
Ola S1 Pro vs Ather 450X vs Simple One: इंडिया में 15 अगस्त का दिन देश की आज़ादी के साथ साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए शुरू हुई क्रांति के लिए भी जाना जाएगा। इस दिन एक नहीं बल्कि दो दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए। पहला Ola S1 Pro Scooter लॉन्च हुआ। उसी दिन दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर simple one लॉन्च हुआ।
पहले से एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में था, जिसका नाम है Ather 450X. अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आज हम आपको इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में एक एक जानकारी देंगे ताकि आप फैसला कर सकें कि आपको कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए और क्यों? चलिए इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे जानते हैं:-
Table of Contents
तीनों कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस देख लें
Ola S1 Pro
Ather 450X
Simple One
Ola S1 Pro vs Ather 450X vs Simple One : जब भी हम कोई स्कूटर या कार खरीदते हैं तो हम उसके प्राइस को सबसे पहले देखते हैं। यहाँ हम तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro Power, Simple One और Ather 450X के प्राइस जान लेते हैं। इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में अथेर इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather 450X ) सबसे महंगा 1,42,000 हज़ार रुपए का है। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 वैरिएंट उतारे हैं।
1. Ola S1 2. Ola S1 Pro . इलेक्ट्रिक स्कूटर ola S1 pro का प्राइस 1,29,000 रुपए है और इसके निचले वैरिएंट ola S1 का प्राइस 1 लाख रुपए है। तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple One है, जिसका प्राइस 1,10,000 रुपए है। इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस में सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए चलायी जा रही fame 2 स्कीम की सब्सिडी शामिल है, जबकि इनके प्राइस में राज्यों द्वारा दी जा रही सब्सिडी शामिल नहीं है। क्यूंकि हर राज्य अपने हिसाब से अलग अलग सब्सिडी दे रहा है।
इन तीनों स्कूटर की मोटर की पावर देखें
electric scooter in hindi
electric scooter
Ola S1 Pro
Ather 450X
Simple One
इन तीनों स्कूटर्स की पावर ट्रैन यानि मोटर कितनी पावरफुल है ये जान लेते हैं। ओला ने अपने दोनों स्कूटर S1 और S1 PRO दोनों में 8.5 kw की मोटर लगी है। simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 kw और ather 450X में 6 kw की मोटर लगी है। यह पावर पीक पावर है, मतलब जब स्कूटर फुल चार्ज होगा। लेकिन नॉर्मल रूटीन में जब आप इन स्कूटर को चलाएंगे तो आपको नार्मल ड्राइव में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5.5 kw, सिंपल वन में 4.5 kw और एथर 450x में 3.3 kw की पावर मिलेगी। हम कह सकते हैं कि डे 2 डे यूज़ में भी आपको सबसे ज्यादा ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर ही पावर देगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में है बुलेट से भी तगड़ा पिक अप
Ola S1 Pro vs Ather 450X vs Simple One
electric scooter
Ola S1 Pro
Ather 450X
Simple One
बहुत से लोगों में इस बात को लेकर भ्र्म है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में पिक पेट्रोल व्हीकल जैसा पिक होता भी है या नहीं। आज आपको हम इसकी असली सच्चाई से रूबरू करवाते हैं। सिम्पल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर simple one में सबसे ज्यादा टॉर्क आसान भाषा में बोले तो पिक अप 72 nm है। इतना टॉर्क 500 से 600 CC के इंजन वाली बाइक में होता है। आपको पता है बुलेट 350 cc की होती है। अब आप समझ सकते हैं कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में कितना तगड़ा पिक अप होता है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 में 58 nm का टॉर्क और अथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X में 26 nm का टॉर्क है।
रोज ऑफिस आने जाने के बाद भी हफ्ते में एक बार चार्ज करने पड़ेगा ये वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1 Pro vs Ather 450X vs Simple One
electric scooter
Ola S1 Pro
Ather 450X
Simple One
इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे कम रेंज (एक बार इलेक्ट्रिक स्कूटर/कार को चार्ज करने पर जितने किलोमीटर वह चलती है उसे उसकी रेंज कहा जाता है) Simple One की है। इसकी रेंज 80 km है। 15 अगस्त को लॉन्च हुए ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 ने नया कीर्तिमान बना दिया और उसके S1 pro की रेंज 181 km जब कंपनी ने घोषित की। ओला के S1 की रेंज 121 km है।
लेकिन 2 घंटे बाद ही जब सिंपल एनर्जी ने अपना Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया और उसकी रेंज 203 km बताई तो ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड टूट गया। उदहारण के लिए यदि आपका ऑफिस 10 से 15 km दूर है तो आपको आने जाने के लिए 20 से 30 km की दूरी तय करनी पड़ेगी। यदि आप सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते हैं तो आपको ऑफिस आने जाने के लिए लिए हफ्ते में एक बार ही अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करना पड़ेगा।
मर्सिडीज, BMW के फीचर के साथ आया ओला स्कूटर
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लेता चार्जिंग में सबसे कम टाइम
electric scooter in hindi
electric scooter
Ola S1 Pro
Ather 450X
Simple One
इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर एक और सवाल जो लोगों के दिमाग में बहुत घूमता है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने में कितना समय लगता है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 0 से 80 परसेंट पौने तीन घंटे में चार्ज हो जाती है। जबकि अथर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी चार्ज होने में 5.30 घंटे का समय लगता है। वहीँ ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने में 6.5 घंटे का टाइम लगता है।
लेकिन यदि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला के हाइपर चार्जर से चार्ज करेंगे तो आपका स्कूटर 50 परसेंट मात्र 18 मिनट में चार्ज हो जाएगा। इन तीनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी की बात करें तो ओला और अथर के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में फिक्स बैटरी पैक आता है, जबकि सिंपल एनर्जी के इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन में एक फिक्स बैटरी पैक के साथ एक रिमूवएबल बैटरी भी आती है जो मात्र 70 मिनट में चार्ज हो जाती है और 60 km की रेंज देती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए क्या हैं इन कंपनियों के इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान
Ola S1 Pro vs Ather 450X vs Simple One
electric scooter
Ola S1 Pro Power
Ather 450X
Simple One
इन कंपनियों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के साथ साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया है। Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी सिंपल एनर्जी का कहना है कि वो देश के अलग अलग शहरों में करीब 300 चार्जिंग पॉइंट्स लगाएंगे। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक के प्लान बहुत बड़े हैं। ओला का प्लान हैं कि आने वाले कुछ महीनों में करीब 10 हज़ार चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएँ और फिर आगे चलकर पूरे देश की 400 सिटीज में 1 लाख चार्जिंग पॉइंट्स लगाए जाएँ। अथर एनर्जी का स्कूटर पहले से ही रोड पर है तो इन्होने साउथ के शहरों में काफी चार्जिंग पॉइंट्स लगा दिए हैं। इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को आप अपने घर पर भी चार्ज कर सकते हैं।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे ज्यादा बूट स्पेस
Ola S1 Pro vs Ather 450X vs Simple One
Ather 450X
Simple One
स्कूटर में बूट स्पेस भी बहुत जरूरी है। सामान रखने के लिए बूट स्पेस जितना बड़ा होगा उतना अच्छा होगा। जैसा की ओला ने दावा किया है कि बेस्ट इन क्लास, उसका दावा ठीक भी है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 36 लीटर का बूट स्पेस है, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 30 लीटर और अथर के 450 X में मात्र 22 लीटर का बूट स्पेस है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप स्पीड के मामले में भी है टॉपर
Ola S1 Pro vs Ather 450X vs Simple One
Ather 450X
Simple One
अभी तक जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में आते थे उनके साथ एक समस्या देखने को मिलती थी। उन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड काफी कम होती थी, लेकिन ओला और सिंपल वन से इस प्रॉब्लम का सलूशन कर दिया है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 115 kmph है। वही सिंपल वन इलेक्ट्रिक की टॉप स्पीड 105 kmph है। पहले से मार्किट में मौजूद अथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 kmph है।
इन तीनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों में ड्यूल डिस्क ब्रेक और 7 इंच की स्क्रीन दी है। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नहीं बल्कि कई एक्स्ट्रा फीचर दिए हैं। ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 और एस वन प्रो में स्पीकर्स दिए हैं। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज़ कण्ट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के एग्जॉस्ट साउंड को उसके एप से बदला जा सकता है।
तीनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में 4 G सिम कार्ड है। ओला और अथर में रिवर्स मोड है। अगर रंगों की बात करें तो ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 रंगों में लॉन्च किया है और सिंपल वन लाल रंग में सिर्फ बंगलौर में मिलेगा। बाकि देश में 3 ब्लैक, वाइट और एक अन्य रंग में मिलेगा। अथर का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी 3 रंगों में आता है।
ये रहा आपके लिए बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1 Pro vs Ather 450X vs Simple One
यदि आपको फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 या S1 pro कोई भी आप ले सकते हैं। यदि आपको ज्यादा पिक अप और अधिक रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए तो आप सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर चुन सकते हैं और अथर एनर्जी को अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट में बने रहना है तो उन्हें अपने 450X में बहुत सुधार करने की जरूरत है, वर्ना वह दिन दूर नहीं जब अथर को ओला और सिंपल एनर्जी खत्म कर देंगे।
ओला का बाप है मार्क 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
Leave a Reply