micro suv in india 2021: टाइम के साथ साथ गाड़ियों का ट्रेंड भी चेंज होता रहता है। अब लोगों को ऐसी गाड़ियां पसंद आ रही हैं, जो उन्हें SUVs जैसी फील दें और उनका बजट भी कम हो। इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियों ने ऐसे प्रोडक्ट्स (गाड़ियां) बनानी शुरू कर दी जो बजट फ्रेंडली हो और SUVs जैसा फील दें।
इसलिए पहले आया SUVs का जमाना आया। इसलिए पहले SUVs आयी, फिर कॉम्पैक्ट SUVs आयी और अब माइक्रो SUVs का नया सेगमेंट शुरू होने जा रहा है। अब इस सेगमेंट में कई कार कंपनियों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जल्द ही नयी नयी गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। ये गाड़ियां कौन सी है और कब तक लॉन्च होंगी। इन सबके बारे में एक-एक करके जानते हैं:-
Table of Contents
Citroen CC21
micro suv in india 2021
फ्रेंच कार कंपनी सिट्रोएन इंडिया में इस साल के अंत तक अपनी माइक्रो SUV Citroen CC21 लॉन्च करेगी। कंपनी इस गाड़ी को इंडिया में ही तैयार कर रही है। यह गाड़ी कंपनी के कॉमन मॉडुलर प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। कंपनी की योजना है कि वो इस गाड़ी को फेस्टिव सीजन यानि दिवाली के आस पास लॉन्च करें। इसका मुकाबला KUV100, रेनो कीगर और टाटा की जल्द होने होने वाली माइक्रो SUV HBX से होगा। इस गाड़ी की जो स्पाई इमेजेज सामने आयी हैं उससे देख कर लगता है कि यह गाड़ी C3 ऐरक्रॉस, C5 ऐरक्रॉस से मिलती जुलती होगी। इसका बॉक्सी डिज़ाइन होगा।
यह गाड़ी मॉर्डन सभी फीचर और टेक्नोलॉजी जैसे टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल आदि से लेस होगी। यह गाड़ी फ्लेक्स फ्यूल फीचर से भी एक्विपड होगी। इसका मतलब है कि इस गाड़ी में 27 % तक एथनॉल मिक्स बाओफ्यूल डाला जा सकेगा।
Tata HBX
HBX by Tata
micro suv in india 2021
Tata HBX जो कि टाटा की मोस्ट अवेटेड गाड़ी है, मोटर शो में टाटा इस गाड़ी के कांसेप्ट वर्जन की झलक दिखा चुका है। समय समय पर इस गाड़ी की स्पाई इमेज सामने आती रहती हैं। टाटा की यह गाड़ी अल्फ़ा-आर्क प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। टाटा इस कार को मॉर्डन फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी में हैं। टाटा की नेक्सॉन और अल्ट्रोज की तरह यह भी काफी सेफ गाड़ी होगी।
Hyundai AX1
Upcoming Rs 5 Lakh SUV
micro suv in india 2021
देश की नंबर वन SUVs बेचने वाली कंपनी बन चुकी हुंडई अब SUVs के किसी भी सेगमेंट में पीछे नहीं रहना चाहती है 7 सीटर अलकज़ार के बाद अब कंपनी माइक्रो SUV सेगमेंट में Hyundai AX1 लॉन्च करने जा रही है। ह्युंडई की वेन्यू, क्रेटा की तरह यह गाड़ी लॉन्च होते ही इस सैगमेन्ट में तूफ़ान ला देगी। यह गाड़ी ह्युंडई की सक्सेसफुल कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू से मिलती जुलती होगी। यह गाड़ी वायरलेस चार्जिंग, प्रीमियम साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लोडेड होगी। इस गाड़ी का कम्पटीशन टाटा की इसी साल लॉन्च होने वाली HBX से होगा।
Maruti Suzuki Micro-SUV
Maruti SUV under Rs 6 Lakhs
micro suv in india 2021
जब टाटा, ह्युंडई जैसी कंपनियां माइक्रो SUVs सेगमेंट में एंट्री करने जा रही हैं तो मारुती कैसे पीछे रह सकती है। मारुती भी इस सेगमेंट में अपनी माइक्रो SUV लॉन्च करने जा रही है। मारुती बजट कारें बनाने की लिए जानी जाती है। मारुती के माइक्रो सेगमेंट में उतरने से बाकि कार कंपनियों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। मारुती इस सेगमेंट में कम बजट में बहुत ज्यादा फीचर के साथ अपनी गाड़ी लॉन्च करेगी।
Kia Micro-SUV
2021 Kia Seltos facelift SUV under Rs 6 Lakhs
micro suv in india 2021
ह्युंडई की स्वामित्व वाली कंपनी किआ मोटर्स भी इस सेगमेंट में माइक्रो SUV ला रही है। ऐसा माना जा रहा है किआ सिर्फ प्रीमियम कस्टमर को ध्यान में रखकर ही अपनी गाड़ियां लॉन्च करती है। इस सेगमेंट में भी किआ की गाड़ी प्रीमियम ही होगी। लेकिन किआ की गाड़ी इतने फीचर्स से लोडेड होगी की वो इस सेगमेंट की गाड़ियों पर भारी पड़ेगी। हालाँकि किआ इस गाड़ी को 2021 में लॉन्च करने की तैयारी में हैं, लेकिन covid को देखते हुए इस गाड़ी की लॉन्चिंग लेट हो सकती है।
पेट्रोल की कार लें या डीजल वाली कार, अब नहीं होगी कभी कन्फूजन
(ये पढ़ें)
Leave a Reply