जर्मन कार कंपनी बीएमडब्लू ने अपनी मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक कार कंपनी की सालाना बैठक में पब्लिक के सामने पेश की। कंपनी ने बताया new electric bmw i4 इसी साल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जर्मनी के म्यूनिख शहर में हुई BMW की बैठक में बताया गया की BMW इलेक्ट्रिक कारों पर तेज़ी से काम कर रही है। जल्द ही कंपनी करीब एक दर्ज़न इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्किट में उतार देगी। हालाँकि new electric bmw i4 का प्राइस क्या होगा। इसका खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।
Table of Contents
new electric bmw i4 range
बीएमडब्लू आई4 की रेंज
बीएमडब्लू द्वारा लॉन्च की गयी यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर करीब 590 किलोमीटर तक दौड़ती है। जिस तरह पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों की एवरेज होती है उसी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ियों को एक बार चार्ज करने पर जितने किलोमीटर तक इलेक्ट्रिक गाड़ी चलती है उसे उसकी रेंज कहा जाता है। इस तरह बीएमडब्लू की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज 590 km है। जितनी भी अभी तक इलेक्ट्रिक गाड़ी मार्किट में हैं। उनमें से यह एक सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी।
New electric bmw i4 100 km speed within 4 Seconds
जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 4 सेकेंड में
अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लोगों में भ्रम है कि इन गाड़ियों में पिक अप कम होता है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। new electric bmw i4 जीरो से 100 Km की स्पीड मात्र 4 सेकेंड में पकड़ लेती है। पिक अप के मामले में इलेक्ट्रिक गाड़ियां किसी भी मायने में पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों से कम नहीं है। इन गाड़ियों की एक और खासियत है। चूँकि इन गाड़ियों में इंजन की जगह मोटर लगी होती है, जो बैटरी से चलती है। इंजन न होने की वजह से ये गाड़ियां बिलकुल शोर नहीं करती हैं।
BMW 2025
2025 तक बीएमडब्लू का लक्ष्य
साल 2021 में बीएमडब्लू द्वारा लॉन्च की गयी 2021 bmw i4 के बाद कंपनी की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर फ्यूचर में बड़ी तैयारी है। कंपनी का कहना है कि वे 2025 तक करीब 2 मिलियन (20 लाख) इलेक्ट्रिक गाड़ियां कस्टमर तक पहुँचाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने अपने प्लांट, रिसर्च आदि पर बड़े स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं bmw का MINI ब्रांड 2030 के बाद सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही तैयार करेगा।
New electric bmw i4 सहित कई अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी हैं कतार में
कंपनी ने यह नहीं बताया है कि उनकी ये इलेक्ट्रिक गाड़ी भारत सहित एशियन देशों में कब तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। हालाँकि बीएमडब्लू चीन में पहले से ही इलेक्ट्रिक कार बेच रहा है। कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत तक BMW iX3, MINI Cooper SE, BMW i3, BMW i4 और BMW iX सहित कुल 5 इलेक्ट्रिक गाड़ियां यूरोप और अमेरिका के बाज़ारों में बिक्री के लिए कंपनी उतार देगी। एशियाई देशों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते हुए क्रेज को देखते हुए कंपनी इन गाड़ियों को भारत जैसे देशों में भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
बीएमडब्लू की आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियां
BMW iX3 | Electric |
MINI Cooper SE | Electric |
BMW i3, | Electric |
BMW i4 | Electric |
BMW iX | Electric |
भारत में जल्द लॉन्च होगी बीएमडब्लू आई4
टेस्ला के बाद जैगुआर की इलेक्ट्रिक गाड़ी भी इंडिया में लॉन्च होने जा रही है। इसी तरह बीएमडब्लू की भी योजना है कि वे जल्द से जल्द इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करें। इंडियन govt के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी बार बार जोर देकर कह रहे हैं, की पेट्रोल डीज़ल की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए लोग धीरे धीरे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हों। उन्होंने यह बताया है कि एक पेट्रोल डीजल वाली गाड़ी में करीब 2 लाख रुपए का पेट्रोल-डीजल लग जाता है। वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सिर्फ 12 हज़ार रुपए की बिजली खर्च होगी।
इंडियन कस्टमर को भी मिलेगी लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार
इंडिया में एक सेगमेंट ऐसा है जो लक्ज़री गाड़ी पसंद करता है, ऐसे लोगों के लिए लक्ज़री सेगमेंट में बीएमडब्लू, मर्सिडीज़, जैगुआर, टेस्ला जैसे ब्रांड 2021 में ही अपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लांच करने वाले हैं। बीएमडब्लू को अपनी इलेक्ट्रिक BMW i4 को बहुत ही जल्द इंडिया में लाने की योजना बना रही है।
आने वाले समय में आप इंडिया की सड़कों को काफी इलेक्ट्रिक देखने वाले हैं।
[…] […]