• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

naigadi.com

चलती का नाम गाड़ी

  • Home
  • Miscellaneous
  • Car News
  • Electric Cars
  • New Car Review
  • Car Accessories
  • Contact Us

New isuzu v cross : इसुजु की गाड़ियों की खूबियां देखकर आप फॉर्च्यूनर, एंडेवर भूल जायेंगे

May 30, 2021 by admin Leave a Comment

New isuzu v cross
image source- ISUZU india

New isuzu v cross: आपने अभी तक ISUZU का बहुत ज्यादा नाम इंडिया में नहीं सुना होगा, लेकिन यह कंपनी 2012 से इंडिया में अपनी SUV, पर्सनल और कमर्शियल पिक अप ट्रक इंडिया में सेल कर रही हैं। new isuzu v cross को आप आउटिंग, एडवेंचर के लिए ऐसे रास्तों, पहाड़ों, रेगिस्तान में भी ले जा सकते हैं जहाँ टोयोटा फार्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर जैसे गाड़ियां फंस जाती है, इन्हे आप गहरे पानी, कीचड़ और रेगिस्तान, बर्फ भरे रास्तों से ले जा सकते हैं।

इसुजु एक भरोसे का नाम है। इसुजु की गाड़ियां बहुत दमदार है यदि कहीं को ट्रक, कार फंस जाये तो आप इनसे बड़े और भारी ट्रक को भी खींच कर निकाल सकते हैं। इसुजु की गाड़ियां इस तरह की हैं गाड़ी में फ्युल डलवाएं और टाइम पर सर्विस करवाएं, ये बिना गड़बड़ी के चलती रहती हैं।
इंडिया में BS-6 नॉर्म्स इम्प्लीमेंट होने की वजह से कुछ टाइम के लिए इसुजु कंपनी को vcros और mu x जैसी गाड़ियों की सेल बंद करनी पड़ी थी, उसकी वजह यह थी कि इसुजु अपनी गाड़ियों में BS-6 नॉर्म्स के अनुसार चेंज नहीं कर पायी थी। लेकिन कंपनी ने अब फिर से बीएस-6 नॉर्म को पूरा करते हुए इसुजु ने अपनी गाड़ियों की पूरी रेंज इंडिया में कस्टमर के लिए उतारी है।

आज हम इसुजु की सभी गाड़ियों के बारे में डिटेल से बताएँगे, ताकि आपको ये आर्टिकल पढ़ने के बाद फिर कुछ और न पढ़ना पड़े। इसुजु ने अभी अपनी 3 नयी गाड़ियां 1. D-Max V-Cross (डी-मैक्स वी-क्रॉस) और 2. MU-X (एमयू-एक्स) और 3. hi landar (हाई लैंडर) को लॉन्च किया है। जबकि 2 कमर्शियल व्हीकल 4. D-Max और 5. S-Cab को कंपनी ने BS-6 नॉर्म्स के साथ पिछले साल अक्टूबर 2020 में लॉन्च कर दिया था।

इंडिया में इसुजु कुल 5 गाड़ियां सेल कर रही है, जिसमें SUV, लाइफ स्टाइल व्हीकल, पर्सनल यूज़ के लिए पिकअप ट्रक और कमर्शियल पिक आप ट्रक शामिल हैं। इसुजु की गाड़ियों की एक सबसे खास बात जो है इन गाड़ियों को isuzu modified, जी हाँ इन गाड़ियों आप अपनी मर्ज़ी और पसंद के अनुसार मॉडिफाइड करवा सकते हैं। आइये अब इसुजु के सभी व्हीकल्स के बारे में एक-एक करके डिटेल में जानते हैं।

Table of Contents

  • 1. new isuzu v cross- इसुजु वी क्रॉस isuzu v cross mileage isuzu v cross interior isuzu 4×4 modified d max v cross price modified isuzu v cross isuzu d max v cross interior vcros
    • पढ़ें रोल्स रॉयस की दुनिया की सबसे महंगी  200 करोड़ की कार
    • vcros का इंटरियर-एक्सटीरियर और फीचर जान लें isuzu v cross interior isuzu d max v cross interior new isuzu v cross
    • अब इंजन और माइलेज देख लें isuzu v cross mileage vcros new isuzu v cross
    • new isuzu v cross को आप अपनी पसंद के अनुसार मॉडिफाइ करवा सकते हैं isuzu modified isuzu d max v cross modified isuzu 4×4 modified modified isuzu v cross
      • 2.isuzu dmax hilander- इसुजु हाई लैंडर new isuzu v cross d max v cross price vcros
      • 3. फार्च्यूनर, एंडेवर, ग्लॉस्टर से कम्पटीशन के लिए आ गयी Isuzu MU-X mu x 2021 isuzu mux new isuzu v cross vcros
      • mu x (एमयू एक्स) के फीचर 2021 isuzu mux new isuzu v cross vcros

1. new isuzu v cross- इसुजु वी क्रॉस
isuzu v cross mileage
isuzu v cross interior
isuzu 4×4 modified
d max v cross price
modified isuzu v cross
isuzu d max v cross interior
vcros

सबसे पहले हम शुरुआत करते हैं isuzu v cross से। कंपनी ने इस गाड़ी को इंडिया में करीब 5 साल पहले लॉन्च किया था। टेक्निकल भाषा में मिनी पिक अप ट्रक कहते हैं, लेकिन आप इसे SUV भी कह सकते हैं, इसमें 5 लोगों के बैठने के लिए सीट हैं। नई vcros के डिज़ाइन और इंटीरियर में थोड़ा बदलाव किया था है, इसे पहले से ज्यादा स्टाइलिश और कम्फर्टेबल बनाया गया है। इसुजु मोटर्स ने इसे कई वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया था। Isuzu V-Cross 4×2 मैनुअल प्राइस 19.98(एक्स शोरूम) लाख रुपये है। 4×4 मैनुअल का प्राइस 20.98 लाख और टॉप मॉडल 4×4 ऑटोमैटिक जे प्रेस्टीज का प्राइस 24.49 लाख रुपये है। यह सभी वैरिएंट्स का एक्स शोरूम प्राइस है। vcros को आप मॉडिफाइड भी करवा सकते हैं। कंपनी की तरफ से मॉडिफिकेशन के कई सारे ऑप्शन दिए जाते हैं।

 

पढ़ें रोल्स रॉयस की दुनिया की सबसे महंगी  200 करोड़ की कार

vcros का इंटरियर-एक्सटीरियर और फीचर जान लें
isuzu v cross interior
isuzu d max v cross interior
new isuzu v cross

इसुजु वी क्रॉस में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, ऐरोडायनामिक डिज़ाइन, हाई राइड सस्पेंशन, फ्रंट फोग लैंप, गाड़ी में चढ़ने उतरने के लिए साइड स्टेप है। vcros में 18 इंच ब्रिजस्टोन के डाइमंड कट एलाय व्हील्स, क्रोम ग्रिल, शार्क फिन रूफ एंटीना, पियानो ब्लैक इंटीरियर एक्सेंट, टॉप मॉडल में 6 एयर बैग्स, 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करता है। इसुजु वी क्रॉस में आपको ORVM पर टर्न इंडिकेटर, रूफ रेल, स्टॉप माउंट लाइट भी मिल जाएगी।

स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, 6-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट, ड्यूल जोन आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, स्पोर्टी ड्यूल टोन ब्राऊन एंड ग्रे लेदर सीट्स, हिल डेसेन्ट कण्ट्रोल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और एडजस्टेबल स्टीयरिंग मिलता है। वी क्रॉस में पिछली सीट पर बैठने वाले पैसेंजर के लिए साउंड सिस्टम, पकड़ने के लिए हुक मिल जाते हैं, आर्म रेस्ट भी मिल जाता है।

बैक सीट के लिए USB पोर्ट है लेकिन रियर AC वेंट्स नहीं है। इसमें कप होल्डर मिल जाते हैं, पिछली सीट फोल्ड हो जाती है जिससे आप इसमें और सामान रख सकते हैं। इसुजु वी क्रॉस में सन गिलास होल्डर, लाइट, सन वाईज़र वैनिटी मिरर के साथ मिल जाता है। अगली सीट पर भी आर्म रेस्ट है उसके निचे एक बॉक्स दिया गया है जिसमे आप सामान भी रख सकते हैं। स्टार्ट/स्टॉप बटन भी इस गाड़ी में आपको मिल जाएगा।
vcros के पिछले हिस्से में 190 से 225 किलोग्राम तक वजन रख सकते हैं। पर्सनल व्हीकल में इतना ही सामान रखने की परमिशन होती है। इससे ज्यादा समान रखने वाले व्हीकल को कमर्शियल व्हीकल माना जाता है। आप इसमें खूब सारा सामान रख कर ऑफ रोडिंग का मजा ले सकते हैं।

अब इंजन और माइलेज देख लें
isuzu v cross mileage
vcros
new isuzu v cross

इसुजु वी क्रॉस में पहले 2.5 लीटर डीजल इंजन आता थे, लेकिन नई इसुजु वी क्रॉस में इंजन को घटाकर 1.9 लीटर 4 सिलेंडर का कर दिया है जो 163 HP की पावर और अधितम 360 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसुजु vcros ऑटोमैटिक 14 का माइलेज और मैन्युअल 12 का माइलेज देता है। इसके फ्यूल टैंक में 55 लीटर फ्यूल आता है इसमें पेट्रोल इंजन नहीं आता। यह गाड़ी आपको सिर्फ डीजल इंजन में ही मिलेगी। यह अलग-अलग 8 रंगो में आपको मिल जाएगी।

new isuzu v cross को आप अपनी पसंद के अनुसार मॉडिफाइ करवा सकते हैं
isuzu modified
isuzu d max v cross modified
isuzu 4×4 modified
modified isuzu v cross

new isuzu v cross जैसे अप मिनी ट्रक पसंद करने वाले ज्यादातर लोग एडवेंचर पसंद करते हैं, और अधिकतर लोगों की गाड़ियां आपको अलग अलग एक्ससेरिज से सजी हुई और मॉडिफाइड हुई दिखेंगी। कंपनी अपनी तरह से vcros में एक्ससेरिज लगाने और मॉडिफिकेशन की सुविधा देती है। आप वी क्रॉस में बेड लाइनर अंडर गॉर्ड, कार्गो बाइक कैरियर, कार्गो डिवाईडर, कार्गो रेल्स, कार्गो नेट जैसी एक्ससेरिज लगवा कर इसको मॉडिफाइ करवा सकते हैं।

isuzu modified करवाने के लिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर जैसे शहरों में बड़ी बड़ी कंपनियां हैं, जहाँ से आप अपनी वी क्रॉस को मॉडिफाई करवाकर मॉन्स्टर लुक दे सकते हैं। isuzu 4×4 modified करवाकर इस गाड़ी की पर्सनालिटी को और निखार सकते हैं। सड़क पर आपको शायद ही कोई इसुजु vcros दिखे जो मॉडिफाई न हो। इसमें सबसे पहले आप इसका साईलेंसर ड्राइवर सीट के बाहर बोनट के पास लगवा सकते हैं, इसका सबसे बड़ा फ़ायदा तब होता है जब आप पानी में गाड़ी उतारते हैं तो साईलेंसर में पानी नहीं भरता है।

इसुजु वी क्रॉस में कस्टम फ्रंट रियर बम्पर लगवा सकते हैं। isuzu modified करवाते हुए इसमें फोग लैम्प्स, 6 इंच की लिफ्ट किट, कस्टम साइड स्टेप, कस्टम शॉक एब्जॉर्बर, रोल बार, रियर रैक ट्रे, डोर, बोनट वाईज़र, हेडलैंप, टेललेम्प कवर, कस्टम ग्राफ़िक लगवा सकते हैं। isuzu 4×4 modified में सबसे बड़ा मोडफिसिएशन टायरों का होता है, आप इसमें बड़े-बड़े टायर लगवा कर इसको एक मॉन्स्टर व्हीकल की लुक से सकते हैं।

2.isuzu dmax hilander- इसुजु हाई लैंडर
new isuzu v cross
d max v cross price
vcros

कम बजट वाले कस्टमर के लिए इसुजु ने new isuzu v cross का बेस वर्जन isuzu dmax hilander इसुजु हाई लैंडर लॉन्च किया है। यह एक एंट्री लेवल SUV है। इसका प्राइस 16.98 लाख रुपए(एक्स शोरूम) से शुरू होता है। इसमें भी 1.9 लीटर का इंजन लगा है। यह इंजन 163 hp का पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। isuzu dmax hilander में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन सिर्फ एक वैरिएंट आता है। इसमें ऑटोमैटिक वैरिएंट नहीं आता है। इस SUV में 4×4 का ऑप्शन भी नहीं दिया गया है। isuzu dmax hilander का ग्राउंड क्लीयरेंस वी क्रॉस से ज्यादा है। इसमें फीचर और सेफ्टी के सभी बेसिक्स कवर किये हुए हैं।

इसमें 16 इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं, जबकि वी क्रॉस में आपको 18 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील्स मिलते हैं। वी क्रॉस की तरह इसमें भी 5 लोगों के बैठने के लिए सीट्स मिल जाती है। पावर एयर कंडीशनर, पार्किंग सेंसर, ABS EBD के साथ, ब्रेक ओवरराइड सिस्टम दिया गया है। इसुजु हाई लैंडर में सिर्फ 2 एयर बैग्स दिए गए हैं। new isuzu v cross में इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टएबल सीट आती है।

वहीँ इसुजु हाई लैंडर में मैन्युअल एडजस्टएब्ल सीट आती हैं, इसकी एयरोडायनामिक कार की तरह स्टाइल दी है। इसुजु हाई लैंडर में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलेगा। एंट्री लेवल की इस SUVs में आपको ऑटो क्लाइमेट कण्ट्रोल भी नहीं मिलेगा। इसुजु हाई लैंडर थोड़ी हलकी गाड़ी है वी क्रॉस की तुलना में। यह SUV लम्बी एडवेंचर ड्राइव के लिए बहुत सूटेबल है।

3. फार्च्यूनर, एंडेवर, ग्लॉस्टर से कम्पटीशन के लिए आ गयी Isuzu MU-X
mu x
2021 isuzu mux
new isuzu v cross
vcros

इसुजु एमयू-एक्स एक फुल साइज SUV है। इसुजु ने इसके 2 वैरिएंट्स लॉन्च किये हैं। एक 2 व्हील ड्राइव और दूसरा 4 व्हील ड्राइव है। इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन नहीं है। दोनों ही वैरिएंट्स ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। mu x दोनों दोनों वैरिएंट्स में एक जैसा 1.9-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है जो कि 163 Bhp का पावर और 360 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 2021 isuzu mux 7 सीटर एसयूवी है। इसका प्राइस 33.37 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 35.40 लाख रुपए तक जाता है।

ऑन रोड यह गाड़ी 39 से 40 लाख रुपए की पड़ेगी। पुरानी एम्यूएक्स की तुलना में नई 2021 isuzu mux में सॉफ्ट लेदर सीट्स, वन टच फोल्डिंग सीट्स, स्मार्ट स्टोरेज कम्पार्टमेंट्स और इंफोटेनमेंट का पूरा ख्याल रखा गया है। इसमें ऐसा कोई फीचर नहीं दिया गया है, जो इसे दूसरी गाड़ियों की भीड़ से अलग खड़ा कर सके। पहले इस SUV 3.0 लीटर का डीजल इंजन आता था।

mu x (एमयू एक्स) के फीचर
2021 isuzu mux
new isuzu v cross
vcros

इसुजु एमयू एक्स में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs, 18 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील्स, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम, स्पिलिट टेललाइट है। इस गाड़ी का डिज़ाइन बाज़ से इंस्पायर्ड है। इसमें सार्क फिन एंटीना, 6 वे पावर एडजस्टएबल दिवेर सीट, 6 एयर बैग, 3डी इंस्टूमेंट क्लस्टर, 7 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 स्पीकर्स, एबीएस ईबीडी के साथ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसुजु एमयू एक्स में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। पार्किंग असिस्टेंस, रियर व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, क्रूज़ कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप भी आपको इसुजु एमयू एक्स SUV में मिल जाएंगे।

इसका 4×4 फीचर आपकी राइड को आसान बना देता है। एक बार फुल कराने पर इसके फ्यूल टैंक में 55 लीटर फ्यूल आ जाता है। कार का ट्रंक(डिक्की) 235 लीटर का है। 3rd सीट को फोल्ड करके ये 878 लीटर और 2nd सीट को भी फोल्ड कर दें तो यह 1830 लीटर का हो जाता है, जिसमे आप आराम से खूब सारा सामान रख सकते हैं। यह गाड़ी आपको ब्लू, ग्रे, ब्लैक, रेड, वाइट और सिल्वर कलर में मिल जाएगी। इस गाड़ी का मुकाबला मार्किट में महिंद्रा अल्टुरस जी4, टोयोटा फार्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर, एमजी ग्लॉस्टर से होगा।

4.इसुजु के कमर्शियल पिक अप ट्रक D-Max और S-Cab
new isuzu v cross
isuzu modified
isuzu d max mileage
dmax modified
isuzu car d max price
d max v cross price
isuzu scab price
vcros

इसुजु कंपनी ने कमर्शियल पिक अप ट्रक D-Max और S-Cab अक्टूबर, 2020 में लॉन्च किये थे। डी- मैक्स कैब चेसिस, स्टैंडर्ट और सुपरट स्ट्रांग वैरिएंट में मिलता है। जबकि एस- कैब स्टैण्डर्ड और हाई राइड वैरिएंट्स में मिलता है। दोनों व्हीकल में 2.5 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 78 bhp की पावर और 176 nm का टॉर्क प्रोडूस करता है। ये बीएस 6 इंजन है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह दोनों मिनी ट्रक (पिक अप ट्रक) वाइट, सिल्वर और ग्रे कलर में मिल जाएंगे। d max v cross price और isuzu scab price 7.84 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होकर 10.82 लाख रुपए तक है। इनका कमर्शियल यूज़ होता है।

vcros डी मैक्स में पावर स्टीयरिंग टिल्ट एडजस्टमेन्ट के साथ, ब्लोअर,एयर कंडीशनर, डस्ट फ़िल्टर, ड्राइवर सीट एडजस्टर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, क्लच फुटरेस्ट, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर मिल जाएंगे। इसमें फैब्रिक सीट कवर, मोल्डेड रूफ लाइनिंग, नॉइज़ कण्ट्रोल के लिए इंसुलेटर भी डी मैक्स में मिल जाएंगे। डायमेंशन देख लेते हैं, डी मैक्स की लम्बाई 5,375mm, चौड़ाई 1860 mm, और हाइट 1,800 mm और व्हीलबेस 3,095 mm है। D-Max के व्हील 16 इंच के हैं।

S-Cab के स्टैण्डर्ड और हाई राइड वैरिएंट है। इसमें 4 दरवाज़े हैं। एस-कैब में 5 लोगों के बैठने के लिए सीट हैं। इसमें एयर कंडीशनर, हीटर, पावर विंडो आती है। एस-कैब में 60:40 के रेश्यो में रियर सीट को एडजस्टमेन्ट किया जा सकता है। गाना सुनने के लिए एस-कैब में 4 स्पीकर्स दिए हैं। इसका डायमेंशन देख लेते हैं। एस-कैब की लम्बाई 5,190mm, चौड़ाई 1,775mm और हाइट 1,690mm है। इसका हाई राइड वैरिएंट थोड़ा ज्यादा चौड़ा और लम्बा है। उसकी चौड़ाई 1,860mm और लम्बाई 1,780mm है। व्हीलबेस 3,095mm है। सेफ्टी के लिए ब्रेक ओवरराइड सिस्टम, इंजन की सुरक्षा के लिए स्टील स्किड प्लेट, डे, नाईट IRVMs, रियर पार्किंग सिस्टम, क्रॉस कार फ्रंट बीम, वार्निंग लाइट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इसुजु के बारे में
vcros
mux 2021
mu x
2021 isuzu mux
new isuzu v cross

इसका साम थोड़ा थोड़ा सुजुकी जैसा लगता है, वह इसलिए कि सुजुकी की तरह यह भी जापान की कंपनी है। इंडिया में यह कंपनी 2012 में आयी थी। इस कंपनी की शुरुआत जापान के टोक्यों में 1916 में हुई थी। इसुजु का करीब 100 साल से ज्यादा का इतिहास है। यह कंपनी बस, ट्रक, एसयूवी, पिक अप ट्रक और इंजन बनाती है। इसकी गाड़ियां पूरी दुनिया में बिकती हैं, टोयोटा की तरह यह भी एक भरोसे वाला ब्रैंड है।

facebookShare on Facebook
TwitterTweet

Filed Under: New Cars

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Search Here

Recent Posts

  • Driving in snow | बर्फ में सेफ ड्राइविंग के टिप्स
  • How to remove fog from car glass | ये कर लें, फिर कभी कार के शीशों पर धुंध नहीं जमेगी
  • New maruti vitara brezza | धूम मचाने आ रही है पेट्रोल-CNG ब्रेज़्ज़ा
  • Maruti new celerio | सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार सेलेरिओ
  • 7 seater cars coming in 2022 | इन धांसू गाड़ियों का रहेगा इंतज़ार

Footer

  • About Us
  • Privacy Policy
  • Terms & Conditions

Please follow & like us :)

YouTube
YouTube
Facebook
Facebook
fb-share-icon
Instagram
Twitter
Visit Us
Follow Me
Tweet

Copyright © 2021 NaiGadi