
ola electric scooter S1 in hindi: 15 अगस्त को देश आज़ाद हुआ था और आज 15 अगस्त के दिन देश को वाहनों से होने वाले प्रदूषण से छुटकारा दिलाने के लिए ola इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में ऐसे ऐसे फीचर हैं जो आपको अच्छी से अच्छी कारों में देखने को नहीं मिल पाएंगे। ओला कंपनी ने ola electric scooter को 2 वैरिएंट में लॉन्च किया है।
पहला वैरिएंट S1 है और दूसरे वैरिएंट का नाम S1 Pro है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि यह स्कूटर मिलेगा कितने का। चलिए इसका भी खुलासा कर देते हैं। ओला कंपनी ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 99,999 रखा है और S1 Pro का प्राइस 1,29,999 फिक्स किया है, लेकिन आप दिल्ली या गुजरात में रहते हैं तो आपको यह स्कूटर और भी सस्ता मिलेगा। ऐसा क्यों है यह जान लेते हैं।
Table of Contents
गुजरात में 80 और दिल्ली में 85 हज़ार रुपए में मिलेगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ola electric scooter S1 in hindi
Ola electric scooter price
दिल्ली और गुजरात जैसे राज्यों ने अपने अपने स्टेट के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू की हुई है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सब्सिडी दी जाती है। महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों ने भी अपने स्टेट में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू कर दी है। इस वजह से इन राज्यों में ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी द्वारा फिक्स प्राइस से भी सस्ता मिलेगी। यदि आप गुजरात में रहते हैं तो आपको ओला का S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 79,999 हज़ार रुपए में मिल जाएगा ।
S1 Pro के लिए आपको गुजरात में 1,10,000 रुपए खर्च करने होंगे। इसी तरह आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको S1 ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 85 हज़ार रुपए खर्च करने होंगे और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 1,10,000 रुपए देने होंगे। बाकि राज्यों में ओला स्कूटर के प्राइस देखने के लिए आप निचे दिए गए टेबल को देख सकते हैं।
8 सितम्बर से स्कूटर मिलेगा और अक्टूबर से होम डिलीवरी होगी
ola electric scooter S1 in hindi
अब प्राइस का तो पता चल गया है कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने प्राइस में मिल रहा है। अब दूसरा सवाल है कि इसकी डिलीवरी कब शुरू होगी। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने बताया कि जिन लोगों ने पहले बुकिंग कर ली है उन्हें यह स्कूटर 8 सितम्बर से मिलना शुरू होगा। बाकि लोग अक्टूबर से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं। ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने के लिए आपको ओला की वेबसाइट https://www.olaelectric.com/ पर जाकर स्कूटर को बुक करना होगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आप मात्र 499 रुपए में बुक कर सकते हैं।
मर्सिडीस और BMW की कारों जैसे फीचर वाला दुनिया का पहला स्कूटर बना ओला इलेक्ट्रिक
ola electric scooter S1 in hindi
यह स्कूटर आपकी वॉइस कमांड पर चलेगा। आप स्कूटर से कहंगे की प्ले सांग। स्कूटर गाना सुनाने लगेगा। अगर आपको लगेगा की गाने की आवाज़ कम है तो आप वॉइस कमांड देकर जो सांग अपने स्कूटर में प्ले किया है उसका वॉल्यूम बढ़ा सकेंगे। स्कूटर के अंदर स्पीकर लगे हुए हैं। आप रोड पर खड़े होकर स्कूटर में गाना बजाकर पार्टी भी कर सकते है। आपका फ़ोन भी इस स्कूटर से कँनेट रहेगा।
यदि आपकी कॉल आती है तो आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को वॉइस कमांड देकर फोन पर आ रही कॉल को रिसीव भी कर सकते हैं और डिसकनेक्ट भी कर सकते हैं। हम इसे ऐसे ही नहीं कह रहे हैं इस स्कूटर में मर्सिडीज और बीएमडब्लू जैसे फीचर है। ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कार की तरह बैक गियर भी है, बैक गियर लगाकर आप इस स्कूटर को आसानी से पार्किंग में पार्क कर सकते हैं।
499 Rs में आपका हो सकता है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
बिना चाबी के 3 तरह से स्टार्ट और बंद होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ola electric scooter S1 in hindi
इसमें 7 इंच की स्क्रीन लगी है। स्कूटर को चलाने के लिए कंप्यूटर लगा है जिसमें 3 GB की ram, ओक्टा प्रोसेसर भी है। ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टार्ट और बंद करने के लिए आपको चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी। जब आप स्कूटर के पास जायेंगे इसमें लगे सेंसर आपको पहचान लेंगे और स्कूटर अनलॉक हो जायेगा।
स्कूटर अनलॉक होने पर हेलो बोलेगा। जैसे ही आप स्कूटर से कुछ दूर जायेंगे स्कूटर अपने आप लॉक हो जायेगा और बाए बोलकर लॉक होगा। आप वॉइस msg से अपना नाम सेव कर सकते हैं जिससे यह स्कूटर आपके नाम से आपको हेलो और बाए बोलेगा। यह तो हुआ इस स्कूटर को स्टार्ट करने का पहला तरीका। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप इसकी एप से भी स्टार्ट और बंद कर सकते हैं। आपके फ़ोन में ओला की एप से आप इस स्कूटर को कण्ट्रोल कर सकते हैं।
ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्टार्ट करने का तीसरा तरीका और भी इंटरेस्टिंग है। इस स्कूटर में लगी टच स्क्रीन से भी आप स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं जैसे दुनिया की सबसे मशहूर इलेक्ट्रिक कार टेस्ला में भी भी उसकी स्क्रीन से गाड़ी को लॉक अनलॉक किया जाता है।
क्रूज़ कण्ट्रोल का फीचर भी दिया है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में
ola electric scooter S1 in hindi
अभी तक अपने क्रूज़ कण्ट्रोल का फीचर लक्ज़री और महंगी गाड़ियों में देखा या सुना होगा, लेकिन ओला ने इसमें भी कमाल कर दिया है। उसके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज़ कण्ट्रोल का फीचर दिया है। मान लीजिये आप किसी खुली सड़क पर आ रहे हैं और आपको अपने स्कूटर को एक फिक्स स्पीड पर चलाना है तो आपको बस क्रूज़ कण्ट्रोल में ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डालना होगा और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने आप आपके द्वारा फिक्स स्पीड पर चलता रहेगा।
फ्लाईओवर के जाम में स्कूटर के लुढ़कने का नहीं होगा, हिल होल्ड भी है ओला के इस स्कूटर में
ola electric scooter S1 in hindi
जब आप सिटी में स्कूटर पर जा रहे होते हैं तो ट्रैफिक जाम मिल जाता है, कई बार आप फ्लाईओवर पर चढ़ रहे होते हैं तब ट्रैफिक जाम मिल जाता है। ऐसे में अगर आपके पीछे स्कूटर पर कोई और सवारी बैठी है तो आपको अपने two व्हीलर को संभालना और मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आपके पास ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है तो घबराने की जरूरत नहीं है।
क्यूंकि इसमें हिल होल्ड का फीचर दिया है, जिसे यह स्कूटर चढ़ाई पर पीछे की तरफ नहीं जाएगा और आप आराम से फ्लाईओवर की चढ़ाई पर स्कूटर लेकर खड़े हो सकते हैं। यह फीचर लक्ज़री गाड़ियों में देखने को मिलता है। इस स्कूटर की राइड को कम्फर्टेबल बनाने के लिए इसमें मोनोशॉक आब्जर्वर लगाए गए हैं। इसके पहिये काफी चौड़े हैं और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
लाइव लोकेशन वाले इस धांसू फीचर के आगे सब स्कूटर ढेर हो जायेंगे
ola electric scooter S1 in hindi
ओला ने इस स्कूटर में टेक्नोलॉजी इतनी कूट कूट कर भरी है कि आपको समझ नहीं आएगा कि स्कूटर चला रहे हैं या कोई आटोमेटिक मशीन। इस स्कूटर में घर के मेंबर या गेस्ट या फिर आपका ड्राइवर भी अपना अपना प्रोफाइल बना सकता है। स्कूटर किस जगह पर है इसको भी आप ट्रैक कर सकते हैं। इसमें लाइव लोकेशन का फीचर भी दिया गया है। अब कोई झूठ बोलकर कहीं जायेगा तो उसे पकड़ना बहुत आसान होगा क्यूंकि लाइव लोकेशन से पता चल जायेगा स्कूटर लेकर जो व्यक्ति गया है वह कहाँ है।
ओला स्कूटर की एप जो आपके फ़ोन में होगी उससे आपको इसकी लोकेशन का पता चलता रहेगा। इतना ही नहीं जब आप इस स्कूटर को चार्ज पर लगाएंगे तो इसके चार्ज होते ही एप पर अलर्ट आ जायेगा कि स्कूटर की बैटरी फुल चार्ज हो गयी है। अगर आपको अपने स्कूटर की सर्विस भी करवानी है तो एप से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं और आपके घर आकर सर्विस करने वाला आपका ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सर्विस करके जाएगा।
एक बार चार्ज करने पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 181 km तक दौड़ेगा
ola electric scooter S1 in hindi
इस स्कूटर में काफी पावरफुल बैटरी और मोटर लगाई है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 8.5 KW (peakpower) की मोटर और 3.92 kwh की पावरफुल बैटरी लगाई गयी है, जो की अभी तक किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं लगाई गयी है। ओला S1Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 181 km तक दौड़ेगा।
इसकी टॉप स्पीड 115 kmph होगी। वहीँ S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 121 km तक चलेगा और इसकी टॉप स्पीड 90 kmph होगी। अब सवाल उठता है कि चार्ज कैसे और कितने समय में होगा। ओला कंपनी का कहना है कि उसका यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला के हाइपर चार्जर से मात्र 18 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जायेगा।
आप इसे घर पर भी चार्ज कर सकते हैं। घर पर यह स्कूटर 750 वाट के पोर्टेबल चार्जर से 6 घंटे में चार्ज होगा। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 km की स्पीड मात्र 3 सेकेंड में पकड़ लेगा। वहीँ 0 से 60 km की स्पीड पकड़ने के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र 5 सेकेंड लगेंगे।
सबसे ज्यादा बूट स्पेस और 10 रंगो में मिलेगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ola electric scooter S1 in hindi
ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 10 अलग अलग रंगो में मिलेगा। ola S1 आपको 5 रंगो और ola S1 10 रंगों में मिलेगा। इंजन न होने की वजह से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का बूट स्पेस काफी ज्यादा है। आप इसके बूट स्पेस में 2 हेलमेट आराम से रख सकते हैं। कंपनी का दावा है कि उन्होंने इस स्कूटर में बेस्ट डिज़ाइन, बेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ साथ बेस्ट परफॉरमेंस वाला व्हीकल तैयार किया है।
देश में सिर्फ 12% लोगों के पास दोपहिया वाहन है, इसलिए ओला के पास बड़ी मार्किट है
ola electric scooter S1 in hindi
देश में जितने भी व्हीकल्स बिकते हैं उनमें से 80 परसेंट व्हीकल 2 व्हीलर्स होते हैं। हमारे देश में हर साल करीब 2करोड़ 2 व्हीलर्स बिकते हैं, फिर भी अभी हमारे देश में सिर्फ 12 परसेंट लोगों के पास 2 व्हीलर्स हैं। इस तरह ओला के पास एक बड़ी मार्किट हैं, जिस पर वह अच्छे से कब्ज़ा जमा सकता है। ओला का कहना है उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी 2 व्हीलर फैक्ट्री बनाई है, जो इंडिया की किसी भी बिल्डिंग से बड़ी है, जिसमें दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट एक साथ समा सकते हैं।
ओला का दावा है कि वे इस फैक्ट्री में हर साल 1 करोड़ एलेट्रिक स्कूटर तैयार करेंगे, जो की पूरी दुनिया में बिकने वाले 2 व्हीलर्स का 15 परसेंट होगा। ओला ने यह फैक्ट्री तमिलनाडु में तैयार की है। ओला कंपनी का कहना है कि आज के दिन ही देश को आज़ादी मिली थी आज के दिन ही प्रदूषण से छुटकारा दिलाने का अभियान शुरू हो रहा है। उनका मानना है आने वाले समय में देश में सिर्फ इलेक्ट्रिक स्कूटर ही बिके ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके।
एक रिपोर्ट के अनुसार हमारे देश में हर साल 12 हज़ार करोड़ पेट्रोल वाहनों में लगता है, जोकि देश में होने वाले प्रदूषण का 40 परसेंट है। यदि धीरे धीरे हम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर आ जायेंगे तो इस प्रदूषण को बिलकुल कम कर सकेंगे। चीन हमारे सामने इसकी मिसाल है। अब आने वाला समय बताएगा कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनता कितनी पसंद करती है।
आ गयी टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
Leave a Reply