने के बहुत फायदे हैं। कंपनी द्वारा सीएनजी फिट करने से गाड़ी की वारंटी भी बनी रहती है। यदि आपने नयी (सभी नयी कारें BS6 होती हैं) कार खरीद कर आफ्टर मार्किट सीएनजी लगवा दी तो आपकी गाड़ी की वारंटी खत्म हो जाएगी और सरकार ने अभी BS6 गाड़ियों में आफ्टर मार्किट CNG लगाने की अनुमति नहीं दी है तो आपकी गाड़ी की RC में भी CNG नहीं पास हो पाएगी।
फिर इंशोरेंस में भी CNG एड नहीं होगी। नयी कार में आफ्टर मार्किट सीएनजी लगवाने के बाद एक्सीडेंट होने पर आपको इंसोरेंस से क्लेम भी नहीं मिलेगा। इसलिए नयी कार में कंपनी फिटेड सीएनजी लेना सबसे सेफ उपाय है। यदि आपकी गाड़ी पुरानी (BS4) है तो आप आफ्टर मार्किट सीएनजी लगवा सकते हैं, और BS4 कारों में RC और इंशोरेंस दोनों में सीएनजी पास हो जाती है।
फोर्ड भी एस्पायर में दोबरा CNG लाने की कोशिश में
upcoming cng cars in india
new cng cars in india
cng cars in india
upcoming cng cars in india 2022: अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड अपनी सेडान कार एस्पायर में CNG वैरिएंट लाने की प्लानिंग कर रहा है। इससे पहले भी फोर्ड ने एस्पायर CNG लॉन्च की थी, लेकिन फोर्ड की यह गाड़ी सीएनजी में ज्यादा सफल नहीं हो सकी और फोर्ड को अपनी इस एकमात्र सीएनजी कार को बंद करना पड़ा था। क्यूंकि सीएनजी में फोर्ड की इस कार की माइलेज 20 km/kg थी, जो मारुती की कारों के मुकाबले काफी कम है।
इस बार फोर्ड जो सीएनजी एस्पायर लॉन्च करने जा रहा है उसका माइलेज 25 km/kg होगा। फोर्ड ने जब एस्पायर को CNG में लांच किया था, तब फोर्ड एस्पायर सीएनजी 8,54,000 लाख रुपए की थी। अभी फोर्ड एस्पायर पेट्रोल का बेस वैरिएंट 8,17,000 लाख रुपए का है। यह वैरिएंट सीएनजी में 8,97,000 लाख रुपए का पड़ेगा।
इस हिसाब से जितनी भी अभी मार्किट में सेडान सीएनजी हैं या लॉन्च होंगी उनमे फोर्ड की सीएनजी कार सबसे महंगी होगी। इंडिया के लोग इन गाड़ियों को कितना पसंद करते हैं यह तो आने वाला टाइम ही बताएगा। लेकिन पेट्रोल के प्राइस जिस तेज़ी से बढ़ रहे हैं वह दिन दूर नहीं होगा जब लोग पेट्रोल की गाड़ियों की तुलना में सीएनजी या इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना पसंद करेंगे।
Leave a Reply