Table of Contents
Delhi Govt. Delisted Tata NexonEv from its subsidy list
दिल्ली से आयी tatanexonev के लिए बुरी खबर
कंपनी के दवा झूठा निकलने पर दिल्ली सरकार ने सब्सिडी खत्म की
Tata Nexon Ev price in delhi: इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पसंद करने वालों के लिए बड़ी बुरी खबर है। दिल्ली सरकार ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार tata nexon ev को उस लिस्ट से बाहर कर दिया है। जिस लिस्ट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी दिल्ली सरकार दे रही थी। दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने पॉलिसी लेकर बनाई है। दिल्ली govt के पास tata nexon ev खरीदने वाले दो ग्राहकों ने शिकायत की थी कि कंपनी का दवा है कि टाटा नेक्सॉन ईवी 312 km की रेंज देती है। इसका मतलब यह हुआ कि टाटा की नेक्सॉन इलेक्ट्रिक को एक बार चार्ज करने पर वह 312 तक चलती है। लेकिन जब ग्राहकों ने इस गाड़ी को चलाया तो उसकी रेंज 200 km ही पायी गयी।
दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने ट्वीट करके tata nexon ev के लिए दी जा रही सब्सिडी खत्म करने की अनाउंसमेंट की।
Delhi govt has decided to suspend subsidy on a EV car model, pending final report of a Committee, due to complaints by multiple users of sub-standard range performance. We r committed to support EVs, but not at the cost of trust & confidence of citizens in claims by manufacturers pic.twitter.com/R81S3kH6vT
— Kailash Gahlot (@kgahlot) March 1, 2021
Tata nexon ev mileage
टाटा नेक्सॉन ईवी की रेंज
टाटा नेक्सॉन ईवी देश सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है। दिल्ली सरकार और टाटा कंपनी के बीच झगडे की असली वजह इनकी रेंज है। कंपनी का
कहना है कि उन्होने टाटा नेक्सॉन ईवी की 312 km रेंज का दावा Automotive Research Association of India (ARAI) से मिले सर्टिफिकेट के आधार पर किया था। ARAI एक इंडपेंडेंट बॉडी है जो गाड़ियों को कस्टमर तक पहुंचने से पहले विभिन्न कंडीशंस में टेस्ट करके उसका माईलेज (रेंज) का सर्टिफिकेट देती है।
टाटा मोटर्स कंपनी के ऑफिशल्स का यह भी कहना ही कि टाटा नेक्सॉन ईवी अकेली ऐसी पैसेंजर कार है जो FAME कठिन नॉर्म्स को पूरा करती है। केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को बढ़ावा देने लिए जो पालिसी बनाई गयी है उसे FAME के नाम से जाना जाता है।
Tata nexon ev claims by Company
टाटा नेक्सॉन ईवी को लेकर कंपनी के दावें
नेक्सॉन ईवी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स का कहना है कि इलेक्ट्रिक वहिकल्स की रेंज कई पैरामीटर्स पर तय होती है। जैसे आप AC कितना यूज़ करते हैं। आपका ड्राइविंग का स्टाइल कैसा है। क्या आप रफ़ ड्राइव करते हैं या नार्मल ड्राइविंग करते हैं। गाड़ी चलाने के 4 से 6 हफ़्तों में इसकी रेंज 10 परसेंट तक सुधार आ जाता है। जब कस्टमर इसकी टेक्नोलॉजी से फैमिलियर हो जाता है।
Tata nexon ev price in delhi
दिल्ली में टाटा नेक्सॉन इवी की कीमत
दिल्ली के लोगों को होगा 3 लाख रुपए का नुक्सान
इस फैसले से सबसे ज्यादा नुक्सान दिल्ली के लोगों का होगा
टाटा नेक्सॉन इवी के 3 मॉडल आते हैं। XM, XZ+ और XZ+ Lux . XM का प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होता है। XZ + का प्राइस 15.40 लाख रुपये है। वहीं XZ Lux ट्रिम की कीमत 16.40 लाख रुपये है। लेकिन दिल्ल सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए काफी सब्सिडी दी हुई थी।
दिल्ली सरकार ने XM और XZ+ दोनों वेरिएंट की खरीद पर 1.50 लाख रुपये की छूट दी हुई थी। इसके साथ साथ नेक्सन ईवी के XM वेरिएंट पर रोड टैक्स और पंजीकरण शुल्क छूट 1,40,500 रुपये है जबकि XZ+ ट्रिम पर यह छूट 1,49,900 रुपये है। इस तरह से इस गाड़ी पर करीब 3 लाख रुपए की छूट या सब्सिडी मिल रही थी। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इस अपनी सब्सिडी लिस्ट से बाहर निकाल दिया है। तो फिर से लोगों को नेक्सन ईवी खरीदने के लिए उतने ही पैसे देने पड़ेंगे। जितने दूसरे राज्यों के लोगों को देने पड़ रहे हैं।
Tata Nexon Ev Variants | price |
XM, | 13.99 |
Xz+ | 15.4 |
XZ+ LUX | 16.4 |
दिल्ली के लोग शायद अब tatanexonev कम खरीदें
दिल्ली सरकार के tatanexonev कार पर सब्सिडी खत्म करने की घोषणा के बाद से इस कार की सेल को झटका लग सकता है। अब यह दिल्ली में भी अन्य राज्यों की तरह बराबर रेट पर मिलेगी। जबकि यह गाड़ी जब दिल्ली सरकार की सब्सिडी लिस्ट में थी तो इस पर करीब 3 लाख रुपए की छूट मिल रही थी। चूँकि दिल्ली देश की राजधानी हैं और यहाँ प्रदूषण भी अन्य बड़े शहरों की तुलना में बहुत अधिक है। यहाँ के लोगों में इलेक्ट्रिक कारों के प्रति जागरूकता बढ़ रही थी।
लेकिन दिल्ली सरकार और टाटा मोटर्स के बीच हुए उस विवाद से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की योजना को काफी बड़ा झटका लग सकता है। tata nexon ev देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी वजह इसकी रेंज और इसका प्राइस है। इस प्राइस रेंज में इतनी वैल्यू वाली कार नहीं मिल रही है।
[…] 4. tata electric car : टाटा इलेक्ट्रिक कार, नेक्सॉन ईवी […]