
Type 4 cng tanks: पिछले कई दिनों से एक वीडियो ने लोगों की बैचेनी को बढ़ा दिया है, इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक सीएनजी फिलिंग सेंटर पर गैस भरवाते हुए कार में धमाका होता है और कार का काफी हिस्सा डैमेज हो जाता है। यह वीडियो गुजरात की बताई जा रही है। इस वीडियो के आने के बाद लोगों में टाइप 4 को लेकर आशंका होने लगी है कि टाइप 4 सिलेंडर कितने सेफ हैं? लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपकी सारी शंकाओं को हम इस आर्टिकल के माध्यम दूर करेंगे। हमने इंडस्ट्री के कुछ एक्सपर्ट्स से बात की है. आप भी पढ़िए type 4 cng cylinder को लेकर उनकी राय।
Table of Contents
जिस कंपनी का सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है उसने बिना टेस्ट किये मार्किट में सेल किये
type 4 cng tanks
type 4 cng cylinder manufacturers
type 4 cng cylinder
आज हम आपको एक ऐसा सच बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपने अभी तक नहीं सुना होगा। दरअसल जिस कंपनी का type 4 cng cylinder फटा है उस कंपनी के बारे में जो जानकारी हमारे पास आयी है वो बहुत डराने वाली है। इस कंपनी ने बिना टेस्ट किये ही प्रॉफिट बनाने के लिए सिलेंडर मार्किट में लॉन्च कर दिए थे।
type 4 cng cylinder की इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि वे पिछले कई साल से टाइप 4 सिलेंडर में सेल कर रहे हैं और उनके सिलेंडर कमर्शियल गाड़ियों में कई सालों से चल रहे हैं लेकिन आज तक कोई कम्प्लेन नहीं आयी। हम अभी आपको इस कंपनी का नाम नहीं बताएँगे क्यूंकि उस कंपनी ने खुद ही अपने सिलेंडर वापस मंगा लिए हैं। इसलिए उन लोगों को पता ही है जिनकी गाड़ियों में इस कंपनी के टाइप 4 सिलेंडर लगे थे।
घटिया क्वालिटी का था type 4 cng tanks जो फटा है
type 4 cng tanks
type 4 cng cylinder manufacturers
type 4 cng cylinder
सीएनजी इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स का कहना है कि जो सिलेंडर फटा है वो बहुत घटिया क्वालिटी का था, उसकी टेस्टिंग भी प्रॉपर नहीं हुई थी, जिस वजह से वह सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इनका कहना है की एक कंपनी की वजह से पूरी इंडस्ट्री की दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट्स पर सवाल नहीं उठाने चाहिए। साथ में उन्होने कुछ टिप्स भी दिए हैं जो आपको एक टाइप 4 सिलेंडर खरीदते हुए ध्यान में रखने चाहिए।
कंपनी का बैकग्राउंड चेक करके ही सिलेंडर खरीदें
type 4 cng tanks
type 4 cng cylinder manufacturers
type 4 cng cylinder
सीएनजी से जुड़े एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब भी आप अपनी गाड़ी में type 4 cng cylinder लगवाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि जिस कंपनी का सिलेंडर खरीद रहे हैं। उस कंपनी का बैकग्राउंड क्या है। वह कंपनी कितने सालों से टाइप 4 सिलेंडर बना रही है। उस कंपनी के सिलेंडर क्या किसी गाडी में लगे हैं। आप उस कंपनी को गवर्नमेंट डिपार्टमेंट से जो अप्रूवल मिला है वो मांग सकते हैं।
आप इस कंपनी के type 4 cng cylinder खरीद सकते हैं
type 4 cng tanks
type 4 cng cylinder manufacturers
मार्किट में कई कंपनियां टाइप 4 CNG सिलेंडर बेच रही हैं, लेकिन इनमें से कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो विदेशों में टाइप 4 सिलेंडर बनवा रही हैं। इन कंपनियों का कहना है कि अभी इंडिया में इतनी अच्छी तकनीक नहीं है जो यहाँ टाइप 4 सिलेंडर तैयार करवा सके। इसलिए ये कंपनियां विदेशों में स्पेशल आर्डर देकर टाइप 4 सिलेंडर तैयार करवा रही हैं।
इन कंपनियों ने प्रॉपर अप्रूवल भी लिए हुए हैं। ऐसी ही एक कंपनी है जिसका नाम है indoruss. इस कंपनी के पास सभी अप्रूवल हैं इस कंपनी द्वारा पिछले कई सालों से कमर्शियल गाड़ियों में टाइप 4 सिलेंडर लगाए जा रहे हैं। इस कंपनी के ऑफिसर्स का कहना है कि उनके सिलेंडर में आज तक कोई कम्प्लेन नहीं आई। इस कंपनी द्वारा साउथ कोरिया में सिलेंडर तैयार करवाए जाते हैं। आप इस कंपनी के टाइप 4 सिलेंडर के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो आप इस नंबर 81781 06567 पर कॉल कर सकते हैं।
दिसंबर तक करना होगा type 4 cng cylinder के लिए इंतज़ार
type 4 cng tanks
type 4 cng cylinder manufacturers
यदि आप indoruss कंपनी के टाइप 4 सिलेंडर खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। कंपनी के ऑफिसर्स का कहना है कि उनके सिलेंडर दिसंबर तक इंडिया में आ जायेंगे। फिर आप उनके टाइप 4 सिलेंडर खरीद सकते हैं। टाइप 4 सिलेंडर की खरीदारी के लिए आप इस नंबर पर 81781 06567 पर बात कर सकते हैं।
टाइप 4 सिलेंडर से आपकी CNG गाड़ी का माइलेज रॉकेट की तरह बढ़ जाएगी(Read this)
Leave a Reply