
Petrol to electric car conversion kit: आप हम जैसे लोग जो स्कूटर- कार चलाते हुए यह देखते हैं रहते हैं कि फ्यूल इंडिकेटर कितना फ्यूल दिखा रहा है, क्यूंकि पेट्रोल-डीजल के प्राइस इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि अब तो कार घर से निकालते हुए लगने लगता है पेट्रोल बहुत महंगा है। लेकिन देश में कई कंपनियों ने लोगो की इस परेशानी का हल ढूंढ निकाला है। अब कई ऐसी कंपनियां है जो कारों के लिए रेट्रोफिट(पेट्रोल की कार में बाद लगने वाली इलेक्ट्रिक किट को रेट्रोफिट किट कहा जाता है) इलेक्ट्रिक किट बनाकर कारों में लगा रही है।
इस आर्टिकल में हम कारों में लगने वाली इलेक्ट्रिक किट के बारे में जानकारी देंगे। इन इलेक्ट्रिक किट को लगाने में कितना खर्च आता है और कितनी माइलेज मिलती है। इसकी सब जानकारी हम आपको देंगे। साथ में इन किट को बनाने वाली कंपनियों की वेबसाइट के बारे में भी बताएँगे ताकि आप अगर इन किट को लगवाना चाहते हैं तो उनसे कांटेक्ट कर सकें।
Table of Contents
ये दोनों कंपनियां बना रही है इलेक्ट्रिक कार किट
petrol to electric car conversion kit
convert petrol to electric
इंडिया में अभी 2 कंपनियां पेट्रोल डीजल की कारों में लगने वाली इलेक्ट्रिक किट बना रही हैं। इन कंपनियों के नाम Northway Motorsport और Etrio हैं। अब हम इन कंपनियों के बारे में जान लेते है। सबसे पहले हम बात करते हैं Etrio के बारे में। यह इंडिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसके द्वारा बनाई गयी रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक किट को Automotive Research Association of India (ARAI) द्वारा अप्रूवल मिला है।
यह कंपनी अभी तक मारुती की आल्टो, वैगन आर, स्विफ्ट डिजायर में रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक किट लगा चुकी हैं। कंपनी के इंजीनियर्स ने बताया की पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों में से उनके पेट्रोल डीजल वाले कॉम्पोनेन्ट जैसे इंजन आदि को निकल दिया जाता है और इलेक्ट्रिक गाड़ियों वाले कॉम्पोनेन्ट जैसे लिथियम आयन बैटरी, मोटर और कंट्रोलर को लगा दिया जाता है।
नॉर्वे में 74 % लोगों के पास हैं इलेक्ट्रिक कार
जब पेट्रोल या डीजल वाली कार इलेक्ट्रिक कार में बदल जाती है तो 5 घंटे की चार्जिंग के बाद उस गाड़ी को आप 150 km तक चला सकते हैं और बिजली का खर्च बहुत ही कम आता है। 5 घंटे चार्ज करने पर बिजली का खर्च सिर्फ 70 से 100 रुपए आता है। अभी कंपनी ऐसी किट लेकर आने वाली है जो एक बार गाड़ी चार्ज करने पर 250 km तक चलेगी। इलेक्ट्रिक गाड़ी में गियर की जरूरत भी नहीं पड़ती है। जिस वजह इलेक्ट्रिक कार बहुत आसानी से और ज्यादा पावर के साथ चलती है। आपको इस कंपनी से कांटेक्ट करना हो तो आप इस वेबसाइट https://www.etrio.in/ पर जाकर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।
Northway Motorsport कंपनी की इलेक्ट्रिक किट से 250 km तक चलती है कार
petrol to electric car conversion kit
convert petrol to electric
नार्थ वे मोटरस्पोर्ट एक पुणे बेस्ड कंपनी है, इस कंपनी ने ऐसी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट तैयार की है, जिसे कार में लगाने के बाद आपकी कार 250 किलोमीटर तक चलती है। इस कंपनी ने मारुती डिजायर और कमर्शियल व्हीकल टाटा ace के लिए EV conversion kit लॉन्च की है। अभी इंडिया में इलेक्ट्रिक कार के प्राइस बहुत ज्यादा है, और जिन लोगो के पास पहले से कार हैं उनमें से बहुत से लोग ऐसे हैं, जिनके लिए दूसरी कार खरदीना सम्भव नहीं है, ऐसे में इलेक्ट्रिक कार कन्वर्जन किट पेट्रोल-डीजल के कार मालिकों को बहुत राहत देगी। इस किट को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि आपकी गाड़ी के फीचर जैसे के तैसे रहेंगे उसमे कोई बदलाव नहीं होगा, बस आपकी गाड़ी पेट्रोल-डीजल की जगह इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने लगेगी।
लेक्ट्रिक गाड़ी के फायदे ज्यादा नुक्सान कम
पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में बदलवाने का खर्च इतना आएगा
petrol to electric car conversion kit
convert petrol to electric
नोर्थवे मोटरस्पोर्ट का कहना है कि उनके द्वारा दो EV conversion kit तैयार की गयी हैं। एक किट का नाम ड्राइव ईज़ी है और दूसरी किट का नाम ट्रेवल ईज़ी है। ड्राइव ईज़ी किट की मदद से आप अपनी गाड़ी को एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर और दूसरी किट ट्रेवल ईज़ी की मदद से अपनी गाड़ी को एक बार चार्ज करके आप 250 km तक चला सकते है। ड्राइव ईज़ी किट आपको 5 लाख रुपए पड़ेगी और ट्रेवल किट का प्राइस 6 लाख रुपए है। Dzire Drive EZ किट को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लगता है, जबकि Dzire Travel EZ को फुल चार्ज होने में 8-10 घंटे का समय लगता है। जब आप अपनी गाड़ी को कमर्शियल यूज़ में चलाते हैं तो इसकी टॉप स्पीड 80 kmph होगी और प्राइवेट यूज़ में आपकी गाड़ी की मैक्सिमम स्पीड 140 kmph होगी।
कमर्शियल व्हीकल टाटा ace की इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट 4 से 5 लाख की है
petrol to electric car conversion kit
convert petrol to electric
इस कंपनी द्वारा टाटा के कमर्शियल व्हीकल टाटा ace के लिए भी दो EV conversion kit निकाली गयी हैं। एक किट का नाम दमदार है और दूसरी किट का आम शानदार रखा है। दमदार किट के बार चार्ज होने टाटा ace को 190 km तक दौड़ा सकता है। वहीं शानदार किट से आपका टाटा ace 160 km तक चलेगा। दमदार का प्राइस 5 लाख रुपए और शानदार किट का प्राइस 4.5 लाख रुपए है।
यदि आप अपनी गाड़ी में इलेक्ट्रिक किट लगवाना चाहते हैं तो आप इन कंपनियों से कांटेक्ट कर सकते हैं। आने वाले समय में यह कंपनी दूसरी बड़ी गाड़ियों जैसे एर्टिगा, बीएमडब्लू, ऑडी जैसी गाड़ियों के लिए इलेक्ट्रिक कंवर्जन किट तैयार करेगी। इस कंपनी की वेबसाइट https://www.northwayms.com/ ये है। आप इससे सीधे कांटेक्ट कर सकते हैं।
इलेक्ट्रिक कार है तो ये एप आपके फ़ोन में होने चाहिए
पेट्रोल से जेब खाली हो रही है तो ये गाड़ी खरीद लो
Leave a Reply