
PM modi car fleet : नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले काफी सालों तक गुजरात के चीफ मिनिस्टर रह चुके हैं, उस दौरान वे महिंद्रा की स्कॉर्पियों गाड़ी से चलते थे। उनके काफिले में स्कॉर्पियों गाड़ियां होती थी और उनमे से एक स्कॉर्पियों में मोदी बैठते थे। स्कॉर्पियो भी एक बुलेटप्रूफ गाड़ी थी। जब 2014 में नरेंद्र मोदी पीएम बने तब भी वे राष्ट्रपति भवन स्कॉर्पियों में ही शपथ लेने गए थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने कई गाड़ियां बदली हैं। जिनके बारे में हम आपको एक एक करके बताएँगे। पीएम बनने के बाद नरेन्द्र मोदी जी बीएमडब्लू की 7 सीरीज गाड़ी आने जाने के लिए यूज़ करते थे। फिर कुछ समय बाद टोयोटा की लैंड क्रूज़र से चलने लगे। फ़िलहाल वे लैंड रोवर की range rover sentinel से यात्रा करते हैं। इन गाड़ियों की क्या खासियत है और उनके काफिले में और कौन कौन सी गाड़ियां चलती हैं। आइये इन सबके बारे में जानते हैं।
Table of Contents
RANGE ROVER SENTINEL
PM modi car fleet
रेंज रोवर सेंटिनल
जैसा की आपको हमने बताया है कि वर्तमान में प्राइम मिनिस्टर मोदी जी लैंड रोवर की रेंज रोवर सेंटिनल से ट्रेवल करते हैं। यह गाड़ी बुलेट प्रूफ है। इतना ही नहीं इस गाड़ी पर ग्रेनेड के हमले का भी कोई असर नहीं होता है। रेंज रोवर सेंटिनल को बनाने वाली कार कंपनी लैंड रोवर ने इस गाड़ी में पीएम की सिक्योरिटी को देखते हुए इसमें सभी जरूरी मॉडिफिकेशन किये हैं। यह एक SUV है और इसमें 5.0 लीटर का V8 इंजन लगा है जो 375 bhp जेनरेट करता है।
पीएम मोदी की यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 10 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस गाड़ी में 20 इंच के टायर दिए गए हैं जो पंक्चर नहीं होते हैं। यदि इस गाड़ी के टायरों में गोली भी मार दी जाये तो भी यह गाड़ी 80 km की स्पीड से 50 से 60 km तक चल सकती है। यह गाड़ी लैंड रोवर के UK (यूनाइटेड किंगडम) स्थित प्लांट में तैयार की जाती है। लैंड लवर कंपनी की स्पेशल ऑपरेशन डिवीज़न (SVO) इस गाड़ी को तैयार करती है।
सिक्योरिटी के हिसाब से इस गाड़ी को VR 8 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। जिससे यह पता चलता है की गाड़ी कितनी सुरक्षित है। हालाँकि यह सबसे ज्यादा रेटिंग नहीं है। मर्सिडीज की S गार्ड को VR 10 रेटिंग मिली हुई है, जो कि अब तक किसी भी गाड़ी को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग हैं। इस गाड़ी का प्राइस करीब 10 से 12 करोड़ रुपए है। यह गाड़ी देखने में आम रेंज रोवर जैसी ही होती है, लेकिन हकीकत में यह गाड़ी आम रेंज रोवर से बहुत अलग है।
अब आ गया माइक्रो SUVs का जमाना(ये पढ़ें)
गोलियों और बम का भी इस गाड़ी पर कोई असर नहीं होता है
रेंज रोवर सेंटिनल
PM modi car fleet
प्राइम मिनिस्टर मोदी जी की गाड़ी के वजन की बात करें तो इस गाड़ी का weight 4.4 टन है। जबकि नार्मल रेंज रोवर का वजन 2 टन होता है। इस गाड़ी में बैठने वाले को को 360 प्रोटेक्शन मिलती है। मतलब अगर इस गाड़ी के ऊपर से या नीचे भी बम फोड़ दिया जाए तो भी गाड़ी में बैठने वाले को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है। वह पूरी तरह सुरक्षित होता है। इस गाड़ी के शीशों को मोटाई 6 cm है, जिसमे से AK-47 की गोली भी पार नहीं हो सकती है।
यह गाड़ी बहुत भारी है इसलिए इसके सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है। इतनी दमदार और भारी भरकम गाड़ी को रोकना भी आसान नहीं है। इसलिए इस प्राइम मिनिस्टर मोदी की रेंज रोवर सेंटिनल गाड़ी में हाईएस्ट क्वालिटी के ब्रेक दिए गए हैं। कोई एक्सीडेंट या अटैक होने इस गाड़ी में इमरजेंसी एस्केप सिस्टम भी दिया गया है। यदि गाड़ी के सारे दरवाज़े बंद भी हो जाते हैं तो भी इस गाड़ी के अंदर बैठे लोग पीछे से बूट से निकल सकते हैं।
सुरक्षा के हिसाब से इस गाड़ी के विंडो के शीशे नहीं खुलते हैं। गाड़ी के ड्राइवर की साइड से विंडो के शीशे बहुत कम खुलते हैं, वो भी पूरे नहीं खुलते हैं। इस गाड़ी में एक ऑक्सीज़न का सिलेंडर भी होता है। यदि गाड़ी पर कोई गैस अटैक होता है तो भी उसमें बैठे व्यक्ति को ऑक्सीज़न देकर बचाया जा सकता है। इसके अलावा भी बहुत से ऐसे सिक्योरिटी फीचर्स हैं इस गाड़ी में, जिनके बारे में सिक्योरिटी के पॉइंट ऑफ़ व्यू से खुलासा नहीं किया गया है।
रेंज रोवर सेंटिनल एक सुपर लक्ज़री कार भी है
PM modi car fleet
हमारे प्राइम मिनिस्टर मोदी जी की रेंज रोवर सेंटिनल कार न केवल सुरक्षित कार है बल्कि यह एक लक्ज़री कार भी है। इसमें एक लक्ज़री कार वाली सभी खासियत है। इस गाड़ी में 10 इंच की एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गयी है। इसके साथ साथ पिछली सीटों पर बैठने वालों के लिए भी अलग अलग स्क्रीन लगाई गयी है। इलेक्ट्रॉनिक सीट अजस्टमेंट, कूल सीट, सीट रिकलाईन जैसे बहुत से फीचर्स इस गाड़ी में दिए गए हैं। SUV होने की वजह से यह एक ऑफ रोडर भी है। इस गाड़ी को ऑफ रोड भी चला सकते हैं। पीएम की इस गाड़ी में एक कम्युनिकेशन सिस्टम भी होता है, जिससे गाड़ी के अंदर बैठे बैठे बिना शीशा उतारे गाड़ी के बाहर खड़े लोगों से बात की जा सकती है।
BMW 760Li High Security Edition
प्रधानमंत्री की बीएमडब्लू हाई सिक्योरिटी एडिशन कार
PM modi car fleet
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी जी BMW 760Li High Security Edition कार से ट्रेवल करते थे। यह गाड़ी इनसे पहले पीएम रहे डॉ. मनमोहन सिंह के समय खरीदी गयी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है और खुद एक जर्मन ब्रांड BMW की गाड़ी से चलते थे। शायद इसलिए उन्होंने इस गाड़ी को बदल कर इंडियन मालिकाना हक वाली कंपनी लैंड रोवर की गाड़ी से ट्रेवल करना शुरू किया। वैसे अभी भी कभी कभी BMW कार से चलते हैं। यह एक सेडान कार है।
यह गाड़ी भी काफी सिक्योर गाड़ी है। बीएमडब्लू की इस हाई सिक्योरिटी एडिशन वाली गाड़ी में 6.0 लीटर का इंजन लगा है। जो 544bhp और 750 nm टॉर्क जेनरेट करता है, जो 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 7 सेकेंड में पकड़ लेती है। इस गाड़ी में भी रेंज रोवर सेंटिनल जैसी खूबियां है। बीएमडब्लू की इस गाड़ी पर भी गोलियों, बम का असर नहीं होता है। इस गाड़ी को VR 9 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। प्रधानमंत्री की इस गाड़ी के शीशों में पोली कार्बनेट का यूज़ किया गया है, जिससे इस गाड़ी के शीशों पर कोई गोली चलाता है तो गोली गाड़ी के बाहर ही गिर जाएगी। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 210 km है।
BMW 760Li High Security Edition
इसके ड्राइवर को मिलती है स्पेशल ट्रेनिंग
PM modi car fleet
BMW 760Li High Security Edition गाड़ी को चलाने वाले ड्राइवर की बीएमडब्लू जर्मनी में अपनी ड्राइविंग अकैडमी में स्पेशल ट्रेनिंग दिलवाती है। इसमें ड्राइवर को गाड़ी को अलग अलग कंडीशन में चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है। ड्राइवर को यह भी सिखाया जाता है कि यदि कोई अटैक हो जाये तो उसे कैसे गाड़ी में बैठे लोगों को बचाना है और गाड़ी की निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाना है।
prime minister modi rides toyota land cruiser
टोयोटा की लैंड क्रूज़र भी है मोदी जी की सवारी
PM modi car fleet
प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जापानी कार कंपनी टोयोटा की लैंड क्रूज़र में भी ट्रेवल करते हैं। दिखने में उनकी यह कार एक नार्मल लैंड क्रूज़र जैसी लगती है, लेकिन यह गाड़ी भी पीएम मोदी की दूसरी गाड़ियों की तरह बुलेट प्रूफ व्हीकल है। यह गाड़ी करीब 2 करोड़ की है। इस पर गोलियों और बम का भी असर नहीं होता है। टोयोटा की इस गाड़ी में 4.5 लीटर का V8 इंजन लगा है जो 262 bhp की की अधिकतम पावर और 650 nm का टॉर्क देता है। यह 4 व्हील ड्राइवर SUV है जिसे उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी आसानी से चलाया जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी जी कभी रेंजर रोवर, कभी लैंड क्रूज़र तो कभी BMW में आकर लोगों को चौंकाते रहते हैं।
ये गाड़िया भी रहती है पीएम मोदी के काफिले में
PM modi car fleet
जब प्रधानमंत्री मोदी अपनी गाड़ी में बैठकर निकलते हैं तो उनके साथ गाड़ियों का एक बड़ा काफिला भी होता है। इस काफिले में आपको कई रेंज रोवर, टोयोटा की ब्लैक फार्च्यूनर, टाटा सफारी, महिंद्रा स्कॉर्पियों आदि गाड़ियों का काफिला साथ साथ चलता है। इन गाड़ियों में SPG के सिक्योरिटी ऑफिसर होते हैं। इसके साथ साथ MERCEDES-BENZ SPRINTER भी इस काफिले का हिस्सा होती है जो एम्बुलेंस का काम करती है।
इस काफिले में एक फॉर्चूनर गाड़ी होती है जिसमें बड़े बड़े एंटीना लगे होते हैं, जो इस काफिले को टेक्निकल असिस्टेंस देती है। यह गाड़ी सीधे सेटलाइट से सिंगल लेती है और काफिले को पीएम के रुट के बारे में गाइड करती है। ये एंटीना वाली गाड़ी पीएम के रूट में जैसे जैसे गाड़ियां आगे बढ़ती है तो ये सिग्नल जैम करती हुई आगे बढ़ती है। जिससे प्राइम मिनिस्टर के रूट को पूरी तरह सेफ रखा जाता है।
अटल बिहारी वाजपेयी से पहले सभी प्रधानमंत्री एम्बेसडर कार से यूज़ करते थे
PM modi car fleet
अटल बिहारी बाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने से सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को हिंदुस्तान मोटर्स की एम्बेसडर कार ऑफिसियल कार के तौर पर दी जाती थी। बाजपेयी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार BMW 7 series कार प्रधानमंत्री की ऑफिशल कार बनी। अटल बिहारी बाजपेयी जी पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने जर्मनी की कार कंपनी BMW की कार को अपनी ऑफिशल कार बनाया था। अटल बिहारी बाजपेयी के बाद 10 साल तक प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह की ऑफिशल कार BMW की 7 सीरीज ही थी। जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से उन्होंने अभी तक कई कार बदल दी हैं। हो सकता है नियर फ्यूचर में फिर पीएम मोदी अपनी कार बदलें।
Leave a Reply