
lucid luxury car :LUCID LUXURY CAR : अब जमाना इलेक्ट्रिक कारों का हैं। जिसमे एलन मस्क की टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की बादशाहत पूरी दुनिया में हैं। लेकिन कभी टेस्ला में काम करने वाले PETER RAWLINSON इस बादशाहत को चुनौती दे दी है। उन्होंने अपना एक इलेक्ट्रिक कार का स्टार्ट अप शुरू किया था जिसका नाम LUCID MOTORS है।
इस कंपनी ने ऐसी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है, जिसके सामने एलन मस्क की टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें कहीं भी नहीं ठहरती है। लुसिड कंपनी ने लुसिड एयर नाम से ऐसी कार लांच की है, जो एक बार चार्ज करने पर 830 km तक चलती हैं, लुसिड मोटर्स ने न सिर्फ इस कार को बना लिया है बल्कि ऐसी 520 कार उन लोगों को डिलीवर भी कर दी हैं, जिन्होंने इसकी बुकिंग कराई थी।
अब अगले साल कंपनी का टारगेट 20 हज़ार लुसिड एयर इलेक्ट्रिक कार बनाने का है, जो USA के साथ साथ पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट भी की जाएँगी। हाँ आपको यह बता दें कि लुसिड मोटर भी टेस्ला की तरह एक अमेरिकी कंपनी है।
Table of Contents
lucid luxury car
Lucid air car in hindi
lucid air electric car
चार वैरिएंट्स में मिलेगी लुसिड की इलेक्ट्रिक कार
लुसिड एयर अपनी इलेक्ट्रिक कार के 4 वैरिएंट्स कंपनी उतारने जा रही है। इसका AIR PURE वैरिएंट 69,900 हज़ार डॉलर करीब 51 लाख रुपए की होगी। इसका AIR TOURING 87,500 डॉलर करीब 64 लाख रुपए की होगी। AIR GRAND TOURING का प्राइस 131,500 डॉलर करीब 97 लाख रुपए में मिलेगा। और जो कार लांच की है वो है AIR DREAM EDITION . यह 1,61,500 डॉलर इंडियन करेंसी में 1 करोड़ 25 लाख रुपए में मिल रही है।
लुसिड एयर इलेक्ट्रिक कार की आगे की डिग्गी पीछे जितनी बड़ी है
lucid luxury car
lucid motors luxury car
Lucid air car in hindi
lucid air electric car
लुसिड मोटर्स ने जो अपनी Lucid Air Dream Editions लक्ज़री कार लॉन्च की हैं, उसका डिज़ाइन, लुक हेडलाइट, सीट सबकुछ इतना बेहतरीन हैं,कि इस कार को कार ऑफ़ दी ईयर का खिताब दिया गया है। जैसा की आपको पता है इलेक्ट्रिक कार में इंजन नहीं होता है, इसलिए इसके आगे का हिंसा बोनेट के नीचे बिलकुल खाली होता है, जहाँ पर कंपनी एक बड़ा बूट ट्रंक स्पेस (डिग्गी) दिया है। जितना सामान आप इस गाड़ी की पिछली डिग्गी में रख सकते हैं, उतना ही सामान आप इसकी आगे की डिग्गी में रख सकते हैं। कंपनी ने अपनी इस कार में 21 इंच के व्हील दिए हैं।
इन इलेक्ट्रिक कारों को लुसिड से करना है कम्पटीशन
lucid luxury car
lucid motors luxury car
Lucid air car in hindi
lucid air electric car
अभी मार्किट में टेस्ला की मॉडल 5 इलेक्ट्रिक कार सबसे अच्छी कारों में से एक मानी जाती है, लेकिन लुसिड एयर इलेक्ट्रिक कार के आने से टेस्ला ही नहीं बल्कि मर्सिडीज, ऑडी की ई ट्रोन, पोर्शे की टायकन को भी लुसिड से मुकाबला करना पड़ेगा। लेकिन लगता नहीं है ये कारें लुसिड एयर इलेक्ट्रिक कार से मुकाबला कर पाएंगे। लुसिड एयर की रेंज 830 km, इसकी पावर 1111 हॉर्सपावर, 2.42 सेकेंड में 0 से 100 km स्पीड ऐसे तगड़े फीचर हैं, जहाँ लुसिड एयर के सामने सब फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
lucid luxury car
Lucid air car in hindi
lucid air electric car
एक बार चार्ज करने 832 km चलेगी लुसिड
एक बार चार्ज करने 832 km चलती है लुसिड
इस इलेक्ट्रिक कार की तुलना टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों से हो रही है। इसके कई कारण है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर करीब 518 की चलती है। जबकि लुसिड की इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 832 किलोमीटर चलती है। जिसे अभी तक दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार माना गया है। इसका अंदर का केबिन प्राइवेट जेट से इंस्पायर्ड है। जिसमे 34 इंच का एक कर्व केबिन दिया गया है।
lucid luxury car
लुसिड इलेक्ट्रिक कार
20 मिनट चार्ज करने पर 432 km तक दौड़ेगी
लुसिड एयर दुनिया की सबसे तेज़ चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार होगी। यह DC फ़ास्ट चार्जिंग से सिर्फ 20 मिनट तक चार्ज करने करीब 432 किलोमीटर तक दौड़ेगी। इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर होगी, जो कि टेस्ला की सबसे सफल कार मॉडल-3 की टॉप स्पीड 260 kmph से बहुत ज्यादा है। लुसिड शुरुआत में जो कारें शुरुआत में लॉन्च कर रही है वे सभी सेडान कार हैं। आने वाले टाइम में लुसिड मोटर्स क्रॉसओवर, मिनी ट्रक और SUVs भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। लुसिड मोटर्स की योजना है कि 2021 में वे करीब 1 लाख कस्टमर्स तक उनकी इलेक्ट्रिक कारें पहुंचा दें।
lucid luxury car
आखिर कौन हैं लुसिड की इलेक्ट्रिक कारें तैयार करने वाले?
आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कौन सा आदमी है जो एलन मस्क की टेस्ला की चुनौती पेश करने जा रहा है। लुसिड मोटर्स के पीछे जिस व्यक्ति का दिमाग है वह कभी टेस्ला से जुड़े हुए थे। उनका नाम है Peter Rawlinson . जी हाँ वही Peter Rawlinson जो कभी टेस्ला के चीफ इंजीनियर थे। टेस्ला से पहले पीटर जैगुआर में भी काम कर चुके हैं। अभी दुनिया में काफी लोग उनकी लुसिड एयर इलेक्ट्रिक कार को लेकर भरोसा नहीं कर रहे हैं।
पीटर का कहना है जब वे 2012 टेस्ला का मॉडल x लेकर आ रहे थे तब भी दुनिया भर लोग उनकी बात पर भरोसा करने को तैयार नहीं थे कि ऐसी भी कोई इलेक्ट्रिक कार आ सकती है क्या? लेकिन टेस्ला आज एक हकीकत है। वर्ष 2012 में पीटर रॉलिन्सन ने टेस्ला छोड़ दी थी। क्यूंकि वे इंग्लैंड के रहने वाले थे और इंग्लैंड में उनकी माँ बीमार थी। उन्हें अपनी माँ की देखभाल करनी थी।
लेकिन 2013 में पीटर ने एक बार फिर वापसी की और एक स्टार्ट अप जिसका नाम ATIEVA था, उसको ज्वाइन कर लिया। ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बैटरी सप्लाई करती थी। पीटर ने इस कंपनी के CTO के पद पर जॉइन किया था। 2016 में ATIEVA का नाम बदल कर Lucid कर दिया गया। 2019 में पीटर इस कंपनी में काफी इन्वेस्टमेंट लेकर आये और वे लुसिड मोटर्स के CEO बन गए। अभी यह तो नहीं पता कि की पीटर की लुसिड मोटर्स में कितनी हिस्सेदारी है। लेकिन उनका काफी बड़ा स्टेक बताया जाता है।
lucid luxury car
how much is a lucid air
लुसिड आने वाले दिनों में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें बेचना चाहती है
लुसिड मोटर्स अभी जो इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने जा रही है वो काफी लक्ज़री है। इसका केबिन साइज भी आम कारों की तुलना में काफी बड़ा है। लुसिड कार डिज़ाइन को एक नया आयाम देने जा रही है। इसके हेड लाइट आदमी की दो आँखों की तरह है। जबकि इसकी टेल लाइट ट्रंक पर एक लाइन की तरह है। इसे देख कर आप कह सकते हैं कि यह वाकई में बहुत सुंदर इलेक्ट्रिक कार है। लुसिड कंपनी के ऑफिसर्स का कहना है कि भले ही शुरुआत में उनकी गाड़ियां थोड़ी महंगी लगें।
लेकिन आने वाले समय में वे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करना चाहते हैं। इनकी योजना 40 हज़ार डॉलर तक की इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना है।टेस्ला को आने वाले समय में सिर्फ लुसिड से ही नहीं अमेज़न द्वारा फंडेड कंपनी RIVIAN द्वारा लॉन्च की जाने वाली इलेक्ट्रिक पिक अप और SUVs से भी कम्पटीशन मिलने वाला है। टेस्ला फ़ि लहाल दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों की बादशाह है। 2020 में ही टेस्ला ने दुनियाभर में 5 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं हैं।
electric luxury cars in india
(ये भी पढ़े )
[…] टेस्ला की बादशाहत खत्म करेगी लुसिड ! […]