
New Electric Hummer: कारों की दुनिया तेज़ी से बदल रही है। कंपनियां धीरे धीरे पेट्रोल डीजल से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रही है। कई बड़ी कार कंपनियों में घोषणा भी कर दी है। अगले 5 से 10 सालों में ये कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां सिर्फ इलेक्ट्रिक कार ही बनाएंगी। अमेरिकन कार कंपनी जनरल मोटर्स ने भी अपने ऑफ रोडर गाड़ी hummer का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने की अनाउंसमेंट कर दी है।
new electric hummer इसी साल लोगों तक पहुँच जाएगी।इंडिया में तो ये गाड़ी पूरी तरह से इम्पोर्ट की जाती है। एक्स क्रिकेटर हरभजन व कुछ सेलेब्रिटीज के पास आपको hummer गाड़ी देखने को मिल जाएगी। यह बहुत पावरफुल गाड़ी है। क्या इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी इतना पावरफुल होगा। इन सभी सवालों का जवाब आइये हम आपको देते हैं।
Table of Contents
एक बार चार्ज करने पर 653 किलोमीटर चलेगी electric hummer
new electric hummer
यह गाड़ी कितनी पावरफुल है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 563 किलोमीटर चलेगी। यदि आप जल्दी में हैं और आपको कहीं इस गाड़ी को लेकर निकलना हैं तो आप सिर्फ इसे 10 मिनट तक चार्ज करके 100 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक हम्मर 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 3 सेकेंड में पकड़ लेती है। यह गाड़ी 1 हज़ार bhp की पावर और 15k nm का टॉर्क जनरेट करती है। जी हाँ, यह इतनी पावरफुल है।
हमर की लुक बीस्ट जैसे लगती है
new electric hummer
जनरल मोटर द्वारा उतारी जा रही इस इलेक्ट्रिक हमर की लुक भी बहुत शानदार है। इसके फ्रंट लाइट के बीच में एक एलईडी की स्ट्रिप दी गयी है। जिस पर बड़ा बड़ा hummer लिखा हुआ है। वैसे जब आप इस गाड़ी को चलाएंगे तो आपको किसी को बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी की, आप कौन सी गाड़ी चला रहे हैं। क्यूंकि यह गाड़ी देखने में इतनी चौड़ी है कि दूर से ही पता चल जाता है कि hummer आ रही है। इस गाड़ी के टायर 35 इंच के हैं। यदि आप और बड़े टायर चाहते हैं तो आपको 37 इंच के टायर भी ले सकते हैं।
18 कैमरों से लैस है नई इलेक्ट्रिक hummer
new electric hummer
इस नई इलेक्ट्रिक hummer में कंपनी ने 18 कैमरे दिए है। जी हाँ सही सुना आपने, इस बीस्ट एनिमल (गाड़ी) में 18 कैमरा दिए गए हैं। इस गाड़ी के निचे भी कैमरा लगाया गया है। जिससे आप जब ऑफ रोडिंग करते हैं तो आप देख गाड़ी में बैठे बैठे देख सकते हैं, कि आपकी गाड़ी जमीन से कितनी ऊपर चल रही है। एक और खासियत है इस गाड़ी में। यह गाड़ी 6 इंच ऊपर उठ जाती है। इस गाड़ी में 4 लोगों के बैठने की जगह है और पीछे स्टोरेज के लिए मिनी ट्रक जैसा स्पेस दिया है। इस गाड़ी के रूफ पैनल को हटाया भी जा सकता है और यह गाड़ी ऊपर से बिलकुल खुल जाती है।
इंडिया में आ रही है सुपर कार टेस्ला मॉडल 3
(ये पढ़ें)
13.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है इलेक्ट्रिक हमर में
new electric hummer
जैसे ये इलेक्ट्रिक हमर बाहर से जितनी चौड़ी दिखती है, अंदर से भी यह उतनी चौड़ी है। इसमें 13.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ साथ ड्राइवर के लिए अलग से एक 12.3 इंच का इनफार्मेशन पैनल दिया है। जिसमे गाड़ी की स्पीड, बैटरी कितनी बची है, टायरों की हवा आदि सब पता चलता रहता है।
how much will the new electric hummer cost
new electric hummer
अब इलेक्ट्रिक हमर की सारी खूबियां तो आपने जान ली। लेकिन सबसे जरूरी सवाल रह गया है। यह सवाल है कि new electric hummer
का प्राइस कितना है। अमेरिका की बात करें तो यह गाड़ी करीब इंडियन करेंसी में 83 लाख रुपए में आएगी। लेकिन आप इस गाड़ी को इंडिया मेंमंगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको करीब करीब डेढ़ करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। लेकिन यह गाड़ी नहीं तूफ़ान है। यह ऑफ रोडर गाड़ियों में सबसे अलग जगह रखती है।
Leave a Reply