
Skoda kushaq most detailed review in hindi: चेक ऑटो कंपनी स्कोडा ने अपनी SUV kushaq का आज भारत में ग्लोबल लॉन्च किया। इस गाड़ी का कम्पटीशन हुंडई के क्रेटा, किआ सेल्टोस से होने वाला है। अपनी स्टाइलिश और मजबूत कारों के लिए पहचाने जाने वाली स्कोडा ने अभी इस suv kushaq के प्राइस डिस्क्लोज़ नहीं किये हैं। लेकिन फिर भी हम इस गाड़ी का काफी डिटेल में रिव्यु करेंगे। चलिए शुरू करते हैं इस गाड़ी का रिव्यु। जैसे जैसे नयी नयी गाड़ियां लॉन्च होंगी हम आपको उनके बारे में बताते रहेंगे।
Table of Contents
Skoda kushaq most detailed review in hindi
कुशाक का रिव्यु हिंदी में
इस गाड़ी का फ्रंट ग्रिल बाकि स्कोडा की गाड़ियों जैसा है। गाड़ी के बोनेट पर स्कोडा की गाड़ियों जैसी नोज़ बानी हुई है। हेड लैम्प्स की बात करे तो काफी शानदार हैं, जो कि LED हैं। हेड लैम्प्स के नीचे फोग लैम्प्स दिए गए हैं, लेकिन उसके नीचे डिज़ाइन हैं, वहां कुछ नहीं दिया गया है।
अगर इस गाड़ी की लम्बाई की बात करे तो इसी लम्बाई क्रेटा से कम है। स्कोडा ने इसकी लम्बाई 4200 mm रखी है। जबकि creta की लम्बाई 4300 mm है। इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करे तो यह 188 mm है। इस गाड़ी में 17 इंच के गुड ईयर के टायर दिए गए हैं। रूफ रेल दिए गए हैं। स्कोडा ने इसकी सन रूफ (sunroof) देने में काफी कंजूसी दिखाई है। इसकी सनरूफ पेरनोमिक नहीं है।
गाड़ी के बैक साइड की बात करें तो इसके पीछे कंपनी का नाम काफी बड़े बड़े वर्ड्स में लिखा है। साइड में गाड़ी का kushaq का बैज भी दिया गया है। गाड़ी के बैक साइड में क्रोम एलिमेंट दिया गया है। अगर इस गाड़ी के टेल लैंप की बात करें तो ये देखने में कुछ कुछ वॉल्वो की गाड़ियों जैसी दिखती हैं। गाड़ी के ऊपर एक एंटीना दिया गया है।
Skoda kushaq most detailed review
कुशाक का रिव्यु हिंदी में
इस गाड़ी के बूट(डिग्गी) की बात करें तो यह 385 लीटर का है। सीट फोल्ड करके यह 640 लीटर का हो जाता है, जिससे आप आराम से काफी बड़े बड़े सूटकेस और ज्यादा सामान रख पाएंगे। स्कोडा को पता है इंडियन जब कहीं भी चलते है तो खूब सारा सामान लेकर चलते हैं, कई बार तो गाड़ी में बैठने की जगह भी नहीं रहती है, इतना सामन भर दिया गया है गाड़ी में।
अब इस गाड़ी के इंजन की बात करते हैं
Skoda kushaq most detailed review in hindi
कंपनी ने स्कोडा कुशाक के 2 इंजन ऑप्शन दिए हैं। दोनों ही इंजन पेट्रोल में हैं। यह गाड़ी डीजल में नहीं उतारी गयी है। इसका एक इंजन 1 लीटर टर्बो, 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। जबकि दूसरा इंजन 1.5 लीटर का है, जो 7 स्पीड dsg गियर के साथ आता है।
स्कोडा कुशॉक की बैक सीट के बारे में जानते हैं
Skoda kushaq most detailed review in hindi
इस गाड़ी की पिछली सीट की बात करें तो इसकी सीट काफी कम्फर्टेबल हैं। बैठने पर नी रूम(घुटने ड्राइवर सीट से टच नहीं होते हैं) और हेड रूम(पैसेंजर का सिर गाड़ी की छत से नहीं टकराता है) के लिए काफी स्पेस है। पिछली सीट पर अगर कोई बैठ कर पढ़ना या कुछ और काम करना चाहता है तो रीडिंग लाइट भी दी गयी हैं। साथ ही पीछे बैठने वाले लोगों को 3 हेड रेस्ट दिए गए हैं।
पिछली सीट 60-40 फोल्ड हो जाती हैं। पीछे बैठने वाले लोगों के लिए रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं। साथ ही फ़ोन चार्ज करने के लिए पॉइंट भी दिया गया है। अभी तक स्कोडा का गाड़ियों का डिज़ाइन कुछ इस तरह होता था कि पिछली सीट पर 2 लोग ही बैठ पाते थे। लेकिन इस बार स्कोडा ने इसमें काफी सुधार किया है और इसका फ्लोर फ्लैट रखा है जिससे तीसरा आदमी पीछे आराम से बैठ सकता है।
अब स्कोडा कुशाक के डेशबोर्ड और इंटीरियर के बारे में जानते हैं:-
Skoda kushaq most detailed review in hindi
इस गाड़ी में जैसे ही आप बैठेंगे तो आपको इसका टच और फील अच्छा लगेगा। इसके साथ आपको इसमें बैठने पर लगेगा कि आप किसी प्रीमियम गाड़ी में बैठे हैं। इसमें एक बड़ा सा टच स्क्रीन दिया है। यह कार कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लेस है, जिसमे स्कोडा का एप है। गाड़ी स्टेरिंग की बात करे तो यह एडजस्टेबल है।
गाड़ी में रियर कैमरा, क्लाइमेट कण्ट्रोल, कूल ग्लोव बॉक्स दिया गया है, जो काफी स्पेसियस है। ड्राइवर सीट की बात करे तो ये मैन्युअल एडजस्टेबल है। स्कोडा ने यहाँ भी थोड़ी कंजूसी दिखाई है। वह गाड़ी की ड्राइवर सीट को इलेक्ट्रिक अडजस्टेबल दे सकती थी। वैसे सीटस बैठने में काफी कम्फर्टेबल है। स्कोडा ने अपनी इस suv में Auto Dimming IRVM दिया है।
यदि आप सेफ गाड़ी चाहते हैं तो ये गाड़ी आपके लिए हैं:-
Skoda kushaq most detailed review in hindi
अगर सेफ्टी की बात करें तो यह गाड़ी सेफ हैं। हालाँकि जब इसकी ग्लोबल स्टैण्डर्ड की सेफ्टी रेटिंग आएगी, तब हम इसके बारे ज्यादा कुछ कह पाएंगे। इस गाड़ी में 6 एयर बैग दिए गए हैं। क्रूज़ कण्ट्रोल, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, एबीएस, ईबीएस जैसे फीचर्स भी इस गाड़ी में दिए गए हैं।
स्कोडा कुशाक 5 कलर में उपलब्ध होगी
Skoda kushaq most detailed review in hindi
स्कोडा ने इस गाड़ी को 5 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह गाड़ी वाइट,सिल्वर, ऑरेंज, ग्रे और रेड कलर में मिलेगी। अगर स्कोडा ने इसका प्राइस 10 लाख से कम रखा तो इसकी टक्कर सॉनेट, नेक्सॉन जैसी गाड़ियों से होगी। जिस तरह से स्कोडा ने इसे डिज़ाइन किया है।
हम कह सकते हैं ये गाड़ी दूसरी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने वाली है। तो यह था आपके लिए Skoda kushaq most detailed review in hindi में। जैसे ही इसका प्राइस डिस्क्लोज़ होगा, हम आपको इसकी जानकारी देंगे।
Leave a Reply