
टोयोटा की फार्च्यूनर और फोर्ड की एंडेवर जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए इंडिया में जीप अपनी 7 सीटर गाड़ी को लॉन्च करने जा रही है। यह गाड़ी 2022 में इंडियन मार्किट में आ रही है। यह जीप कम्पास पर बेस होगी। लेकिन 7 सीटर इस गाड़ी का नाम कमांडर दिया जा सकता है। यह एक SUV होगी।
अभी जीप इंडिया में अपने दो मॉडल जीप कम्पास और जीप रैंगलर बेच रही है। यह 7 सीटर जीप की 3 गाड़ी होगी। जीप इंडिया में ही बनाई जा रही है रैंगलर इंडिया में अस्सेम्ब्ल की जा रही है। सेवन सीटर जीप के जो टीज़र सामने आये हैं, उससे इसका ग्रिल नया दिख रहा है। 7 सीटर बनाने के लिए जीप कम्पास में काफी बदलाव किये गए हैं।
Table of Contents
ये फीचर होंगे 7 सीटर जीप कम्पास
jeep 7 seater car in india
does jeep come in 7 seater?
अभी सेवन सीटर गाड़ियों की बात करें तो इसकी सीधी टक्कर टोयोटा की फार्च्यूनर और फोर्ड की एंडेवर, टाटा सफारी, एमजी हैक्टर प्लस, महिंद्रा अल्ट्रस के साथ होगी। इसमें क्लाइमेट कण्ट्रोल, बीच की सीट कैप्टन सीट, u connected इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ऑटो हैडलैंप्स और वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हवादार फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 8वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, अल्पाइन ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर होंगे।
पेट्रोल, डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा
jeep 7 seater car in india
does jeep make 7 seater?
सेवन सीटर जीप कम्पास पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ मिलेगी। इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 162ps की पावर और 250 nm टॉर्क देगा। 2.0-लीटर डीजल इंजन भी होगा, जो 173PS की पावर और 350Nm का टार्क देता है। यह SUV 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सिक्स-स्पीड मैनुअल के साथ मिलेगी। पेट्रोल में सात स्पीड डीसीटी मिलती है। हिल-डिसेंट फंक्शन और लो रेंज मोड वाले कई ऑफ-रोड मोड के साथ AWD (ऑल व्हील ड्राइव) ऑप्शन भी मिलेगा। जीप कम्पास 5 सीटर का प्राइस (बेस मॉडल एक्स शोरूम) 17 लाख रुपए से शुरू होता है। कंपनी की योजना है 7 सीटर जीप कम्पास 5 सीटर से करीब 2 लाख रुपए महंगी होगी।
5 सीटर गाड़ियों को 7 सीटर में बदल रही है कंपनियां
jeep 7 seater car in india
इंडिया में बहुत से परिवार जॉइंट फॅमिली में रहते हैं इसलिए बहुत से लोगों को 7 सीटर गाड़ी की जरूरत होती है। इंडियन में काम कर रही कार कंपनियों को यह समझ आ रहा है इसलिए एमजी हेक्टर, टाटा हेरियर, हुंडई (क्रेटा)अलकज़ार ये गाड़िया वे हैं, जो पहले 5 सीटर थी लेकिन अब या तो इन गाड़ियों के 7 सीटर ऑप्शन आ गए हैं या फिर आने वाले हैं। जीप भी यही पॉलिसी को अपना रही है और 7 सीटर गाड़ी लेकर आ रही हैं।
जीप की गाड़ियां काफी महंगी होती है। लेकिन इंडियन कस्टमर काफी प्राइस सेंसटिव है। इसलिए जीप ने इंडिया में अफोर्डेबल गाड़ी जीप कम्पास लॉन्च की थी जो करीब 17 लाख रुपए से शुरू होती है। अभी हाल में जीप ने कम्पास का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च किया है। जीप की यूज़्ड कारें भी काफी पसंद की जाती हैं। जीप की यूज़्ड कारों की भी काफी अच्छी मार्किट है।
जीप के बारे में
jeep 7 seater car in india
जीप USA की कंपनी है। जीप ने सबसे पहले अमेरिकी फोर्सेज के लिए गाड़ी बनाई थी। जीप ने सबसे पहले 1945 में अपनी पहली गाड़ी लॉन्च की थी। इंडिया में जीप ने 2017 में एंट्री की थी। जीप क्रिसलर कंपनी का ही सब ब्रांड है और क्रिसलर USA की तीसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी है। 1987 में क्रिसलर ने इसका अधिग्रहण कर लिया था। जीप की स्थापना अमेरिका के मिशिगन राज्य में हुई थी। यह SUVs, ऑफ रोड, मिनी पिक अप जैसी गाड़ियां बनाती है। पूरी दुनिया में जीप की गाड़ियां पसंद की जाती है। इंडिया में भी जीप को काफी पसंद किया जा रहा है।
Leave a Reply