
Tesla flying car: वर्ल्ड में अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए मशहूर कार कंपनी टेस्ला अगले साल ऐसी कार लॉन्च करने जा रही है जिसमें अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले रॉकेट में इस्तेमाल होने वाले spaceX परफॉरमेंस पैकेज (आसान भाषा में रॉकेट वाली तकनीक) का प्रयोग किया जाएगा। इसलिए इसे टेस्ला की फ्लाइंग कार कहा जा रहा है। टेस्ला की इस कार का नाम Roadster होगा। इस गाड़ी की सबसे ख़ास बात जो इसे सबसे अलग करती है वो है इसकी स्पीड। यह electric car 0 से 100 किलोमीटर की रफ़्तार मात्र 1.9 सेकेंड में पकड़ लेती है। एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 1000 किलोमीटर की रेंज देगी। अभी तक ऐसी कोई गाड़ी नहीं बनी है जो इतनी रेंज देती हो।
टेस्ला ने Roadster को पहली बार 2008 में लॉन्च किया था फिर 2012 में इस गाड़ी का प्रोडक्शन बंद कर दी थी। 2017 में Roadster का नेक्स्ट जनरेशन लाने की घोषणा की गयी थी, लेकिन किन्ही वजहों से यह गाड़ी लेट हो गयी। अब एलन मस्क ने जल्द ही इस गाड़ी के प्रोडक्शन की बात कही है। एलन मास्क ने ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में इस गाड़ी की डिटेल शेयर की। flying roadster की टॉप स्पीड 402 kmph होगी।
Table of Contents
अमेरिका में इसका प्राइस 1.5 करोड़ रुपए होगा
tesla roadster in hindi
tesla flying car
flying roadster
टेस्ला की flying roadster कार का प्राइस कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर 2 लाख डॉलर करीब 1.5 करोड़ रुपए लिखा है। अगर यह कार इंडिया आती है तो इस पर इतनी ही इम्पोर्ट ड्यूटी लगेगी और इसका प्राइस इंडिया में लगभग 3 करोड़ रुपए होगा। इस गाड़ी में 3 इलेक्ट्रिक मोटर लगी होंगी जिन्हे 200kWh की बैटरी से पावर मिलेगी। यह फोर व्हील ड्राइव कार होगी। Roadster में 4 लोगों के बैठने की जगह होगी।
इसकी छत ग्लास (शीशे) की होगी, जिसे हटाकर गाड़ी के ट्रंक (डिक्की) में रखा जा सकता है और कनवर्टिबल गाड़ी की ड्राइव का मजा लिया जा सकता है। इस गाड़ी का टॉर्क सुनकर आपको झटका लग सकता है Roadster की तीनों मोटर करीब 10 हज़ार nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करेंगी। टेस्ला की यह कार अपनी ही दूसरी इलेक्ट्रिक व पेट्रोल डीजल की कारों से 8 गुना ज्यादा फ़ास्ट होगी।
(ये पढ़ें) इंडिया में 7 मॉडल्स के लॉन्च करेगी टेस्ला
पूरी दुनिया को है टेस्ला की roadster का इंतज़ार
tesla flying car
flying roadster
tesla roadster in hindi
पिछले लम्बे समय से इस गाड़ी का इंतज़ार पूरी दुनिया के लोग कर रहे हैं। इस गाड़ी के पिछले दिनों दिखाए गए प्रोटोटाइप को देख कर कहा जा सकता है कि इसके डिज़ाइन या इंटीरियर में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। ऐसा कहा जा रहा है रोडस्टर में SpaceX परफॉर्मेंस पैकेज ऑप्शन के तौर पर दिया जाएगा। Tesla Roadster में प्लेड पॉवरट्रेन के साथ बहुत हलकी लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। इस गाड़ी के फ्रंट में एक मोटर और पीछे की तरफ 2 मोटर लगेंगी। जिससे टेस्ला रोडस्टर बिना SpaceX पैकेज के भी 2 सेकेंड से कम समय में भी 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।
इंडिया में टेस्ला ने अपनी एंट्री कर ली है
tesla flying car
flying roadster
tesla roadster in hindi
दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली इस अमेरिकी कंपनी ने भारत में भी अपनी ऑफिशल एंट्री कर ली है। कर्णाटक के बेंगलुरु में टेस्ला ने टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से कंपनी रजिस्टर्ड करा ली है। इसका हेडक्वार्टर केलिफोर्निया, USA में हैं। पिछले कई सालों से टेस्ला के इंडिया आने की खबरे आती रही हैं, लेकिन ये खबरे हकीकत नहीं बन सकी। अब इंडिया में अपनी कंपनी रजिस्टर्ड कराने के बाद हम यह दावे से कह सकते हैं कि टेस्ला जल्द ही अपनी गाड़ियां भी इंडिया में बेचेगी। हालाँकि कुछ क्रिटिक्स का कहना है कि इंडिया के रोड अभी इस तरह के नहीं है कि इन पर टेस्ला की गाड़ियां फर्राटा भर सके।
ये है चीन में टेस्ला के सामने परेशानी
tesla flying car
flying roadster
tesla roadster in hindi
दरअसल अब tesla के पास भी इंडिया आने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है। टेस्ला अपनी गाड़ियां USA से बाहर यूरोप, चीन में बनाती है। टेस्ला चीन से अपनी अपनी गाड़ियां बनाकर पूरी दुनिया में बेचती है, लेकिन कुछ समय से चीन में टेस्ला के साथ काफी दिक्कत आ रही हैं, चीन ने अपनी सरकारी इमारतों में टेस्ला की एंट्री को बैन कर दिया है। चीनी सरकार का कहना है कि टेस्ला में लगे कैमरों से चीन के सरकरी ऑफिसों की जासूसी की जा रही है। टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने इस बात का खंडन भी किया था, लेकिन चीन की सरकार उनकी बात नहीं मानी। टेस्ला ने भी चीन में अपने एक्सपेंशन प्लान को रोक दिया है।
इंडिया में लग सकती है टेस्ला की फैक्ट्री
tesla flying car
flying roadster
tesla roadster in hindi
वही इस मोके का फ़ायदा उठाते हुए इंडियन गवर्नमेंट में टेस्ला के मालिक Elon musk को ऑफर दिया है कि आगर वे इंडिया में टेस्ला बनाने की फैक्ट्री लगाते हैं तो उन्हें इतनी छूट दी जाएगी कि वे दुनिया में सबसे सस्ती गाड़ी इंडिया में ही बना सकेंगे। यह बहुत जल्दी हो सकता है कि इंडिया में न सिर्फ टेस्ला की गाड़ी मिलेंगी बल्कि इंडिया में उनकी मैन्युफैक्चरिंग भी होगी।
Model 3 इंडिया में आ सकती है सबसे पहले
tesla flying car
flying roadster
tesla roadster in hindi
इंडिया में टेस्ला सबसे पहले model-3 electric car को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इंडिया में टेस्ला का मॉडल-3 का प्राइस 60 लाख रुपए होगा। पूरी दुनिया में टेस्ला जितनी भी गाड़ियां बेचती है, उसमे सबसे ज्यादा मॉडल 3 की ही बिक्री होती है। इसकी टॉप स्पीड 260 kmph है। यह गाड़ी 96 km की रफ़्तार मात्र 3 सेकेंड में पकड़ लेती है। इसकी लम्बाई हौंडा सीवीक और एलेंट्रा जितनी है। इसका स्टैण्डर्ड मॉडल एक बार चार्ज होने पर 402 km तक चलता है। जबकि टेस्ला के फ़ास्ट चार्जर से यह मात्र 15 मिनट में चार्ज हो जाती है। जबकि सामान्य चार्जर से इस चार्ज होने में करीब 9 घंटे का समय लगता है। टेस्ला का मॉडल-3 हाई स्ट्रेंथ स्टील से तैयार हुआ है, जो एक बहुत मजबूत गाड़ी है।
एलन मस्क के बारे में भी जान लें
tesla flying car
flying roadster
tesla roadster in hindi
SpaceX, Tesla जैसी कंपनियों के मालिक हैं एलन मस्क। पिछले दिनों एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे। अब भी उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर में से एक की होती है। उनकी कंपनी न केवल इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करती है बल्कि उनकी कंपनी दूसरी कम्पनीज की इलेक्ट्रिक कारों के लिए पार्ट्स और बैटरी भी बनाकर देती है। वे अमेरिका में सुपर फ़ास्ट अंडरग्राउंड ट्रांसपोर्ट सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे अगले साल इंडिया में 5 स्पीड वाला इंटरनेट लेकर भी आ रहे हैं। एलन का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। उनके फादर साउथ अफ्रीका और माँ कनाडा की थी। बाद में वे अमेरिका में जाकर बस गए।
Leave a Reply