• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

naigadi.com

चलती का नाम गाड़ी

  • Home
  • Miscellaneous
  • Car News
  • Electric Cars
  • New Car Review
  • Car Accessories
  • Contact Us

ola electric scooter in just 499 Rs | जो देश के ऑटो सेक्टर को बदल कर रख देगा

July 19, 2021 by admin Leave a Comment

ola electric scooter in just 499 Rs
image credit (Ola electric.com)

ola electric scooter in just 499 Rs: जी हाँ आपने सही पढ़ा है, यदि आपने ola electric scooter नहीं लिया तो आपको इसका पछतावा पूरी लाइफ रहने वाला है। कार राइड कंपनी ओला ने ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है जिसे ऑटो जगत में क्रांति का नाम दिया जा रहा है। यह स्कूटर कहीं विदेश में नहीं बल्कि हमारे अपने देश के तमिलनाडु में लगी ओला की फैक्ट्री में तैयार हो रहा है। आप भी चाहें तो मात्र 499 रुपए देकर अपने लिए ola scooter बुक करवा सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लोगों में इतना क्रेज़ है कि एक ही दिन में 1 लाख लोगों ने इसकी बुकिंग कर ली है। इसकी वेबसाइट पर इतना ट्रैफिक बढ़ गया था कि एक बार Ola Electric website क्रैश हो गयी थी। फिर इसको ठीक कर लिया गया। ओला कंपनी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

इस स्कूटर में इतनी खूबियां हैं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। एक बार चार्ज करने पर ola electric scooter करीब 150 km तक दौड़ सकेगा। इसका सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि अब आपको रोज बढ़ रहे पेट्रोल के प्राइस चेक नहीं करने पड़ेंगे। क्यूंकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पेट्रोल की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। आप ola scooter को कंपनी द्वारा हाइपर चार्जर नेटवर्क के तहत लगाए जा रहे चार्जिंग पॉइंट पर चार्ज कर सकेंगे।

अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि हमें चार्जिंग पॉइंट ढूंढ़ने के लिए भी भटकना पड़ेगा और पता नहीं हमारी सिटी में Ola Hyperchager network होगा भी या नहीं। Ola electric ने आपकी इस समस्या का समाधान निकाल लिया, ताकि किसी भी ola scooter खरीदने वाले को परेशान न होना पड़े। ओला कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के पूरे देश में 1,00,000 चार्जिंग पॉइंट लगाने जा रही है।

यह चार्जिंग पॉइंट आपको रेस्टोरेंट, मॉल, ऑफिस काम्प्लेक्स, रोड साइड,कॉलेज आदि  पब्लिक प्लेसेस पर मिल जायेंगे। ये एक लाख चार्जिंग पॉइंट देश के 400 सिटीज में लगेंगे। कंपनी इसी साल करीब 5 हज़ार चार्जिंग पॉइंट लगाने जा रही है। इसकी और खूबी है जो आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने पर मजबूर कर देगी। कंपनी की तरफ से आपको स्कूटर के साथ एक वाल चार्जर दिया जायेगा, जिसे आप अपने घर के किसी भी सॉकेट (प्लग) में लगाकर अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करे सकेंगे।

इस ओला इलेक्ट्रिक  स्कूटर को आपको रोजना चार्ज भी नहीं करना पड़ेगा, आपको एक स्मार्ट अलर्ट से पता लग जाया करेगा कि अब आपके स्कूटर को चार्ज करने की जरूरत है। इस स्कूटर की रेंज ( एक बार चार्ज करने पर जितना किलोमीटर इलेक्ट्रिक व्हीकल चलता है उसे उसकी रेंज कहा जाता है) देश में अभी मौजूद सभी इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर से ज्यादा है। इसलिए कंपनी ने अपने इस प्रोजेक्ट के साथ #JoinTheRevolution टैगलाइन जोड़ी है।

Table of Contents

  • अब पेट्रोल 100 हो या 200, Ola electric scooter वालों को फर्क नहीं पड़ेगा ola electric scooter in just 499 Rs ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
    • अब समझिये ola scooter कैसे आपकी जेब पर डाका डलने से आपको कैसे बचाएगा ? ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ola electric scooter in just 499 Rs
    • जानिए दुनिया की सबसे महंगी 200 करोड़ की कार के बारे में(click here)
      • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स ola electric scooter in just 499 Rs
      • जो कलर पसंद हो वो लें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
      • ola electric scooter in just 499 Rs
      • आखिर नॉर्वे में हर कोई इलेक्ट्रिक कार खरीद रहा है, यहाँ पढ़ें(click here) 

अब पेट्रोल 100 हो या 200, Ola electric scooter वालों को फर्क नहीं पड़ेगा
ola electric scooter in just 499 Rs
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

देश में करोड़ों लोग अपने कामकाज के लिए स्कूटी, बाइक जैसे 2 व्हीलर्स का यूज़ करते हैं। जिन लोगों के घरों में गाड़ियां हैं वे अगर ज्यादा दूर न जाना हो या किसी ऐसी जगह जाना हो जहां संकरी (पतली) गलियां है भीड़भाड़ हैं वहां ट्रैफिक जाम से बचने के लिए टू व्हीलर का प्रयोग करते हैं। लेकिन जिस तरह से पेट्रोल के प्राइस बढ़ रहे हैं उससे लोगों की जेब खाली होने लगी है।

फ्यूल के प्राइस इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि दो पहिया वाहन चलाने वालों का बजट ही बिगड़ गया है। लेकिन अब ola electric scooter आ जाने के बाद लोगों को रोजाना इंटरनेट, टीवी पर फ्यूल के प्राइस देख कर पसीना नहीं आएगा। उनकी बला से अब पेट्रोल का प्राइस 200 रुपए भी हो जायेगा तो भी ola electric scooter रखने वालों कोई फरक नहीं पड़ेगा।

अब यह सवाल आपके मन में आ रहा होगा कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कब हो रहा है और इसका प्राइस कितना होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाने वाली कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और बहुत ही जल्दी यह स्कूटर सड़कों पर देखने को मिलेगा। इसका शुरुआती मॉडल का प्राइस करीब 1 लाख रुपए होगा।

अब समझिये ola scooter कैसे आपकी जेब पर डाका डलने से आपको कैसे बचाएगा ?
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
ola electric scooter in just 499 Rs

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
image credit (olaelectric.com)

इस देश में लाखों-करोड़ों लोग हैं जिनकी जिंदगी की गुजर बसर 2 व्हीलर से रही है, बाइक से फीलड का काम करने वाले, दो पहिया वहां से ऑफिस जाने वाले, स्कूटी, बाइक पर अपनी दुकान का सामान लाने-ले जाने वाले या माल की सप्लाई करने वालों के सामने रोजना बढ़ते फ्यूल के प्राइस  की वजह से उनके सर्वाइवल का संकट खड़ा हो गया है। किसी सरकार को कोई चिंता नहीं है और डेली पेट्रोल के प्राइस बढ़ाए जा रहे हैं, लोगों के घरों का बजट बिगड़ रहा है।

लेकिन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के आने से उन्हें पेट्रोल से छुटकारा मिल जायेगा और वे अपने घर पर या रास्ते में पड़ने वाले चार्जिंग पॉइंट पर अपना स्कूटर चार्ज करके अपनी डेस्टिनेशन पर आराम से आ जा सकेंगे। ओला कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कैलक्यूलेटर से समझाया है कि लोगों को पेट्रोल वाली स्कूटी और बाइक छोड़कर इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाने पर कितना बड़ा फ़ायदा होगा और उनके कितने पैसों की सेविंग होगी। आइये समझते हैं।

मान लीजिये आप अपनी पेट्रोल वाली स्कूटी या बाइक से डेली 30 km ड्राइव करते हैं तो आपको आज के पेट्रोल के प्राइस के हिसाब से एक साल में पेट्रोल पर 19,244 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन जब आप ola scooter से डेली 30 km ड्राइव करेंगे तो आपको स्कूटर के चार्जिंग पर मात्र 4,104 रुपए की इलेक्ट्रिसिटी का बिल देना होगा। वैसे हमें यह भी पता है कि इस देश के लोग बिजली के इस खर्च को बचाने के लिए क्या क्या जुगाड़ निकाल लेंगे।

मान लीजये आपको रोजाना 80 km पेट्रोल वाली बाइक या स्कूटी से ड्राइव करके आना जाना पड़ता है तो आपको एक साल में स्कूटी या बाइक के पेट्रोल पर 51,244 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। जबकि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से आपको एक साल में रोजाना 80 km ड्राइव करने पर मात्र 10,944 रुपए की इलेक्ट्रिसिटी खर्च करनी पड़ेगी। मतलब आप एक साल में 40 हज़ार रुपए बचा लेंगे। इसलिए हम कह रहे हैं ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर आपकी जेब पर डाका डालने से भी बचाएगा।

जानिए दुनिया की सबसे महंगी 200 करोड़ की कार के बारे में(click here)

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
ola electric scooter in just 499 Rs

ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसकी हेडलाइट में 2 LED लाइट्स लगी हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के  एलाय व्हील दिए हैं। फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसका बूट स्पेस 50 लीटर का है जिसमें 2 हेलमेट आराम से आ जाते हैं। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की एक डिजिटल स्क्रीन दी है, जिसका कण्ट्रोल पैनल इलेक्ट्रिक स्कूटर के हैंडल पर ही दिया गया है। यह स्क्रीन आपके फ़ोन से ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी से कनेक्टेड होगी। इस स्क्रीन पर आपको आपके फ़ोन पर आने वाली कॉल-मेसेज का अलर्ट मिल जाएगा।

जो कलर पसंद हो वो लें ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

ola electric scooter in just 499 Rs

ओला ने बताया है कि उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 अलग अलग रंगों में उपलब्ध होगा। आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर स्कूटर रेड, ब्लू, येल्लो,पिंक, सिल्वर, ब्लैक, ग्रे, ब्लू आदि रंगों में मिलेगी। इसके साथ साथ आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्क्रीन पर नेविगेशन, म्यूजिक सलेक्शन, जिओ फेंसिंग का ऑप्शन भी मिल जाएगा। इस स्कूटर को बनाने वाली कंपनी ओला का दावा है कि इसमें आपको इनक्रेडिबल स्पीड के साथ साथ राइड कम्फर्ट भी मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एर्गोनॉमिक सीट दी गयी हैं जिससे आपको इसकी सीट पर बैठे बैठे थकान नहीं होगी।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमेंस कैसी होगी?
ola electric scooter in just 499 Rs

अब इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमेंस के बारे में जान लेते हैं। आपको यदि लग रहा हो कि यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसका एक्सेलरेशन कैसा होगा तो इसका एक्सेलरेशन पेट्रोल के स्कूटर से ज्यादा बेहतर होगा। ola scooter का ट्रैक्शन भी सॉलिड होगा। ola electric scooter में 3 किलोवाट की मोटर लगी है जो 50 nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है। यह स्कूटर 0 से 45 km की स्पीड मात्र 3.9 सेकेंड में पकड़ लेता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85 से 90 kmph की होगी। इतना तो तय है आने वाले दिनों में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तूफ़ान मचाने वाला है।

आखिर नॉर्वे में हर कोई इलेक्ट्रिक कार खरीद रहा है, यहाँ पढ़ें(click here) 

facebookShare on Facebook
TwitterTweet

Filed Under: Brands

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Search Here

Recent Posts

  • Driving in snow | बर्फ में सेफ ड्राइविंग के टिप्स
  • How to remove fog from car glass | ये कर लें, फिर कभी कार के शीशों पर धुंध नहीं जमेगी
  • New maruti vitara brezza | धूम मचाने आ रही है पेट्रोल-CNG ब्रेज़्ज़ा
  • Maruti new celerio | सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार सेलेरिओ
  • 7 seater cars coming in 2022 | इन धांसू गाड़ियों का रहेगा इंतज़ार

Footer

  • About Us
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

Please follow & like us :)

YouTube
YouTube
Facebook
Facebook
fb-share-icon
Instagram
Twitter
Visit Us
Follow Me
Tweet

Copyright © 2021 NaiGadi