
Maruti new cng car : यदि आप नई सीएनजी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बस थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। क्यूंकि जल्द ही मारुती अपनी CNG कारों की पूरी रेंज लॉन्च करने जा रही है। अभी CNG कारों के ऑप्शन काफी लिमिटेड हैं, जिसमें से ही हमें CNG कार चुननी पड़ती है। लेकिन यदि आपने थोड़े दिन इंतज़ार कर लिया तो आपको बहुत अच्छी CNG कारें मिल सकती हैं। मारुती की ये कौन सी गाड़ियां हैं आइये हम आपको बताते हैं। जिन्हे खरीद कर आप पेट्रोल और डीजल के रोज बढ़ते प्राइस से बच सकते हैं। ये कारें महंगी भी नहीं हैं और रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है।
Table of Contents
ये हैं मारुती की अपकमिंग CNG कारें
मारुती स्विफ्ट सीएनजी
Maruti Swift CNG
maruti new cng car
मारुती की स्विफ्ट कार इंडिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कारों में से एक है। इसका डिज़ाइन बहुत स्पोर्टी और केबिन काफी स्पेसियस है।
इसमें आपको एक से एक फीचर्स और कई वैरिएंट के ऑप्शन मिल जायेंगे। इसमें 1.2 लीटर का ड्यूल जेट मोटर इंजन आता है। मारुती स्विफ्ट आपको 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक का ऑप्शन भी मिलता है। CNG स्विफ्ट में भी आपको यही इंजन मिल जाएगा। लेकिन CNG वैरिएंट में ऑटोमैटिक वैरिएंट के आने के चांस कम हैं। मारुती स्विफ्ट में CNG फिट करने के लिए कई तरह के मैकेनिकल बदलाव भी किये जायेंगे। जैसे ही ये कार लॉन्च होगी। यह इंडियन कार कस्टमर की पहली पसंद बन जाएगी। इसका मुकाबला इंडियन कार मार्किट में हुंडई की आई 10 सीएनजी ग्रैंड निओस से होगा। सेफ्टी की बात करें तो सीएनजी स्विफ्ट में रियर पार्किंग, ड्यूल एयर बैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे।
Maruti Dzire CNG- मारुती डिजायर सीएनजी
maruti new cng car
Upcoming Maruti CNG Cars
मारुती की अगली सीएनजी कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार मारुती स्विफ्ट डिजायर है। इस कार का मुकाबला हुंडई की सेडान सीएनजी कार औरा से मुकाबला होगा। डिजायर सीएनजी में 1.2 लीटर का मारुती स्विफ्ट वाला इंजन आएगा। आने वाले कुछ महीनों में इस कार का सीएनजी वैरिएंट मार्किट में होगा। यह एक अफोर्डेबल सेडान कार होगी और इसमें आपको काफी अच्छा बूट स्पेस भी मिल जाएगा। हम ऐसी उम्मीद कर सकते हैं कि इसकी बिल्ट क्वालिटी में मारुती कुछ सुधर और करेगी।
WagonR CNG -आ रही है नयी वैगन आर सीएनजी
maruti new cng car
Upcoming Maruti CNG Cars
मारुती का शायद वैगन ऐसा मॉडल है जब से यह कार लॉन्च हुई है तब से लेकर अब तक इसके कई अवतार पेश किये जा चुके हैं। एक बार फिर से मारुती वैगन आर को नए अवतार में पेश करने जा रही है। अभी जो वैगन आर मारुती की मार्किट में हैं उसमें काफी स्पेस है और दिखने में भी यह कार काफी बड़ी लगती है। ऐसा कहा जाता है कि जब भी कोई सीएनजी कार लेने की प्लानिंग करता है तो उसकी लिस्ट में वैगन आर सीएनजी जरूर रहती है। इसमें अभी एक 1.0 लीटर का इंजन आता है।
ऐसा माना जा रहा है कि नयी लॉन्च होने वाली सीएनजी वैगन आर में 1.2 लीटर का इंजन ऑप्शन भी मिलेगा जो इंजन इग्निस में आता है। कुछ लोगों को वैगन आर में कम पावर लगती थी, लेकिन बड़े इंजन ऑप्शन के आने से लोगों के ज्यादा पावरफुल वैगन आर लेने का विकल्प भी होगा। वैगन आर में फीचर्स भी पहले से ज्यादा देखने को मिलेंगे और इस सेगमेंट की यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। टाटा की टिआगो भी सीएनजी में आने वाली है और ह्युंडई की सेंट्रो भी सीएनजी ऑप्शन में है। इसका मुकाबला इन दोनों सीएनजी कारों से होगा।
New Maruti Celerio 2021- मारुती की नयी इंजी सेलेरिओ
Upcoming Maruti CNG Cars
maruti new cng car
सेलेरिओ मारुती की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों में से एक है। यह एक कम्फर्टबल और अफोर्डेबल कार है। मारुती इस गाड़ी को भी नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। यदि आप सिटी में रहते हैं तो सेलेरिओ सीएनजी में आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। इस गाड़ी कुछ इमेजे सामने आयी हैं। मारुती ने इसकी लुक में सुधार किया है। यह गाड़ी देखने में पहले वाली सेलेरिओ से काफी अच्छी लग रही है। नयी सेलेरिओ में वही इंजन आएगा जो इंजन पहले आ रहा था। इसमें 1.0 लीटर का इंजन आता है। सेलेरिओ सीएनजी में मैन्युअल गियर के साथ आएगी। इस गाड़ी का मेन्टेन्स और रनिंग कॉस्ट काफी कम होगा। नयी लॉन्च होने वाली सीएनजी सेलेरिओ में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, पावर विंडोस, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Maruti Brezza CNG- मारुती ब्रेज़ा सीएनजी
Upcoming Maruti CNG Cars
maruti new cng car
Maruti new cng car :मारुती देश की पहली एसयूवी सीएनजी लाने जा रही है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल में अपनी सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। मारुती की इस एसयूवी का नाम है ब्रेज़ा। जी हाँ हम मारुती की ब्रेज़ा की बात कर रहे हैं। मारुती ब्रेज़ा को सीएनजी में लॉन्च करने जा रही है। कॉम्पैक्ट एसयूवी सेक्टर में ब्रेज़ा की काफी डिमांड है।
मारुती की गाड़ियों में सेफ्टी का कंसर्न रहता है लेकिन ब्रेज़ा इस मामले में थोड़ी अलग है ब्रेज़ा को सेफ्टी टेस्ट में काफी अच्छी रैंकिंग मिली थी। इसमें 1.5 लीटर का इंजन आपको मिलेगा। सीएनजी ब्रेज़ा में मारुती एर्टिगा वाला इंजन मिलेगा। सीएनजी ब्रेज़ा आपको 5 स्पीड मैन्युअल में मिलेगी जो 103 bhp की पावर और अधिकतम 138 nm का टॉर्क जेनेरेट करेगी।
यह कुछ गाड़ियां हैं मारुती की, जिन्हे कंपनी आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च करने जा रही है। अभी तक इंडिया में मारुती के अलावा हुंडई सीएनजी की कंपनी फिटेड गाड़ी बनाती है, लेकिन अब टाटा भी सीएनजी की गाड़ियां लॉन्च कर रहा है। सबसे पहले टाटा टिआगो सीएनजी आ रही है, इसके बाद टाटा दूसरी सीएनजी गाड़ियां मार्किट में उतरेगा। जैसे जैसे ये गाड़ियां मार्किट में आएंगी हम आपको अपडेट करते रहेंगे।
डेसिया जोग्गर कार के इस झूठ से बचें
अगर पेट्रोल से बचना है तो हुंडई औरा CNG उठा लो
Leave a Reply