lamborghini fully electric car : सुपर कार बनाने वाली इटैलियन कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। लेम्बोर्गिनी अपनी इलेक्ट्रिक कार इस दशक के मध्य यानि 2025 तक लॉन्च करेगी। लेम्बोर्गिनी की प्रतिद्वंदी कंपनी फरारी भी 2025 में ही अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही है। वैसे अब लेम्बोर्गिनी पर मालिकाना हक जर्मनी की कार कंपनी वॉक्सवैगन के पास है। लेम्बोर्गिनी का हेडक्वार्टर इटली में ही है। वहीँ ये कारें बनाई जाती हैं। कंपनी पहले हाइब्रिड कारें लेकर आएगी फिर धीरे धीरे इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ेगी। कंपनी का कहना है कि लेम्बोर्गिनी भी पोलुशन का लेवल कम करने में अपना पूरा योगदान देना चाहती है। कंपनी अपनी फैक्ट्री के हेडक्वार्टर में ही इलेक्ट्रिक कार तैयार करेगी।
Table of Contents
अलग-अलग फेज में अलग तरह की कारें बनाएगी लेम्बोर्गिनी
lamborghini fully electric car
लेम्बोर्गिनी अलग अलग तीन फेज से गुजरते हुए 2025 में इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी। पहले फेज(2021- 22 ) में लेम्बोर्गिनी कंबशन इंजन पर फोकस करते हुए नए मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी V12 मॉडल लाइन पर पर 2 नई कारें लॉन्च करेगी। सेकेंड फेज में कंपनी का झुकाव हाइब्रिड कारों की तरफ होगा। यह फेज 2024 में खत्म हो जायेगा। इस फेज में 2023 में लेम्बोर्गिनी अपनी हाइब्रिड कारों की सीरीज लॉन्च करेगी। तीसरे फेज में लेम्बोर्गिनी 2025 तक अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर देगी।
2025 में फरारी लेकर आएगी अपनी इलेक्ट्रिक कार
लेम्बोर्गिनी 2025 अपनी गाड़ियों से निकलने वाली CO2 को 50% तक कम कर देगी
lamborghini fully electric car
कंपनी का फोकस अपनी इलेक्ट्रिक कारों की परफॉरमेंस पर ही रहेगा। यही लेम्बोर्गिनी की कारों की USP है। कंपनी की टेक्निकल और इंजीनियर्स की टीम इलेक्ट्रिक कारों के लिए नई टेक्नोलॉजी को डेवेलप करने में जुटी हुई हैं। कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लाइट वेट मटेरियल का इस्तेमाल करेगी, ताकि उसकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की परफॉरमेंस गैस (पेट्रोल) की गाड़ियों जैसी ही रहे। कंपनी का टारगेट है की 2025 तक उसकी गाड़ियों से निकलने वाली CO2 को 50 परसेंट तक कम कर दे।
हाइब्रिड/इलेक्ट्रिक कारों के लिए 1.83 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी लेम्बोर्गिनी
lamborghini fully electric car
लेम्बोर्गिनी हाइब्रिड कारों के निर्माण पर भी बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करने जा रही है। कंपनी की प्लानिंग है कि हाइब्रिड/इलेक्ट्रिक कारों की टेक्नोलॉजी विकसित करने पर 1.83 बिलियन डॉलर का निवेश करें। लेम्बोर्गिनी की हिस्ट्री में यह अब तक का सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट होगा। इस इन्वेस्टमेंट पूरी ऑटो इंडस्ट्री को प्रभावित करेगा। कंपनी अपनी सभी सक्सेसफुल कारों को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लेस करेगी। इसके साथ साथ कुछ कारों को नॉन-हाइब्रिड भी रखा जा सकता है।
इसके बाद कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। इस दशक का सेकेंड पार्ट में कंपनी का फोकस सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों पर होगा। इस दौरान कंपनी नयी तकनीक विकसित करने पर जोर देगी। कंपनी का दावा है उनकी इलेक्ट्रिक कार किसी भी मामले में उनकी अब तक बनाई गयी कारों से कम नहीं होगी। लेम्बोर्गिनी की इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें नार्मल कारों से ज्यादा पावरफुल होंगी। लेम्बोर्गिनी पहले ही अपनी हाइब्रिड कारों के कुछ वर्जन शोकेस कर चुकी है।
लेम्बोर्गिनी का चौथा मॉडल इलेक्ट्रिक होगा
lamborghini fully electric car
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि लेम्बोर्गिनी की कारों की गिनती दुनिया की सबसे अच्छी कारों में होती है और इसका इतना बड़ा नाम भी है, लेकिन यह कंपनी पूरी दुनिया में सिर्फ 3 मॉडल की कारें ही बेचती हैं। जिनका नाम Urus, Huracan और Aventador है। कंपनी का चौथा मॉडल पूरी तरह इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन होगा। मतलब चौथी गाड़ी जो आएगी वो इलेक्ट्रिक कार होगी। लेम्बोर्गिनी की इलेक्ट्रिक कार में 4 लोगों के बैठने की जगह होगी। हालाँकि अभी कंपनी को इस पर फैसला करना है कि उसकी इलेक्ट्रिक कार की बॉडी किस टाइप की होगी।
अब 2025 में फरारी और लेम्बोर्गिनी दोनों की इलेक्ट्रिक कारें पब्लिक डोमेन में होगी। पब्लिक खुद तय करेगी कि दोनों में से किसकी इलेक्ट्रिक कार ज्यादा अच्छी होगी।
Leave a Reply