
Mahindra scorpio new generation: SUV सेगमेंट में महिंद्रा ब्रैंड को एस्टेब्लिश करने वाली महिंद्रा की स्कॉर्पियों एक न्यू जनरेशन आ रहा है। यह गाड़ी 2022 में लॉन्च होगी। इससे पहले महिंद्रा स्कॉर्पियों का न्यू जनरेशन 2014 में आया था। महिंद्रा ने स्कॉर्पियों को पहली बार 2001 में लॉन्च किया था। 2014 में जब स्कॉर्पियों में महिंद्रा ने बदलाव किये थे तो उसका प्लेटफार्म चेंज किया था। जिससे 2014 वाली स्कॉर्पियों की पहली वाली स्कॉर्पियों से परफॉरमेंस, वाईब्रेशन, राइड सब में चेंज हो गया था।
2014 वाली स्कॉर्पियों की ब्रेकिंग क्वालिटी भी अच्छी हो गयी थी, लेकिन 2014 की स्कॉर्पियों की लेंथ, हाईट और चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं किया गया था। लेकिन 2022 में आने वाली न्यू जनरेशन की स्कॉर्पियों को पूरी तरह से चेंज किया जा रहा है। नई स्कॉर्पियों की हाईट, लम्बाई, चौड़ाई में सारा बदला जा रहा है, जिससे इसका डिज़ाइन पूरी तरह बदल जाएगा। लेकिन नई स्कॉर्पियों के फ्रंट ग्रिल, हेड लैम्प्स आदि में कोई चेंज नहीं किया जाएगा। ताकि आपको लगे कि ये स्कॉर्पियों ही है।
Table of Contents
नई स्कॉर्पियों में ये होंगे खास फीचर्स
Mahindra scorpio new generation
next generation scorpio
2022 में लॉन्च होने वाली स्कॉर्पियों में प्रोजेक्टर हेड लैम्प्स होंगे। डे टाइम रनिंग LEDs, टेल लैप भी LED होंगे। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 200 कर दी गयी है। अभी तो स्कॉर्पियों आ रही है उसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है। इसमें डाइमंड कट17 इंच के एलाय व्हील होंगे। पुरानी स्कॉर्पियो थोड़ी बॉक्सी लगती थी, इसलिए इसके डिज़ाइन में चेंज करके उसे थोड़ा वाइड कर दिया गया है। नई स्कॉर्पियो सनरूफ भी देखने को मिलेगी।
हालाँकि ये पैनारोमिक सनरूफ नहीं होगी। पहले वाली स्कॉर्पियो के सस्पेंशन बहुत स्टिफ थे, नई स्कॉर्पियो के सस्पेंशन पर भी काम किया गया है। पुरानी स्कॉर्पियो में बॉडी रोल बहुत ज्यादा था। इसे भी कम किया जाएगा। पुरानी स्कॉर्पियो के गियर नॉब के पास वाईब्रेशन बहुत ज्यादा था। कंपनी उसे भी खत्म करेगी। इसकी राइड को xuv300 की तरह बेहतर बनाया जाएगा।
Best Small SUV Vehicles : इंडिया की बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवीेज़
नई स्कॉर्पियों के इंटीरियर में चेंज किया गया है
Mahindra scorpio new generation
next generation scorpio
नई स्कॉर्पियों के इंटीरियर में भी काफी बदलाव किये गए हैं। 2022 में आने वाली स्कॉर्पियों के टॉप मॉडल में leather upholstery सीट होंगी। सेकेंड रौ की सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स को पहले से ज्यादा स्पेस दिया गया। जबकि थर्ड रौ में भी AC वेंट्स दिए जाएंगे। नई स्कॉर्पियों में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जिसमें एंड्राइड एंड एप्पल कार प्ले होगा। नई स्कॉर्पियों पुश बटन स्टार्ट और स्टॉप होगी। इसमें कीलेस एंट्री जैसे फीचर भी होंगे। नई स्कॉर्पियों कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से भी लेस होगी।
नई स्कॉर्पियों में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
Mahindra scorpio new generation
next generation scorpio
पुरानी स्कॉर्पियों में सेफ्टी का इशू था। उसमें एयर बैग्स नहीं थे। वैसे पुरानी स्कॉर्पियों मजबूत गाड़ी थी, लेकिन Global -NCAP क्रैश टेस्ट में उसे 0 सेफ्टी रेटिंग मिली थी। लेकिन महिंद्रा ने इसमें काफी सुधार किया है। महिंद्रा की XUV 300 को Global -NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। नई स्कॉर्पियों में कंपनी 6 एयर बैग्स, ABS +EBD, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, EPS आदि ऐड होंगे, जो कि पुरानी स्कॉर्पियों में देखने को नहीं मिलते थे।
नई स्कॉर्पियों में पेट्रोल-डीजल इंजन दोनों ऑप्शन मिलेंगे
Mahindra scorpio new generation
next generation scorpio
पुरानी स्कॉर्पियों केवल डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ आती थी, लेकिन अगले साल 2022 में आने वाली स्कॉर्पियों डीजल के साथ साथ पेट्रोल इंजन में भी आएगी। नई स्कॉर्पियों 2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आएगी। वहीँ डीजल में 2.2 लीटर के डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी होगा। लोगों की काफी डिमांड रहती थी की स्कॉर्पियों डीजल के साथ साथ पेट्रोल इंजन में भी होनी चाहिए। कंपनी ने अपने कस्टमर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए 2022 में डीजल के साथ साथ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ स्कॉर्पियों लॉन्च करने का फैसला किया है।
पुरानी स्कॉर्पियों से महंगी होगी नई स्कॉर्पियों
Mahindra scorpio new generation
next generation scorpio
नई स्कॉर्पियों 14 से 24 लाख रुपए के बीच ऑन रोड पड़ेगी। जो की पुरानी स्कॉर्पियों से महंगी होगी। पुरानी स्कॉर्पियों 12 से 22 लाख रुपए में आ जाती है। अभी जो स्कॉर्पियों की बेची जाती है वह अर्बन के साथ रूरल मार्किट में बेची जाती है, क्यूंकि यह SUV गांवों के साथ सिटी में भी पसंद जाती है।
जब ऑफ रोडिंग की बात हो तो स्कॉर्पियों का कोई जवाब नहीं है। इसे ऊँचे, नीचे रोड, उबड़-खाबड़ रास्तों, गड्ढों आदि में से आसानी से निकाला जा सकता था। अभी यह क्लियर नहीं है कि नई स्कॉर्पियों लॉन्च होने के बाद कंपनी पुरानी स्कॉर्पियों को बेचती रहेगी या उसे बंद कर देगी। नई स्कॉर्पियों 4X4 ऑप्शन के साथ भी आएगी।
पहले कंपनी इस 2021 में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी, लेकिन कोरोना पेनडेमिक और सप्लाई चैन मैनेजमेंट गड़बड़ाने की वजह से अब महिंद्रा अपनी इस दमदार SUV को 2022 के शुरुआती महीनों में लॉन्च करेगी। वैसे महिंद्रा इस दिवाली पर XUV 700 लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा का कहना है कि XUV 700 उसकी ग्लोबल SUV होगी।
Leave a Reply