इलेक्ट्रिक गाड़ी पसंद करने वालों के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ है। ब्रिटिश कार कंपनी जैगुआर जो अब जिसके मालिक अब टाटा हैं, अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार इंडिया में लांच करने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक कार का नाम है jaguar i pace 400 ev . इसी 23 मार्च को कंपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को इंडिया में लॉन्च कर देगी। मर्सेडीज़ के बाद जैगुआर दूसरा लक्ज़री ब्रांड हैं जो इंडिया में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रहा है। 2021 में और भी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च होने जा रही हैं।
Jaguar -I pace 400 | electric car |
Table of Contents
SUV गाड़ी होगी jaguar i pace 400 ev
जैगुआर अपनी जिस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रहा है यह एक suv गाड़ी होगी। यह देखने में कुछ कुछ बीएमडब्लू की x6 की तरह लगती है। चूँकि इलेक्ट्रिक गाड़ी में इंजन नहीं होता है तो इसके इंजन की जगह कंपनी ने सामान रखने की फ्रंट डिग्गी बना दी है। आजकल अधिकतर इलेक्ट्रिक गाड़ियों में बैक साइड के साथ साथ फ्रंट साइड में भी सामान रखने की जगह बनाई जा रही है।
Jaguar i pace 400 ev range?
जैगुआर की इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज कितनी है?
जब इलेक्ट्रिक गाड़ी को एक बार चार्ज किया जाता है और चार्ज करने के बाद इलेक्ट्रिक गाड़ी जिनते किलोमीटर चलती है, उसे इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज कहा जाता है। जहाँ तक jaguar i pace 400 ev की बात करें तो इसकी रेंज 400 km है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड की बात करें इसकी टॉप स्पीड 200 km है।
Jaguar i pace 400 ev Features
जैगुआर इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स
जैगुआर इलेक्ट्रिक कार एक फीचर लोडेड कार है। इस इलेक्ट्रिक कार में 19 इंच के टायर होते हैं। इस गाड़ी की छत पूरी शीशे की है। बाकि गाड़ियों में परनोमिक छत हैं, लेकिन यह पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसकी छत पूरी तरह से शीशे की और ट्रांसपेरेंट होगी। इस गाड़ी में अगर कोई अपडेट आएगा तो जैसे आपका फ़ोन खुद ब खुद अपडेट हो जाता है। इसी तरह यह गाड़ी भी खुद ही अपडेट हो जाएगी।
हाथ में बंधे ‘बैंड’ से खुलेगी jaguar i pace 400 ev
इस इलेक्ट्रिक कार में एक और स्पेशल फीचर दिया गया। यदि आपके हाथों में सामान है और आप गाड़ी को खोलना चाहते हैं तो इस गाड़ी के साथ आपको एक हैंड बैंड भी दिया जायेगा। जब आप अपने हाथ में बंधे उस बैंड को गाड़ी से टच करेंगे तो गाड़ी अपने आप खुल जाएगी। इसी तरह इस गाड़ी के डोर हैंडल बाहर से आपको नहीं दिखेंगे। जब आप गाड़ी को खोलेंगे तो डोर हैंडल अपने आप बाहर आ जायेंगे। जब आप गाड़ी के डोर खोलकर अंदर बैठ जायेंगे तो डोर हैंडल अपने आप अंदर की तरफ चले जायेंगे और बाहर से गाड़ी के दरवाज़ों पर कुछ भी नहीं दिखेगा।
Jaguar i pace ev400 price
जैगुआर की इलेक्ट्रिक कार की कीमत
कंपनी 23 मार्च को इस गाड़ी को लॉन्च के दौरान ही इसका प्राइस डिस्क्लोज़ करेगी। फिर भी जो अनुमान लगाया जा है उसके अनुसार इस लक्ज़री इलेक्ट्रिक कार की कीमत 80 लाख से एक करोड़ 20 लाख रुपए रहने की सम्भावना है। जैसा की आपको पता है जैगुआर एक लक्ज़री कार ब्रांड हैं। यह कार उसी सेगमेंट को ध्यान में रखकर उतारी गई है।
2 स्क्रीन के साथ आती है jaguar i pace ev400
जैगुआर इलेक्ट्रिक कार में 2 स्क्रीन दी गई हैं। अंदर से गाड़ी देखने में बहुत स्टाइलिश लगती है। कंपनी ने इसमें बकेट सीट भी दी हैं, जिस वजह से इसमें बैठकर ऐसा फील आता है जैसे हम किसी स्पोर्ट्स कार में बैठे हैं। एक और फीचर इस गाड़ी को दूसरी कारों से अलग बनाती है। वह है इस गाड़ी की पिछली सीट के नीचे सामान रखने की जगह दी गई है। जहाँ आप अपना लैपटॉप, फाइल्स आदि रख सकते हैं। इस गाड़ी में 4G wifi की सुविधा भी दी गई है। इसमें IPad, फ़ोन आदि भी चार्ज करने की सुविधा दी गयी है।
jaguar i pace ev400 अब आप सोच रहे होंगे की इस गाड़ी के नाम के साथ ये 400 क्या जुड़ा है। हम आपको बता देते हैं इसका मतलब है कि गाड़ी 400 हॉर्स पावर की है। इसका टॉर्क भी जबरदस्त है। यह गाड़ी 700 nm टॉर्क जेनेरेट करती है। यह इलेक्ट्रिक कार जीरो से 100 km की स्पीड मात्र 4.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। यह बहुत पावरफुल गाड़ी है। इसका डिज़ाइन भी इसे दूसरी गाड़ियों से अलग करता है। जब आप इसको सड़क पर लेकर चलेंगे तो लोग एक बार जरूर इसको पीछे मुड़कर देखेंगे।
[…] हैं इस गाड़ी का रिव्यु। जैसे जैसे नयी नयी गाड़ियां लॉन्च होंगी हम आपको उनके बारे में बताते […]