Tesla Model 3 Family Car: इलेक्ट्रिक कारों के शौकीन के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हाँ, दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टेस्ला इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने जा रही हैं। टेस्ला के मालिक एलन मस्क है, जिन्हे दुनिया का सबसे जीनियस आदमी माना जाता है। टेस्ला दुनियाभर में एक साल में करीब 5 लाख इलेक्ट्रिक कार बेचता है। इंडिया में टेस्ला 7 गाड़ियों के साथ एंट्री करेगी। टेस्ला का मालिक एलन मस्क और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी दोनों ने टेस्ला के इंडिया में आने की घोषणा कर चुके हैं। टेस्ला पूरी तरह से एक फॅमिली कार है। जिसे घर का हर मेंबर(जिसके पर लाइसेंस हो) चला सकता है।
Table of Contents
tesla model 3 family car
सिर्फ एक से दो रुपए लागत आती है प्रति किलोमीटर
जब आप एक पेट्रोल या डीजल कार चलाते है तो आपको उसकी प्रति किलोमीटर की लागत 6 से 7 रुपए प्रति किलोमीटर पड़ती है। जबकि आप एक इलेक्ट्रिक कार ड्राइव करते हैं तो उसकी per kilometre लागत एक से दो रुपए ही आती है। एक और सबसे बड़ी खूबी इलेक्ट्रिक कार की यह होती है कि इलेक्ट्रिक कारों की सर्विसिंग नहीं करवानी पड़ती है। इनमें न कोई इंजन आयल न कोई दूसरे आयल डलवाने पड़ते हैं। क्यूंकि इलेक्ट्रिक कार में इंजन नहीं होता है। गाड़ी को चलाने के लिए इलेक्ट्रिक कार में एक मोटर और एक बैटरी होती है।
tesla model 3 family car
इंडिया में चार लॉन्ग रेंज और तीन स्टैण्डर्ड रेंज के साथ 7 मॉडल लांच करेगी टेस्ला
टेस्ला की योजना धमाकेदार शुरुआत करने की है। टेस्ला इंडिया में एक या दो नहीं बल्कि 7 मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है। जिसमें 4 इलेक्ट्रिक कार लॉन्ग रेंज की होंगी जबकि 3 स्टैण्डर्ड रेंज की होंगी। इंडिया में टेस्ला का मॉडल-3 का प्राइस 60 लाख रुपए होगा। जबकि मॉडल-s 1.5 करोड़ रुपए और मॉडल-x का प्राइस 2 करोड़ रुपए होगा। इंडिया में टेस्ला की निगाह प्रीमियम सेगमेंट पर है। टेस्ला की मॉडल-3 सबसे सफल गाड़ी है। इसके भी कई वैरिएंट्स आते हैं। इंडिया में टेस्ला मॉडल-3 के स्टैण्डर्ड मॉडल को लॉन्च करके अपनी शुरुआत करेगी। बाकि ज्यादा रेंज वाले इसके 2 मॉडल बाद में लॉन्च किये जाएंगे।
Tesla Model 3 Family Car
अपने आप में बहुत खास है टेस्ला का मॉडल-3
पूरी दुनिया में टेस्ला जितनी भी गाड़ियां बेचती है, उसमे सबसे ज्यादा मॉडल 3 की ही बिक्री होती है। इसकी टॉप स्पीड 260 kmph है। यह गाड़ी 96 km की रफ़्तार मात्र 3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी लम्बाई हौंडा सीवीक और एलेंट्रा जितनी है। इसका स्टैण्डर्ड मॉडल एक बार चार्ज होने पर 402 km तक चलता है। जबकि टेस्ला के फ़ास्ट चार्जर से यह मात्र 15 मिनट में चार्ज हो जाती है। जबकि सामान्य चार्जर से इस चार्ज होने में करीब 9 घंटे का समय लगता है। टेस्ला का मॉडल-3 हाई स्ट्रेंथ स्टील से तैयार हुआ है, जो एक बहुत मजबूत गाड़ी है।
Tesla Model 3 Family Car
इंडिया में टेस्ला पहले असेम्ब्ल करेगी फिर प्रोडक्शन करेगी
टेस्ला की योजना है कि पहले इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी अस्सेम्ब्ल करके बेचेगी। फिर उसकी योजना इंडिया में ही टेस्ला की गाड़ियों का प्रोडक्शन करने की है। इसके लिए टेस्ला कर्णाटक में अपना प्लांट लगा रहा है। कर्नाटक के सीएम भी इस बारे में अनाउंसमेंट कर चुके हैं। टेस्ला कर्णाटक में लगाने वाली अपनी फैक्ट्री में करीब 2.5 लाख टेस्ला का प्रोडक्शन करेगी। इस फैक्ट्री के लगने से करीब 10 हज़ार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस साल के दिसंबर तक टेस्ला इंडिया में अपनी गाड़ियों की बिक्री शुरू कर देगी। वैसे इंडियन गवर्नमेंट की योजना है कि इंडिया आने वाले 5 सालों में ऑटो मार्किट में नंबर वन बन जाये।
Tesla Model 3 Family Car
क्या पहाड़ी क्षेत्रों में भी इलेक्ट्रिक कार चला सकते हैं?
बहुत से लोगों के मन में यह विचार आ रहा है कि बिना इंजन वाली इलेक्ट्रिक कार क्या इतनी पावरफुल होती है कि उसे लेकर पहाड़ पर जाया जा सके। लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एक इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल डीजल वाली कार की तुलना में ड्राइव करने में ज्यादा बढ़िया होती है। इलेक्ट्रिक गाड़ी आराम से बड़े से बड़े और ऊँचे से ऊँचे पहाड़ पर चढ़ सकती है। इसकी राइडिंग क्वालिटी बहुत ही शानदार होती है। इलेक्ट्रिक कार बिना आवाज़ के चलती है। इसे चलाने में बहुत मजा आता है।
अगर टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो वे दुनिया में सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारे मानी जाती हैं। इसलिए आप यदि पहाड़ पर रहते हैं और यह सोच कर इलेक्ट्रिक गाड़ी नहीं खरीद रहे हैं कि पता नहीं इलेक्ट्रिक गाड़ी पहाड़ी क्षेत्रो में चल पायेगी की नहीं, तो अपनी सोच को बदलिए और आराम से की भी अच्छी सी इलेक्ट्रिक गाड़ी जो की आप बजट में हो खरीद सकते हैं।
Tesla Model 3 Family Car
अवसर के साथ साथ टेस्ला के सामने चुनौतियाँ भी हैं
इंडिया दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती ऑटो मार्किट है, हालाँकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में इंडिया की रफ़्तार थोड़ी सुस्त है, लेकिन इंडिया अब इलेक्ट्रिक कारों के मामले में भी सबसे आगे निकलना चाहती है। इसलिए टेस्ला जैसी कंपनियों को इंडिया में फैक्ट्री लगाने पर दुनिया में सबसे ज्यादा छूट देने की घोषणा पहले ही भारत सरकार कर चुकी है।
टेस्ला के लिए इंडियन कार मार्किट अवसरों से भरी पड़ी है। लेकिन टेस्ला के सामने चुनौतियां भी कम नहीं है। एक तो टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी महंगी हैं, जबकि इंडियन कस्टमर बहुत प्राइस सेंसेटिव है। दूसरा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अभी इंडिया में इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से डेवलप नहीं हुआ है। टेस्ला को इंडिया में अपना नेटवर्क मजबूत बनाने के लिए बहुत काम करना पड़ेगा। वैसे टेस्ला ने यूरोप में खुद का चार्जिंग नेटवर्क का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया हुआ है।
इंडियन गवर्नमेंट की प्लानिंग है कि 2030 तक भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाली कुल कारों में 30 परसेंट कारें इलेक्ट्रिक हों। इंडिया के शहर प्रदूषण की वजह से बदनाम है। यदि इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़कों पर दौड़ेंगी तो पोलुशन कम होगा। शहर के लोगों को साफ़ सुथरी हवा भी मिलेगी। बाकि आने वाला समय बताएगा टेस्ला इंडिया में क्या कमाल दिखाती है।
टेस्ला की बादशाहत खत्म करेगी लुसिड !
{ये भी पढ़े}
[…] […]