
norway electric cars: क्या आप उस देश के बारे में जानते हैं जंहा उस देश का हर दूसरा आदमी इलेक्ट्रिक कार खरीद रहा है। यही वजह है की उस देश में कुल कारों की बिक्री में 60% इलेक्ट्रिक कारें बिक रही हैं, जी हाँ हम बात कर रहे हैं यूरोप के अति विकसित और समृद्ध देश नार्वे की। जबकि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश USA में अभी सिर्फ 2 परसेंट लोग ही इलेक्ट्रिक कार खरीद रहे हैं।
आखिर नार्वे में ऐसा क्या हो रहा है और वहां की सरकार ऐसा क्या कर रही है कि वहां लोग इतनी तेज़ी से इलेक्ट्रिक कारों को अपना रहे हैं। जैसा की आपको भी पता है कि पूरी दुनिया में सभी देश धीरे धीरे क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने और कार्बन एम्मिशन को कम करने के लिए पेट्रोल- डीजल की कारों से इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं।
Table of Contents
norway electric cars
norway ev sales
norway electric cars percentage
percentage of electric cars in norway
norway and electric cars
norway electric cars 2025
norway electric vehicle policy
norway electric cars: आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि नॉर्वे में 2021 में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या नॉन इलेक्ट्रिक कारों से ज्यादा हो गयी है। 10 साल पहले यह कोई सोच भी नहीं सकता था, कि इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल और डीजल की कारों को इस तरह रिप्लेस कर देंगी। ऐसा नहीं है कि सिर्फ कारें ही इलेक्ट्रिक हुई हैं, नॉर्वे की बसों का नेटवर्क, ट्रैन, ट्राम और बहुत सारी बाइक्स को भी इलेक्ट्रिक बाइक रिप्लेस कर चुकी हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की इस सफलता के लिए वहां की सरकार की पालिसी एक बहुत बड़ा रोल निभा रही है।
लोगों के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ शिफ्ट होने की वजह सरकार की पॉलिसी और EV ( इलेक्ट्रिक व्हीकल) पर मिलने वाला इन्सेन्टिव्स (छूट, सब्सिडी आदि) हैं। नॉर्वे में इलेक्ट्रिक व्हीकल दुनिया के और देशों के मुकाबले बहुत सस्ते हैं, नॉर्वे की सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स में बहुत छूट दी हुई है और इसके अलावा रोड टैक्स और दूसरे कई लाभ इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर नॉर्वे की गवर्नमेंट दे रही है। यही वजह है आज नॉर्वे इलेक्ट्रिक व्हीकल पेनेट्रेशन के मामले में दुनिया का नंबर वन देश बन गया है।
पेट्रोल डीजल की कारों पर टैक्स बढ़ाये और इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स ख़त्म किए
norway electric cars
norway ev sales
norway electric cars percentage
norway electric car sales
percentage of electric cars in norway
norway and electric cars
norway electric cars 2025
norway subsidies electric cars
norway electric cars: नॉर्वे में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक कारों पर ज्यादा से ज्यादा छूट दी गयी और टैक्स खत्म किये। जबकि पेट्रोल और डीजल की कारों के साथ उल्टा किया गया। पेट्रोल और डीजल की कारों पर ज्यादा से ज्यादा टैक्स जैसे 25% VAT, कार्बन टैक्स 20%, कुछ वेट टैक्स, NOX टैक्स, कार स्क्रैपिंग फीस भी लगाई गयी।
एक कहावत भी है कि एयर पॉलुशन को ठीक करने और ग्रीन हाउस गैसों को कम करने के लिए बहुत अधिक कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन नॉर्वे ने इस मामले में पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया है, कि बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन करके, टैक्स में छूट देकर उनके प्राइस को पेट्रोल और डीजल की कारों के प्राइस से कम किया जा सकता है।
इलेक्ट्रिक कार नॉर्वे में काफी सस्ती हैं। निसान की लीफ कार जो कि नॉर्वे में काफी पसंद की जाती है। लेकिन USA में टेस्ला लोग ज्यादा पसंद करते हैं, क्या आपको पता है कि इलेक्ट्रिक कार में लगी मोटर और बैटरी पेट्रोल डीजल के इंजन (इंटरनल कम्बशन इंजन) की तुलना में बहुत सिंपल होता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे महंगा पार्ट उसकी बैटरी होती है। कार की कुल कीमत की 1/3 कीमत की अकेली बैटरी होती है।
नॉर्वे में इलेक्ट्रिक व्हीकल के सफल होने का एक और बहुत महवत्पूर्ण कारण है। नॉर्वे एक बहुत छोटा देश है। उसका भौगोलिक क्षेत्र काफी कम है। लोगों को के जगह से दूसरी जगह बहुत दूर नहीं जाना पड़ता है, जिस वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज की समस्या नॉर्वे में नहीं आती है। नॉर्वे में इंडिया की तरह नहीं कि किसी को घूमने के लिए या आपने गॉव जाने के लिए 500 से 1000 km जाना पड़ता हो।
नॉर्वे में बिना प्रदूषण के बिजली बनाई जाती है
Renewable electricity is key
norway electric cars
norway ev sales
norway electric cars percentage
norway electric car sales
percentage of electric cars in norway
norway and electric cars
norway electric cars 2025
norway electric cars: क्या आप जानते हैं इंडिया और दूसरे बहुत से देशों में कोयले, डीजल-पेट्रोल, गैस, हाइड्रोपावर, नुक्लेअर पावर, विंड, सोलर, बायोमास आदि से बिजली बनाई जाती है, इसमें से कुछ ऐसे ईंधन हैं जिनसे बिजली बनाने पर प्रदूषण होता है, जबकि नॉर्वे में बिना पॉलुशन किये बिजली तैयार की जाती है, नॉर्वे में करीब 1500 हाइड्रो पावर प्लांट हैं (पानी से बिजली तैयार करना). इसमें से बहुत से प्लांट ऐसे हैं जिन्हे चलाने के लिए बांध बनाने की जरूरत भी नहीं पड़ी।
नदियों पर हाइड्रो पावर प्लांट लगा दिए गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच हैं की नॉर्वे में प्रोडूस होने वाली टोटल इलेक्ट्रिसिटी का 96% इलेक्ट्रिसिटी हाइड्रो पावर से ही बनाई जाती है। यदि आप चाहते हैं कि आपके ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्रदूषण रहित हो जाएँ तो इसके लिए सस्ते इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और प्रदूषण रही बिजली तैयार होनी चाहिए। नॉर्वे ने इन दोनों लक्ष्यों और प्राप्त कर लिया है।
नॉर्वे में दुनिया की सबसे सस्ती बिजली है। इसके साथ साथ वहां बहुत अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर भी बनाया गया है, जिससे एन्ड कंस्यूमर तक बिजली आसानी से पहुंच जाती है। नॉर्वे में कुल एनर्जी को अलग अलग कामों में खर्च होती है उसका 67% अकेले हाइड्रोपावर से जेनरेट होती है, इसके बाद नंबर आता है आयल का, जिसकी खपत 24% तक है। नॉर्वे में ही नेचुरल गैस और ऑइल का काफी उत्पादन होता है, जिसका बहुत बड़ा हिस्सा नॉर्वे एक्सपोर्ट कर देता है। जबकि कुछ आयल गाड़ियों पर खर्च होता है।
नॉर्वे में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी खड़ा किया गया
norway electric cars
norway electric cars percentage
norway electric car sales
percentage of electric cars in norway
norway and electric cars
norway electric cars 2025
norway ev cars
norway subsidies electric cars
norway electric vehicle policy
norway electric cars: नॉर्वे में लॉन्ग डिस्टेंस ड्राइव के लिए वेल ऑर्गेनिसड चार्जिंग नेटवर्क भी खड़ा किया है। वहां के लोग फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन पर अपनी गाड़ी चार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे देने के लिए भी तैयार रहते हैं, नॉर्वे का फ़ास्ट चार्जिंग का सिस्टम इतना तगड़ा है कि एक बार में वहां हज़ारों गाड़ियां चार्ज हो सकती हैं। 2017 में ही नॉर्वे की सरकार ने हर 50km के दायरे में फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना शुरू कर दी थी।
जिसका नतीजा यह रहा कि पूरे नॉर्वे के मैन रोड्स पर फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन लगे हुए हैं। नॉर्वे में एक स्पेशल टैक्स सिस्टम चलाया गया है, जिन कारों से ज्यादा प्रदूषण होता है उन पर ज्यादा टैक्स लगाया जाता है और कम प्रदूषण या प्रदूषण न करने वाली कारों पर कम टैक्स लगाया जाता है। इस टैक्स से जो पैसा मिलता है उसे सब्सिडी के रूप में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर दे दिया जाता है, इससे सरकार को कोई नुक्सान भी नहीं होता है।
नॉर्वे की पार्लियामेंट ने 2025 तक 100% इलेक्ट्रिक/ हाइड्रोजन कारें बिकवाने का डिसीजन लिया है
norway electric cars
norway electric cars percentage
norway electric car sales
percentage of electric cars in norway
norway and electric cars
norway electric cars 2025
norway ev cars
norway subsidies electric cars
norway electric vehicle policy
norway electric cars: नॉर्वे की पार्लियामेंट ने यह निर्णय लिया है की 2025 से उनके देश में जो भी कारें बिकेंगी वो या तो इलेक्ट्रिक होंगी या हाइड्रोजन से चलने वाली होंगी। 2025 से एक भी नयी कार नॉर्वे में पेट्रोल या डीजल की नहीं बिकेगी। अगर हम अपने देश से तुलना करें तो यह संभव सा प्रोजेक्ट लगता है लेकिन नॉर्वे इसको अचीव कर लेगा। नॉर्वे में न्यू कारों पर लगने वाला परचैज टैक्स गाड़ी के वजन, उसमे से निकलने वाले Co2 और NOx से तय होता है। वहां टैक्स प्रोग्रेसिव हैं, बड़ी कारों पर बहुत ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ता है।
नॉर्वे में यह कार बिकती है सबसे ज्यादा
norway electric cars
norway ev sales
norway subsidies electric cars
norway electric vehicle policy
most popular electric car in norway
best selling ev in norway
most popular ev in norway
best electric car in norway
norway electric cars: नॉर्वे में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी वोक्सवैगन हैं, जबकि पहले टेस्ला पहले नंबर पर थी। नॉर्वे वही देश है जहाँ एक दशक पहले सिर्फ 1 परसेंट इलेक्ट्रिक कार बिकती थी। आज यह पर्सेंटेज 60% से ज्यादा है। नॉर्वे आज के समय में इलेक्ट्रिक कार कंपनियों के लिए एक लैब की तरह बन गया है। 2020 में पहली बार ऐसा हुआ था जब नॉर्वे में पहली बार इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेट्रोल डीजल की गाड़ियों से ज्यादा बिकी थी।
वोक्सवैगन के ब्रांड ऑडी की e tron sport जो कि एक SUV है सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है नॉर्वे की, जबकि पहले टेस्ला का मॉडल-3 पहले नंबर पर था। क्यूंकि फोर्ड, बीएमडब्लू और वोक्सवैगन की SUV नॉर्वे में बिक रही हैं, इसलिए टेस्ला इसी साल अपनी SUV मॉडल Y नॉर्वे में लॉन्च करने जा रही है। जबकि 2011 तक नॉर्वे में 75% से ज्यादा डीजल की गाड़ियां बिकती थी, लेकिन अब यह सेल घटाकर 8.6% रह गयी है। नॉर्वे में 2020 में करीब 1,40,412 कारें बिकी थी, जिसमें से 76,789 फुल्ली इलेक्ट्रिक कारें सेल हुई थी।
Leave a Reply