
spacious family vehicles : आज हम आपको उन कारों के बारे में बताएँगे, जो कि फैमिली कार हैं। जब आप खरीदते हैं तो आपके माइंड में यह जरूर होता है कि आप ऐसी कार लें, जिसमें आपके फैमिली मेंबर्स आसानी से बैठ सकें। यदि आपकी फैमिली में कोई सीनियर सिटीजन हैं तो आपको ये भी देखना पड़ेगा की आप जो गाड़ी खरीद रहे हैं क्या वे उसमे आसानी से बैठ सकते हैं और बिना किसी परेशानी के उतर सकते है। गाड़ी का सस्पेंशन कैसा है।
गाड़ी में पीछे बैठने वाले फैमिली मेंबर्स को लैग रूम ठीक मिल रहा है या नहीं। जब आप फैमिली के लिए गाड़ी लेते हैं तो लम्बे समय के लिए लेते हैं। यहाँ हम फैमिली के लिए शुरुआती एंट्री लेवल की गाड़ी से लेकर SUVs के बारे में बात करेंगे। ताकि आप अपनी फैमिली के लिए स्पेसियस फैमिली कार खरीद सकें।
Table of Contents
एंट्री लेवल पर स्पेसियस फैमिली कार
spacious family vehicles
Entry Level Car family car
यदि आपका बजट कम है और आप खुद के लिए और फैमिली के लिए गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आप हैचबैक सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों में से स्पेसियस गाड़ी देख सकते है। इस सेगमेंट की स्पेसियस गाड़ियों में से एक मारुती एस-प्रेस्सो (Maruti S-Presso) है। इसका प्राइस 3.70 लाख से शुरू होकर 5.18 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक है। इस गाड़ी में काफी लैग रूम हैं। मारुती एस-प्रेस्सो में ड्राइवर सीट और पीछे वाली सीट पर आराम से 6-6 फ़ीट का आदमी आराम से बैठ सकता है। माइलेज की बात करें तो मारुती एस-प्रेस्सो पेट्रोल में 21kmpl और सीएनजी में 31.2 (एककिलोग्राम सीएनजी) का माइलेज देती है। यह हैचबैक 4 सीटर है।
मारुती वैगन आर (Maruti Wagon R)
best spacious family car
मारुती की Wagon R कार एक फैमिली कार के रूप में जानी जाती है। इस कार के दरवाज़े काफी वाइड ओपन होते हैं। इसमें आप आराम से बैठ सकते हैं और आपको उतरने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इसकी राइड (बैठकर सफर करना) बहुत आरामदायक है। हालाँकि इस गाड़ी का डिज़ाइन कुछ इस तरह का है कि इसमें बॉडी रोल आप महसूस करेंगे।
लेकिन इसको आराम से चलाएंगे तो इसमें कोई परेशानी है होगी। इस गई में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए पर्याप्त लैग स्पेस है। इसमें 3 लोग आराम से बैठ सकते हैं। अगर इसके बूट स्पेस (डिक्की) की बात करें तो इस सेगमेंट में इस गाड़ी में सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली गाड़ियों में से एक है। इसका बूट स्पेस 341 लीटर का है।
इसका प्राइस 4.65 हज़ार से शुरू होकर 6.18 लाख रुपए के बीच है। यह गाड़ी पेट्रोल के साथ साथ सीएनजी में भी उपलब्ध है। इसका पेट्रोल इंजन 998 सीसी और सीएनजी इंजन 998 सीसी का ही है। पेट्रोल में वैगन आर 20.52 kmpl का माइलेज देती है, जबकि इसका सीएनजी वर्जन 32. 52 km/kg का माइलेज देता है।
टाटा एलट्रोज़ (Tata Altroz)
best spacious family car
टाटा की एलट्रोज़ भी फैमिली कार के रूप में एक बढ़िया ऑप्शन है। इस गाड़ी में काफी अच्छा लैग रूम हैं। इस गाड़ी में पीछे बैठने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होती है। इसके प्राइस की बात करें तो इसका शुरुआती मॉडल 5.69 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 9.45 लाख रुपए तक है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आती है। इस गाड़ी की खासियत यह है कि इसके दरवाज़े बहुत चौड़े होकर खुलते हैं। जिससे इस गाड़ी में बैठना बहुत आसान हैं।
अगर आप फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो सामान रखने के लिए इसमें काफी बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इस गाड़ी का बूट स्पेस 345 लीटर का है। सबसे बड़ी बात जब आप फैमिली के लिए कार देखते हैं तो आप इस बात का ध्यान रखते हैं कि कार सेफ हो। टाटा एलट्रोज़ इस सेफ्टी के मामले भी भी बेहतरीन हैं। इस गाड़ी को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
हुंडई आई-20 (Hyundai i20)
most spacious family vehicles
best spacious family car
ह्युंडई की प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 इस सेगमेंट की सबसे स्पेसियस गाड़ी है। इस गाड़ी में बढ़िया लैग रूम दिया हुआ है। इस गाड़ी में पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए रियर AC वेंट्स दिए गए हैं। इसकी राइड क्वालिटी भी काफी अच्छी है। इसका सस्पेंशन स्टिफ नहीं है, जिस वजह से आपको उबड़ खाबड़ रोड पर बम्प(झटके) महसूस नहीं होंगे।
इसका बूट स्पेस 311 लीटर का है। यह गाड़ी 6.79 (एक्स शोरूम) लाख रुपए से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 11.32 लाख रुपए (एक्स शोरूम) का है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन में आती है। इसका पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और डीजल इंजन 1493 सीसी का है। आई-20 का माइलेज पेट्रोल इंजन के साथ 19.65 और डीजल इंजन में 25 kmpl है। यह हैचबैक 5 सीटर है।
हौंडा सिटी (Honda City)
what is a good spacious family car
spacious family vehicles
सेडान सेगमेंट में इस कार का कोई मुकाबला नहीं है। हौंडा सिटी इंडिया में 1998 लॉन्च हुई थी, तब से लेकर अब तक यह सेडान गाड़ी लोगों की पसंद बनी हुई है। इस गाड़ी में आपने एक बार सफर कर लिया तो आपको फिर दूसरी गाड़ी इतनी अच्छी नहीं लगेंगी। इसमें पीछे बैठने वाले पैसेंजर को भर भर कर स्पेस मिलता है। इस गाड़ी में पिछली सीट पर 3 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें लैग रूम भी काफी दिया गया है। हौंडा सिटी में बैठने और उतरने में कोई परेशानी नहीं होती है।
यदि आपके घर में कोई सीनियर सिटीजन है तो उसके लिए भी यह गाड़ी काफी मुफीद साबित होगी। इस गाड़ी का बूट स्पेस 506 लीटर का है। हौंडा सिटी का प्राइस 10.99 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 14.94 लाख रुपए तक है। इसमें आपको डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन के ऑप्शन मिल जायेंगे। यह गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में मिल जाएगी। इसका माइलेज 17.8 पेट्रोल में और 24.1 डीजल में हैं।
मारुती सियाज़ (Maruti Ciaz)
spacious family vehicles
मारुती की सेडान सेगमेंट में सियाज़ गाड़ी भी आपकी फैमिली कार बन सकती है। इस गाड़ी में भी काफी लैग रूम है। और इसका सस्पेंशन बहुत सॉफ्ट है। इस गाड़ी में बैठकर आपको टूटी हुई सड़कों पर ज्यादा झटके नहीं लगेंगे। सियाज़ में पीछे वाली सीट पर 3 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसका प्राइस 8.42 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होकर टॉप मॉडल का प्राइस 11.33 लाख रुपए है। यह गाडी पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस गाड़ी को आप मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन में ले सकते हैं। इसका माइलेज 20 kmpl है मारुती सियाज़ का बूट स्पेस 510 लीटर का है।
हौंडा अमेज़ (Honda Amaze)
spacious family vehicles
सेडान सेगमेंट में हौंडा की अमेज़ भी आपकी फैमिली कार बन सकती है। यह एक फैमिली कार के सारे फीचर पूरा करती है। इस गाड़ी की राइड क्वालिटी काफी अच्छी है। इस गाड़ी में पीछे बैठने वालों के लिए काफी स्पेस है। पिछली सीट पर 3 लोग इस गाड़ी में आराम से बैठ सकते हैं। इस गाड़ी के बेस मॉडल का प्राइस 6.22 लाख (एक्स शोरूम) है और टॉप मॉडल 9.99 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है।
यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों ऑप्शन में आती है। आप सिटी में रहते हैं तो आपके लिए इसका ऑटोमैटिक वर्जन ठीक रहेगा और इसका मैन्युअल वर्जन भी आता है। सामान रखने के लिए इसका बूट स्पेस 420 लीटर का है। इसका पेट्रोल इंजन के साथ 18.3 का माइलेज है और डीजल में 24.7 kmpl है।
Best Small SUV Vehicles : इंडिया की बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवीेज़
(ये पढ़ें)
Leave a Reply