
Tata tiago electric car mileage: Tata Motors देश की जानी मानी कार कंपनी है, जो इलेक्ट्रिक कारो की श्रेणी में अपना सिक्का जमाने की कोशिश कर रही है। काफी समय से लोग इसकी tiago electric car का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके पीछे का कारण पेट्रोल और डीज़ल वाली tiago काफी सफल गाड़ी है। एक अनुमान के मुताबिक टाटा इस साल के अंत तक अपनी tiago electric car लॉन्च कर देगी। इसके साथ इस कार को इस कीमत पर उतारने की कोशिश की जा रही है कि यह आम लोगों की इलेक्ट्रिक कार बन सके। tata tiago electric car mileage की बात करें तो यह एक बार चार्ज होने पर 150 किलोमीटर तक दौड़ेगी।
Table of Contents
upcoming electric cars in india”
tata tiago electric car mileage
आने वाले समय में लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारें
यह साल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों का साल रहने वाला है। इस साल लगभग हर बड़ी और छोटी कंपनी अपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में उतारने की तैयारी में हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी भी WagonR EV बाजार में उतारने जा रही है। टाटा का हम आपको बता हैं कि वो tata tiago electric car लॉन्च करेगा। अब बात कर लेते हैं महिंद्रा की।
महिंद्रा भी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी KUV100 का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हुंडई ने अभी तक अपनी एक ही इलेक्ट्रिक कार kona बाजार में उतारी हैं। उम्मीद है इस साल हुंडई कुछ और इलेक्ट्रिक गाड़ियां बाजार में उतारने की योजना बना रही है।
Upcoming electric cars in india
(ये भी पढ़े)
Tata electric car price in india
Tata tiago electric car mileage
टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमतें
जब हम इन गाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं। इस समय तक टाटा ने बस 2 ही इलेक्ट्रिक टाटा टीगोर EV और टाटा नेक्सॉन EV गाड़ियां इंडियन मार्किट में उतारी हैं। tata tigor electric 5 सीटर सिडान कार हैं। इस इलेक्ट्रिक कार का एक्स शोरूम प्राइस 9.58 – 9.90 लाख है। यह 3 वैरिएंट्स एक्सई+, एक्सएम+ और एक्सटी+ में उपलब्ध है। कंपनी तीन कलर में इस गाड़ी को कस्टमर के लिए प्रोवाइड करा रही है।
अब बात करते हैं भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में सबसे ज्यादा धूम मचा रही Tata Nexon EV की। टाटा की यह एसयूवी सेगमेंट की इलेक्ट्रिक Nexon EV करीब 14 से 16 लाख रुपए(एक्स शोरूम) में उपलब्ध है। कंपनी ने इस तीन वैरिएंट्स XM, XZ Plus और XZ Plus LUX में ग्राहकों के लिए मौजूद है। एक बार चार्ज होने पर यह कार करीब 311 किलोमीटर तक दौड़ेगी। इसमें ड्राइविंग का लुत्फ़ उठाने के लिए के लिए ड्राइव और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं।
About Tata Company
टाटा कंपनी के बारे में
Tata tiago electric car mileage
टाटा मोटर कंपनी कारों के अलावा बसों, ट्रकों, डिफेन्स व्हीकल्स भी बनाती है। जब कभी आप सेना का काफिला देखें तो इस पर गौर करें कि सेना की गाड़ियां या तो आपको टाटा या फिर अशोका लेलैंड की मिलेंगी। टाटा विश्व प्रसिद्ध गाड़ियों के ब्रांड जेगुआर और लैंड रोवर का भी मालिकाना हक रखता है। आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे
अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लैंड रोवर की गाड़ी रेंज रोवर से चलते हैं। सरकारी विभागों द्वारा जो इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस्तेमाल की जा रही हैं, उनमे tata tiago electric ही आपको ज्यादातर नज़र आएगी। टाटा ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। आज टाटा की नेक्सॉन ev इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली एलेट्रिक गर बन गयी है।
पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने टाटा की नेक्सॉन ev पर सब्सिडी बंद कर दी थी। लेकिन टाटा कंपनी ने कोर्ट से इस पर स्टे ले लिया और अभी भी दिल्ली में अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरह टाटा नेक्सॉन ev लेने पर छूट मिल रही है।
टाटा के पास दक्षिण कोरिया की कंपनी देवू की भी मलिक है वह इसे टाटा देवू के नाम से जाना जाता है। यदि आप इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने की योजना बना रहे हैं तो थोड़े दिन रुक जाईये। क्यूंकि इस साल बहुत सी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाडियों को बाजार में उतारने जा रही हैं।
Leave a Reply