
जब भी मारुती सुजुकी का नाम जहन में आता है। तो हमारे सामने उसकी बनाई मारुती 800, आल्टो, वेगन आर, स्विफ्ट जैसी गाड़ियों की तस्वीर आने लगती है। लेकिन आपको क्या इस बात की जानकारी है कि अपनी गाड़ियों के प्राइस और माइलेज के मशहूर मारुती कमर्शियल व्हीकल (मिनी ट्रक) भी बना रही है। जी हाँ आज हम आपको maruti suzuki carry mini truck के बारे में सारी डिटेल्स देंगे। कैसे ये मिनी ट्रक चलाने में कार जैसी फील देता है। मारुती ने इसका नाम super carry mini truck रखा है।
Table of Contents
अपने सेगमेंट में सबसे सस्ता है ये मिनी ट्रक
maruti suzuki carry mini truck
maruti suzuki mini truck on road price
जब भी हम किसी गाड़ी की बात करते हैं तो सबसे पहले मन में ये सवाल आता है कि इसका प्राइस कितना होगा। आपको ये बता दें कि इस सेगमेंट में मारुती ने मिनी ट्रक का प्राइस सबसे कम रखा है। यह मिनी ट्रक 5.18 लाख एक्स शोरूम प्राइस पर मिल रहा है। कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट्स में उतारा है। एक पेट्रोल Petrol BS6 Standard 2. Petrol BS6 CAB Chassis और 3. CNG BS6 standard है। पेट्रोल में यह 22 km प्रति लीटर माइलेज देता है। जबकि
एक किलो CNG में यह 23 km की माइलेज देता है।
दुनिया की ‘सबसे सस्ती’ इलेक्ट्रिक कार
CNG वैरिएंट्स लेकर आप उसे पेट्रोल CNG दोनों में चला सकेंगे
maruti suzuki carry mini truck
मारुती के Super Carry Mini Truck का CNG वैरिएंट सबसे किफायती है। इसे आप पेट्रोल और CNG दोनों में चल सकते हैं। पेट्रोल का प्राइस 100 रुपए लीटर के आस पास हो गया है। ऐसे में माल की ढुलाई के लिए CNG का ऑप्शन सबसे बेस्ट है। बड़े दिल्ली, मुंबई, पटना, चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों के साथ साथ करनाल, मेरठ जैसे छोटे शहरों में CNG आसानी से मिल जाती है। इसके Petrol BS6 CAB Chassis वैरिएंट्स को आप अपनी सुविधा के अनुसार कस्टमाइज करा सकते हैं।
कंपनी ने इस मिनी ट्रक में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 54 kw की पावर और 98 nm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इसके CNG वैरिएंट्स को पेट्रोल से CNG में कन्वर्ट करने के लिए एक बटन दिया गया है। जिसे 8 सेकेंड तक दबा कर रखने से ये पेट्रोल से CNG फ्यूल में कन्वर्ट हो जाता है।
6 क्विंटल से ज्यादा सामान ले सकता है ये maruti suzuki carry mini truck
इसके सामान ले जाने की क्षमता की बात करें तो ये करीब 6 क्विंटल 25 किलोग्राम वजन तक का माल को आसानी से ढोकर ले जाता है। यदि आप इस मिनी ट्रक को पेट्रोल में चला रहे हैं तो आप 7 क्विंटल तक वजन ढो सकते हैं। इसके ढाले(लोडिंग स्पेस) की लम्बाई करीब 7.5 फ़ीट और चौड़ाई 5.2 फ़ीट है। जब इस तरह के मिनी ट्रक को चलाते हैं तो ग्राउंड क्लीयरेंस की बहुत दिक्कत आती है।
मारुती ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 mm दिया है। सामान ढोते समय जब कभी उबड़ खाबड़ सड़क आ जाती है तो गाड़ी को लगने वाले झटकों से बचाने के लिए इसमें कमानी लगाई गयी हैं, जिससे टूटी हुई रोड पर भी ज्यादा झटके महसूस नहीं होते हैं।
अब बात करते हैं maruti suzuki carry mini truck के इंटीरियर और एक्सटेरियर की
मारुती ने इस अपने सेगमेंट में मौजूद अन्य सभी मिनी ट्रक से ज्यादा ऊँचा बनाया है। इसका डिज़ाइन सबसे अलग है। इसे ड्राइव करते हुए आपको ऐसा फील नहीं होगा कि आप कोई मिनी ट्रक चला रहे हैं। आपको लगेगा जैसे आप कोई कार ही ड्राइव कर रहे हैं। इस मिनी ट्रक के स्टील व्हील दिए हैं और टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं। अब इसके इंटीरियर की बात करें तो इसका स्टीयरिंग काफी बड़ा दिया है, जिससे इसको चलाने में अच्छी ग्रिप बनती है।
आप संगीत सुनने का शौक रखते हैं तो आप इसमें स्टीरिओ लगा सकते हैं। कार की तरह इस मिनी ट्रक में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी दिया है। इसमें 12 वोल्ट का एक पॉइंट दिया गया है। जिसमें आप अपना फ़ोन चार्ज कर सकते हैं। इस मिनी ट्रक में आगे बैठने के लिए काफी स्पेस दिया गया है। ड्राइवर के अलावा आगे 2 लोग और बैठ सकते हैं।
यदि आप कभी सामान लोड करके दूर जा रहे हैं और रास्ते में रात हो गई है या आप थक गए हैं और आराम करना चाहते हैं तो इसकी सीट इतनी चौड़ी दी गयी है, कि आप इसी सीट पर आराम से सो सकते हो। इस मिनी ट्रक की ऊंचाई की काफी दी गयी है, इसलिए यदि आपकी हाइट ज्यादा भी है तो आराम से इसमें बैठ कर ड्राइव कर सकते हैं। leg space भी इसमें काफी दिया गया है। ग्लोव बॉक्स दिया गया। जिसमें आप आराम से सामान रख सकते हैं।
80 kmph हैइस मिनी ट्रक की टॉप स्पीड
maruti suzuki carry mini truck
मारुती ने इस मिनी ट्रक में स्पीड का भी ध्यान रखा है। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। हालाँकि जब गाड़ी सामान से लोड रहेगी तो इसे इतनी तेज़ नहीं दौड़ाया जा सकता है, लेकिन खाली सड़क पर ये काफी तेज़ दौड़ सकता है। अभी बहुत लोगो को इस बारे में जानकारी नहीं है कि मारुती कारों के साथ साथ कमर्शियल व्हीकल भी बनाती है। इसलिए हमने maruti suzuki carry mini truck की डिटेल्स आपको दी है।
Leave a Reply