New bmw 2021 5 series: जर्मनी की लक्ज़री कार बनाने वाली कंपनी BMW ने इंडिया में अपनी 5 सीरीज की नयी कारें लॉन्च कर दी हैं, इन कारों की खासियत यह है कि ये कारें इंडिया में ही बीएमडब्लू की चेन्नैई की फैक्ट्री में तैयार की गयी हैं। BMW ने 5 सीरीज की 3 नयी कारें लांच की हैं। 1. 530i m sport , 2.530d m sport, 3. 520d luxury line. लॉन्च होने के साथ ही बीएमडब्लू ने इन गाड़ियों को बुकिंग भी शुरू कर दी है।
BMW 530i M Sport (बीएमडब्लू 530आई एम स्पोर्ट) पेट्रोल इंजन में लॉन्च की गयी है, वहीं बाकि दोनों वैरिएंट्स 530d m sport (530डी एम् स्पोर्ट) और 520d luxury (520डी लक्ज़री लाइन) डीजल इंजन के साथ लॉन्च की गयी हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें बीएमडब्लू ने 5 सीरीज की कार बनाने की शुरुआत करीब 50 साल पहले की थी।
लगभग 5 दशक ने 5 सीरीज की कारों ने सेडान कैटेगरी में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। नयी लॉन्च की गयी 5 सीरीज की कारों को पहली वाली कारों से ज्यादा स्मार्टर और यंगर बनाया गया है। इस गाड़ी में न्यू टेक्नोलॉजी के साथ साथ बढ़िया परफॉरमेंस दे, इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है। जिस वजह यह गाड़ी अपनी क्लास की बेस्ट गाड़ियों में से एक है।
Table of Contents
न्यू लॉन्च हुई BMW की इन गाड़ियों के प्राइस देख लेते हैं
different 5 series bmw models
530i m sport
530d m sport
520d luxury line
2021 bmw series 5
new bmw 2021 5 series
New bmw 2021 5 series : 5 सीरीज की सबसे सस्ती कार BMW 530i M Sport है, इसका प्राइस 62,90,000 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। दूसरी गाड़ी BMW 520d Luxury Line का प्राइस 63,90,000 (एक्स शोरूम) और BMW 530d M Sport का प्राइस 71,90,000 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखा गया है।
एक्स शोरूम प्राइस के साथ रोड टैक्स, TCS टैक्स, RTO फीस और हर राज्य के लोकल टैक्स भी लगेंगे। इसके बाद इंशोरेंस के लिए अलग से फीस देनी होगी। तब ऑन रोड गाड़ी का प्राइस काफी बढ़ जाएगा। इसलिए हर कंपनी जब अपनी गाड़ी लॉन्च करती है तो बस एक्स शोरूम प्राइस के बारे में भी बताती है।
(ये पढ़ें) 45 लाख की इस कार में सिर्फ 2 लोग बैठ सकते हैं
आइये देखें बीएमडब्लू ने आखिर नई कारों में क्या ख़ास फीचर दिए हैं
530i m sport
530d m sport
520d luxury line
new bmw 5 series
different 5 series bmw models
new bmw 2021 5 series
New bmw 2021 5 series : बीएमडब्लू की नयी 5 सीरीज की सेडान कार में BMW का ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 दिया गया है, जिससे इसका कॉकपिट बहुत मॉर्डन और प्रोफेशनल लगता है। इस कार में 12.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले दिया गया है। 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। बीएमडब्लू के वर्चुअल असिस्टेंट की मदद से बहुत सारे फंक्शन को वॉइस कमांड से भी ऑपरेट किया जा सकता है।
गाड़ी में वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वायरलेस एप्पल कार प्ले/ एंड्राइड ऑटो सिस्टम, 16 हरमन कार्डन के स्पीकर वूफर्स के साथ दिए गए हैं, जिससे आप शानदार आवाज़ में गाने सुन सकते हैं। गाड़ी की डिस्प्ले key की मदद से ड्राइवर्स हर समय कार के साथ कांटेक्ट में रहता है। इन कारों में पार्किंग असिस्टेंट के साथ सराउंड व्यू कैमरा, रिवर्स असिस्टेंट, रिमोट कण्ट्रोल पार्किंग फंक्शन दिया गया है। एक और शानदार फीचर इस गाड़ी में दिया गया है, जिसका नाम कम्फर्ट एक्सेस सिस्टम रखा गया है,
इस सिस्टम की मदद से ड्राइवर गाड़ी के चारों दरवाज़ों को बिना चाबी के खोल सकता है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम से गाड़ी के टायरों में हवा का पता चल जाता है। 5 सीरीज की इन तीनों कारों में 8 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इनमे ऑटो स्टार्ट-स्टॉप, ब्रेक एनर्जी रिजेनेरशन, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, 50:50 वेट डिस्ट्रीब्यूशन का फीचर भी है। न्यू 5 सीरीज फेसलिफ्ट में ग्लास सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 4 जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल भी दिया गया है।
न्यू 5 सीरीज बीएमडब्लू के सेफ्टी फोट्र्स
530i m sport
530d m sport
520d luxury line
new bmw 5 series
different 5 series bmw models
new bmw 2021 5 series
New bmw 2021 5 series : सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस 5 सीरीज की नई अवतार में 6 एयरबैग्स, एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) ब्रेक असिस्ट (EBD) के साथ है। डायनामिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (DSC), डायनामिक ट्रैक्शन कण्ट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंसिअल लॉक कण्ट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कण्ट्रोल (CBC), इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक ऑटो होल्ड के साथ, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाईज़र, क्रैश सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
BMW 5 सीरीज के न्यू अवतार में ये हैं कुछ बदलाव
530i m sport
530d m sport
520d luxury line
new bmw 5 series
different 5 series bmw models
new bmw 2021 5 series
New bmw 2021 5 series : न्यू बीएमडब्लू 5 सीरीज दिखने में पुरानी जैसी ही है। बस इसके फ्रंट पर लगी ग्रिल को बड़ा कर दिया गया है और उसके तरफ क्रोम लगाया गया है। ग्रिल साथ फुल LED हेडलाइट्स, एल शेप के LED DRLs दिए गए हैं। इस गाड़ी में नए डिज़ाइन के 18 इंच के टायर दिए गए हैं। यदि आप और बड़े टायर चाहते हैं तो आप थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करके 20 इंच के टायर भी लगवा सकते हैं।
पीछे की L शेप की टेललाइट दी गयी हैं, पिछले बम्पर को भी बदला गया है। M Sport वैरिएंट में अलग डिज़ाइन के एलाय व्हील, रेड ब्रेक कैलिपर्स और रियर डिफ्यूजर भी दिए गए हैं। रंगों की बात करें तो BMW ने इस नई सेडान को ब्लू मटैलिक, ग्रे अंबर, अल्पाइन वाइट, ब्लैक, मिनरल वाइट, कार्बन ब्लैक, ब्लैक सफायर, ग्लेशियर सिल्वर, बुलस्टोन (मटैलिक) जैसे कलर में मिल जाएगी।
इंटीरियर की बात करें तो यह पहले वाली 5 सीरीज की तरह लगते हैं, बस 530i M Sport वैरिएंट में परफोरेटेड सेंसटेक अपहोल्स्टरी और 520डी लक्ज़री लाइन में नेचुरल लेदर डकोटा अपहोल्स्टरी दी गयी है। टॉप वैरिएंट 530di में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री डायमंड स्टिचिंग के साथ दी गयी है।
अब 5 सीरीज के पेट्रोल और डीजल इंजन की स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं
530d m sport
520d luxury line
different 5 series bmw models
new bmw 2021 5 series
New bmw 2021 5 series : 530i m sport 2.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 249 bhp की पावर और मैक्सिमम 350 nm का टॉर्क प्रोडूस करता है। यह गाड़ी 0-100 kmph की स्पीड 6.1 सेकेंड में पकड़ लेती है। दूसरे वैरिएंट 520d luxury line में 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा हुआ है जो 187 bhp की पावर और 400 nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह गाड़ी 0-100 kmph की स्पीड 7.3 सेकेंड में पकड़ लेती है। टॉप वैरिएंट 530d m sport में 3.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 261 bhp की पावर और मैक्सिमम 620 nm का टॉर्क प्रोडूस करता है। इस गाड़ी की में लगा इंजन 0 से 100 kmph की स्पीड मात्र 5.7 सेकेंड में पकड़ लेती है।
ड्राइविंग के लिए कम्फर्ट, स्पोर्ट, ईको प्रो और अडाप्टिव मोड दिए गए हैं। 530i M Sport और 530d M Sport वैरिएंट में एक एडिशनल स्पोर्ट प्लस ड्राइविंग मोड भी दिया गया है। इस गाड़ी का स्टीयरिंग व्हील पड़ले शिफ्टलेर्स के साथ आता है।
दोस्तों तो यह नई BMW 5 सीरीज में यह अपडेट थी जो हमने आपको बता दी हैं,आप और कारों से सम्बन्धित किस तरह की जानकारी चाहते हैं। आप हमे कमेंट में लिख कर बता सकते हैं, हम कोशिश करेंगे आपको कारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी आसान भाषा में दें।
Leave a Reply