Pre owned premium cars: कोरोना महामारी ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर बहुत नेगेटिव इम्पैक्ट डाला है। कुछ सेक्टर जैसे ट्रेवल एंड टूरिज्म, मैन्युफैक्चरिंग, होटल इंडस्ट्री तो बिलकुल तबाह होने के कगार पर है। कार खरीदने वालीं को संख्या भी 40 परसेंट तक गिर गयी है। जिस तरह का माहौल है उसमें लोगों ने अपनी कार खरीदने की प्लानिंग को आगे बढ़ा दिया है। लेकिन कार मार्किट में एक ऐसा सेगमेंट हैं जिस पर बहुत ज्यादा इम्पैक्ट नहीं पड़ा है, वो है प्री ओन्ड (पुरानी) लक्ज़री कार मार्किट। इस मार्किट को टियर-2 और टियर-3 सिटीज से कस्टमर मिल रहे है। नए कस्टमर में महिलाएं भी शामिल हैं।
इन छोटे शहरों में लोग नई लक्ज़री कारों की जगह pre owned premium cars खरीद रहे हैं। इंडिया में लक्ज़री कार की डिमांड ज्यादातर इलीट क्लास द्वारा ही होती हैं, जिनके पास बहुत सारा पैसा है और वे नई नई गाड़ियों पर पैसा खर्च करना पसंद करते हैं। लेकिन अब बहुत से लोग नार्मल नई गाड़ी के बजट में सेकेंड हैंड लक्ज़री गाड़ी लेकर अपने लक्ज़री गाड़ी खरदीने के सपने को पूरा कर रहे हैं।
Table of Contents
कोरोना ने बढ़ाई pre owned premium cars की डिमांड
best pre owned luxury suv
luxury pre owned motor cars
indian luxury car market
कोरोना महामारी ने लोगों की खर्च करने की पावर को बहुत कम कर दिया, जिस वजह से भी लोगों ने नई कारों की जगह पुरानी कारों को तरफ देखना शुरू कर दिया। लोगों को नई गाड़ी के बजट में प्री ओन्ड लक्ज़री कार मिल रही हैं। इसके अलावा ऑटो एक्सपर्ट का कहना है कि भारत सरकार ने एनवायरनमेंट में पॉलुशन के लेवल को कम करने के लिए BS-4 नॉर्म्स से सीधे BS-6 नॉर्म्स लागू कर दिए, जिससे कार कंपनियों को अपनी टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने पर काफी पैसा खर्च करना पड़ा और नई गाड़ियों के प्राइस भी बढ़ गए। जिस वजह से काफी लोगों ने जो कार खरीदना चाहते थे, उन्होंने पुरानी गाड़ियों को तरफ रुख करना शरू कर दिया।
जिससे पुरानी कार मार्किट में ग्राहकों की संख्या बढ़ गई। बदलते हुए ट्रेंड, कंजूमर फ्रैंडली सरकारी पॉलिसी, टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट की वजह से लोगों pre owned premium cars की चाहत काफी बढ़ गयी है, जिसका नतीजा है कि प्री ओन्ड लक्ज़री कार मार्किट 30 % की रफ़्तार से बढ़ रही है।
यदि आप प्री ओन्ड सेकेंड हैंड कार ख़रीदीने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें- Best tips for buying a used car
इन लक्ज़री ब्रैंड की कारों की है ज्यादा डिमांड
best pre owned luxury suv
pre owned premium cars
luxury pre owned motor cars
indian luxury car market
प्री ओन्ड लक्ज़री कार बेचने वाले सेलर्स का कहना है की मर्सिडीज, बीएमडब्लू, ऑडी की कारों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। लोग मर्सिडीज की सी क्लास, ई क्लास, एस क्लास, ऑडी A3,A6, Q3, Q4, Q 7, बीएमडब्लू 3 सीरीज, 5 सीरीज, 7 सीरीज जैसी गाड़ियों की डिमांड काफी है। एस्टन मार्टिन, लेम्बोर्गिनी, रोल्स रॉयस जैसी सुपर लक्ज़री प्री ओन्ड कारों की डिमांड भी आती रहती है। एक रिपोर्ट के अनुसार इंडिया का पुरानी कार का मार्केट करीब 30 बिलियन डॉलर का है।
अब लक्ज़री कार खरीदना है आसान
best pre owned luxury suv
pre owned premium cars
luxury pre owned motor cars
indian luxury car market
इंडिया में प्री ओन्ड कार खरीदने के बहुत सारे ऑनलाइन पोर्टल है, जिनकी इंटरनेट पर काफी अच्छी प्रेजेंस हैं, सोशल मीडिया पर भी ये काफी एक्टिव हैं। जब लोग मर्सिडीज, बीएमडब्लू, ऑडी की प्री ओन्ड कारों को इतने सस्ते रेट पर मिलते हुए देखते हैं तो बहुत से लोग इस तरह की लक्ज़री कारें खरीद लेते हैं। इन लक्ज़री कारों का प्राइस थोड़ी पुरानी होने पर बहुत ज्यादा घट जाता है। इनका डेप्रिसिएशन बहुत ज्यादा होता है।
लक्ज़री कार कंपनियां भी नए नए कस्टमर बनाने के लिए अपनी कारों के मॉडल्स के नए नए अपग्रेड वर्जन लाते रहते हैं। एलीट क्लास अपनी लक्ज़री कारों को बेच कर नयी नयी गाड़ियां खरीदते रहते हैं और सेकेंड हैंड लक्ज़री कारों के खरीदारों के लिए बराबर इन लक्ज़री कारों की सप्लाई बनी रहती है। छोटे शहरों में प्री ओन्ड लक्ज़री कारों के ग्राहक अधिक होते हैं।
ऑनलाइन प्री ओन्ड कार बेचने वाली कंपनी OLX का कहना है कि उनकी वेबसाइट पर हर महीने हज़ारों लक्ज़री पुरानी कारें लिस्टेड होती हैं जिनका प्राइस 15 लाख से ऊपर है। टियर-2 टियर-3 सिटीज में भी एक इलीट क्लास उभर रहा है जिसके पास काफी डिस्पोजेबल इनकम है, ये क्लास इन प्री ओन्ड लक्ज़री कारों के सबसे बड़े क्लाइंट्स हैं। आपको अम्बाला, लुधियाना,पटिआला, करनाल, हिसार, मेरठ, देहरादून, चंडीगढ़ जैसे शहरों में प्री ओन्ड लक्ज़री कारें काफी देखने मो मिल जाएंगी।
अब प्री ओन्ड SUVs की डिमांड होने लगी है
best pre owned luxury suv
pre owned premium cars
luxury pre owned motor cars
indian luxury car market
कुछ साल पहले तक प्री ओन्ड लक्ज़री सेडान की सबसे ज्यादा डिमांड होती थी, लेकिन अब इसकी जगह SUVs ले रही है, अब लोग प्री ओन्ड लक्ज़री कारों में SUVs लेना पसंद करने लगे हैं, लेकिन अभी भी सेडान का शेयर ही ज्यादा है। प्री ओन्ड कार मार्किट में ब्रैंड की बात करे तो यहाँ मर्सिडीज का दबदवा है। मर्सिडीज की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं, दूसरे स्थान पर बीएमडब्लू है और तीसरे स्थान जैगुआर और 4 स्थान पर ऑडी है। प्री ओन्ड लक्ज़री कार मार्किट में वॉल्वो, लैंड रोवर, जीप की गाड़ियों की भी डिमांड है।
इन सिटीज से आती है सबसे ज्यादा pre owned premium cars की डिमांड
best pre owned luxury suv
luxury pre owned motor cars
indian luxury car market
आपको ऐसा लगता होगा की प्री ओन्ड लक्ज़री कार की डिमांड दिल्ली, मुंबई जैसे सिटीज़ में होगी, लेकिन ऐसा नहीं है। छोटे शहरों में भी पुरानी लक्ज़री कार की डिमांड काफी होती है। टॉप 10 सिटीज़ की बात करें तो उनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई के बाद चंडीगढ़, लुधियाना, पुणे, सूरत, अहमदाबाद जैसे शहर भी शामिल हैं. गुरुग्राम, मेरठ, कानपूर, इंदौर, मंगलोर आदि सिटीज़ में भी प्री ओन्ड लक्ज़री कार की डिमांड हैं।
Leave a Reply