suzuki jimny 5 door : मारुती की एक ऐसी कार जिसके बारे में सालों से रयूमर्स चले आ रहे हैं। लेकिन अब ये कन्फर्म हो गया है 2022 में मारुती suzuki jimny suv 4×4 लॉन्च करने जा रही है। लेकिन मारुती की ये जिम्नी 3 की जगह 5 डोर होगी। मारुती इंटरनेशनल मार्किट में 3 डोर वाली जिम्नी बेचती है। लेकिन इंडिया में लोग 3 डोर वाली गाड़ी बहुत ज्यादा पसंद नहीं करते हैं, इसलिए इंडिया में मारुती जिम्नी को 5 डोर के साथ लॉन्च करेगी। मारुती अभी जो जिम्नी दूसरी कन्ट्रीज में बेच रही है, इंडिया में लॉन्च होने वाली 5 डोर जिम्नी 2 डोर वाली जिम्नी से साइज में बड़ी होगी, उसका इंजन भी अलग होगा। इसका व्हील बेस भी बढ़ाया जाएगा।
मारुती ने 2020 ऑटो एक्सपो में कस्टमर्स का रिस्पांस देखने के लिए मारुती जिम्नी को शोकेस किया था, लेकिन लॉन्च नहीं किया था। मारुती ने ऑटो एक्सपो में 3 डोर वाली जिम्नी को ही शोकेस किया था। आइये इस गाड़ी के के बारे में सब जानते हैं कि ये गाड़ी इंडिया में कब आ रही है, इसका मुकाबला किस गाड़ी के साथ होगा। मारुती की इस गाड़ी jeep jimny 4×4 का प्राइस कितना होगा।
Table of Contents
जिम्नी की दूसरी जनरेशन इंडिया में पहले भी आ चुकी है
suzuki jimny 5 door
suzuki jimny suv 4×4
jeep jimny 4×4
सुजुकी 1970 के दशक से जिम्नी को अलग अलग नामों से बेच रही हैं। इसकी सेकेंड जनरेशन को जिप्सी के नाम से इंडिया में 1985 में लॉन्च किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद 2018 में कंपनी ने जीप्सी को डिस्कन्टिन्यू (बंद) कर दिया था। मारुती की यह SUV जिप्सी इंडिया में कई स्टेट्स में पुलिस भी यूज़ करती है। इतना ही नहीं इंडियन आर्मी भी जिप्सी का यूज़ करती है।
2018 में जीप्सी का प्रोडक्शन बंद होने के बाद इंडियन आर्मी ने इसकी 3 हज़ार यूनिट्स की डिमांड की थी, जिसे पूरा करने के लिए कंपनी ने स्पेशल आर्डर पर इंडियन आर्मी के लिए 3,051 यूनिट्स तैयार करके दी थी। मारुती सुजुकी ने इंडियन मार्किट में इसका कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं दिया था। तब से कयास लगाए जा रहे थे कि मारुती जल्दी ही जिम्नी लॉन्च करेगी। मारुती अब 2022 में इंडिया में जिम्नी की चौथी जनरेशन को लॉन्च करेगी।
इंडिया में बनाकर विदेशों में एक्सपोर्ट हो रही है जिम्नी
suzuki jimny 5 door
jeep jimny 4×4
suzuki jimny suv 4×4
जैसा आपको पता ही है सुजुकी जापानी कार कंपनी है। सुजुकी जापान में स्थित अपने प्लांट्स में जिम्नी का प्रोडक्शन करके इस यूरोप, अमेरिका में बेच रही थी। लेकिन यूरोप में एम्मिशन और सेफ्टी नॉर्म्स चेंज होने पर यह गाड़ी वहां मार्किट से बाहर हो गयी और सुजुकी को इसका प्रोडक्शन 2020 में इंडिया में शिफ्ट करना पड़ा। इंडिया में यह गाड़ी गुजरात के प्लांट में तैयार करके आज भी विदेशो में बेची जा रही है, लेकिन मारुती सुजुकी विदेशो में इसका 3 डोर वर्जन ही बेचती है।
यूरोप में जिम्नी का मार्किट खत्म होने के बाद मारुती सुजुकी ने इसके लिए नयी मार्किट की तलाश शुरू की और इसे 2020 में इंडिया में ऑटो एक्सपो में शो केस किया। जिसका रिस्पांस कंपनी को बहुत अच्छा लगा। इसके बाद मारुती ने इसे इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी, लेकिन 2020 और 2021 में कोरोना महामारी की वजह से इसका लॉन्च डिले हो गया। इसलिए अब कंपनी इस गाड़ी को 2022 के मध्य में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Mahindra scorpio new generation : आ रही है नई जनरेशन महिंद्रा स्कॉर्पियों
लैडर फ्रेम चेसिस पर आएगी जिम्नी
suzuki jimny suv 4×4
jeep jimny 4×4
मारुती सुजुकी इंडिया में लॉन्च होने वाली suzuki jimny 5 door को लैडर फ्रेम चेसिस पर बनाएगी। यह एक ऑफ रोडर गाड़ी होगी। ये लैडर फ्रेम चेसिस क्या होती है, अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो हम बता देते हैं। लैडर फ्रेम चेसिस का डिज़ाइन सीढ़ी की तरह होता है। गाड़ी के निचले हिस्से में 2 बड़े बड़े बीम होते हैं, इन बीम को सपोर्ट करने के लिए इनके साथ 2 छोटे छोटे बीम भी लगाए जाते हैं।
लैडर फ्रेम चेसिस में कार का निचला हिस्सा अलग बनाया जाता है और ऊपर का हिस्सा अलग तैयार किया जाता है, फिर इन दोनों को आपस में जोड़ दिया जाता है। लैडर फ्रेम चेसिस पर ऑफ रोडिंग वाली गाड़ियां बनाई जाती है, ये गाड़ी काफी मजबूत होती हैं। SUVs,ट्रक, बस आदि को बनाने में लैडर चैसिस का इस्तेमाल ही किया जाता है।
फीचर से लैस होगी jeep jimny 4×4
suzuki jimny 5 door
suzuki jimny suv 4×4
suzuki jimny 5 door interior
मारुती सुजुकी जिम्नी में टच एंड्रॉइड ऑटो एप्पल कार प्ले सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन जैसे फीचर होंगे। इसकी सीट्स नॉर्मल होंगी। इसमें हैंड ब्रेक मैन्युअल/फिजिकल होगा। जिम्नी में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक नहीं दिया जाएगा। मारुती ऑटोमैटिक और मैन्युअल दोनों ऑप्शन देगी। हालाँकि वर्ल्डवाइड जो ज़िम्नी बेची जा रही है उसमें भी मैन्युअल और ऑटोमैटिक का ऑप्शन है, लेकिन टोटल सेल का 10 परसेंट ही आटोमेटिक जिम्नी की बिक्री होती है। suzuki jimny suv 4×4 होगी।
ऐसा भी कहा जा रहा है की मारुती सुजुकी की जो सॉफ्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी है उसका इसमें यूज़ किया जाएगा। मारुती इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखेगी। जिसमें ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स होंगे। हिल होल्ड कण्ट्रोल भी सौंपने इसमें ऑफर करेगी। इसमें और महिंद्रा थार में काफी समानताएं देखने को मिल सकती हैं। इसके थार की तरह राउंड शेप हेडलैम्प्स, राउंड शेप DRLs, राउंड शेप फोग लैंप और इंडीकेटर्स होंगे।
इसमें एलाय व्हील दिए जाएंगे। कंपनी इसमें 200 mm ग्राउंड क्लीयरेंस देने जा रहा रही है। जिम्नी का इंटरनेशनल मार्किट में जो वर्जन बिकता है कंपनी उसका 19 kmpl का दावा करती है। वहां के कस्टमर्स का कहना है कि ये 17 का माइलेज दे देती है। इंडिया में भी जिम्नी 17 का माइलेज देगी तो वो काफी होगा।
जिम्नी की लुक में नहीं होगा ज्यादा बदलाव
suzuki jimny 5 door
suzuki jimny suv 4×4
jeep jimny 4×4
इंटरनेशनल मार्किट में बिकने वाली जिम्नी की तुलना में इंडिया में लॉन्च होने वाली जिम्नी 5 डोर के साथ आएगी। इसका व्हील बेस, साइज भी बढ़ेगा और इंजन में भी बदलाव होगा। क्यूंकि अभी जो जिम्नी में इंजन लगाया गया है वो इंडिया में बिक रही ब्रेज़्ज़ा वाला वाला 1.5 लीटर वाला इंजन है। इसलिए इंडिया में आने वाली जिम्नी के इंजन में भी बदलाव होगा। कंपनी शायद इसमें 1.4 टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन लेकर आये। लेकिन इसके लुक में कोई चेंज नहीं किया जायेगा। क्यूंकि वही इसकी USP है। इसकी लुक बहुत शार्प, रेट्रो और ब्यूटीफुल है।
SUVs की बढ़ती डिमांड को देखते हुए मारुती जिम्नी को लॉन्च करने के लिए हुए है मजबूर
suzuki jimny 5 door
suzuki jimny suv 4×4
jeep jimny 4×4
इंडिया में SUVs की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, लोग SUVs काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन मारुती के पास इंडियन मार्किट में कॉम्पैक्ट SUV ब्रेज़ा को छोड़ दें तो उनके पास और कोई SUV नहीं थी, इसलिए मारुती को जिम्नी SUV लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। जिम्नी सिर्फ हमे पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगी। यह डीज़ल इंजन में नहीं आएगी।
jeep jimny 4×4 कम प्राइस पर मिलेगी
suzuki jimny 5 door
suzuki jimny suv 4×4
मारुती की जिम्नी के साथ इंडियन कार कस्टमर के पास कम बजट में 4×4 गाड़ी खरीदने का अच्छा ऑप्शन मिल जाएगा। कंपनी 9 से 14 लाख रुपए के बीच इसका प्राइस रखेगी। इसका असली कम्पटीशन महिंद्रा की थार के साथ होगा।दोनों ही ऑफ रोडर हैं। महिंद्रा भी 12 से 16 लाख रुपए के बीच आ जाती है। महिंद्रा थार डीजल के साथ साथ पेट्रोल वर्जन में भी आती है। महिंद्रा की थार अभी 3 डोर के साथ आती है, लेकिन महिंद्रा को पता है कि 3 डोर गाड़ी की मार्किट लिमिटेड है, इसलिए महिंद्रा ने 5 डोर वाली थार पर काम शुरू कर दिया है। पूरी उम्मीद है कि जिम्नी के लॉन्च होने से पहले महिंद्रा अपनी 5 डोर थार लॉन्च कर देगा।
मारुती का वाइड नेटवर्क और इसकी गाड़ियों का प्राइस और माइलेज ऐसे फैक्टर है जो जिम्नी के साथ कम्पटीशन वाली गाड़ियों पर भारी पड़ेंगे। मारुती की इस जिम्नी SUV का बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है, 2022 में यह इंतज़ार खत्म होगा। इसके साथ साथ जैसे जैसे हमें जिम्नी के बारे में और अपडेट मिलेंगे। हम आपके साथ शेयर करते रहेंगे।
Leave a Reply