
hyundai aura cng in hindi : यदि आप कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आप रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के प्राइस को देखकर कार खरीदने का डिसीजन नहीं ले पा रहे हैं। अब और कन्फ्यूज़ होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको एक ऐसी CNG कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप जितना मर्ज़ी चलाएं लेकिन वो आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी। जब आप इस कार को चलाएंगे तो आपको लगेगा ही नहीं कि आप एक CNG कार चला रहे हैं।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं hyundai aura cng कार की। यह कार अपने सेगमेंट में अकेली ऐसी कार है जिसमें कंपनी फिटेड CNG आती है। मारुती सुजुकी की सेडान कार डिजायर में भी CNG आती है लेकिन वो कमर्शियल परपज़ के लिए आप कार लेते हैं तो आपको डिजायर CNG में मिलेगी। प्राइवेट यूज़ के लिए मारुती अभी CNG में डिजायर कार नहीं बेच रही है।
hyundai aura cng कार को खरदीने से पहले इसका टेस्ट ड्राइव जरूर लें, जिससे आपको खुद अपना एक्सपीरियंस हो जायेगा कि aura cng बिलकुल पेट्रोल कार की तरह चलती है। आप भी यह कहने को मजबूर हो जायेंगे कि जब CNG में कोई कार ऐसे चलती है तो पेट्रोल में क्यों लें। अब हम इस कार का प्राइस, इसके फीचर, इसका CNG में माइलेज आदि सब एक एक करके जानेंगे।
Table of Contents
बम्पर 2 बम्पर ट्रैफिक में 200 km चलती है aura cng कार
hyundai aura cng mileage
hyundai aura cng in hindi
हुंडई की औरा सीएनजी कार में कंपनी से फिटेड 14 लीटर का सिलेंडर आता है, जिसमें करीब 8 किलोग्राम सीएनजी गैस आती है और ह्युंडई की aura cng कार एक बार CNG फुल करवाने पर बम्पर से बम्पर मिलाकर ट्रैफिक होने पर 200 किलोमीटर चल जाती है। दिल्ली में CNG का प्राइस 44.30 प्रति किलोग्राम है और आपकी गाड़ी में 8 किलोग्राम CNG के बार में आ जाती है।
आपको अपनी ह्युंडई सीएनजी औरा को फुल करवाने के लिए 350 रुपए खर्च करने पड़ेंगे और आप 200 किलोमीटर आराम से चल सकते हैं और हुंडई CNG Aura चलाने में आपको बम्पर से बम्पर ट्रैफिक में भी 1.75 रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा। अब बात कर लेते हैं अगर हाईवे पर hyundai aura CNG ड्राइव कर रहे हैं तब यह कार एक बार CNG टैंक फुल कराने पर 270 किलोमीटर आराम से चल सकती है। तब आपको इसकी रनिंग कॉस्ट 1.30 रुपए ही आएगी।
पेट्रोल hyundai aura चलाने पर रनिंग कॉस्ट 6 रुपए आती है, तो फिर कोई ये क्यों लें CNG न लें
hyundai aura cng in hindi
मान लीजिये आप CNG की जगह नार्मल पेट्रोल हुंडई औरा खरीद लेते हैं तब आपकी रनिंग कॉस्ट 6 से 7 रुपए per km आएगी। यह भी समझ लेते हैं। हुंडई औरा का माइलेज कंपनी 20 kmpl क्लेम करती है, आपको भी पता है कंपनी जितना क्लेम करती है माइलेज उससे कम ही निकलता है और आप दिल्ली, मुंबई जैसी सिटी में अगर कार ड्राइव करते हैं तो यहाँ बम्पर 2 बम्पर ट्रैफिक में आपकी माइलेज और कम हो जाती है।
मान लीजये आप सिटी में हुंडई औरा ड्राइव करते हैं आपको 15 kmpl की माइलेज मिलेगी। पेट्रोल का प्राइस 102 प्रति लीटर है। इस तरह आपको 1 किलोमीटर अपनी कार चलाने पर 5 से 6 रुपए खर्च करने पड़ेंगे,जबकि यही hyundai aura cng चलाने पर आपकी रनिंग कॉस्ट 1.25 से 1.75 रुपए प्रति किलोमीटर आएगी। अब फैसला आपका है।
हालाँकि अधिकतर लोगों को पता है लेकिन फिर भी कुछ लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है, उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने CNG कार ले ली और उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर ऐसी जगह जाना पड़े जहाँ CNG न मिलती हो वो उनकी कार कैसे चलेगी। ऐसे लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि CNG किट कार कंपनी पेट्रोल वाली गाड़ियों में ही फिट करती हैं, इसलिए जब आपकी गाड़ी में CNG खत्म हो जाये तो आप आराम से अपनी गाड़ी CNG में चला सकते हैं।
upcoming cng cars in india 2022 | मारुती, फोर्ड, टाटा की CNG कारें आ रही हैं धमाका करने
hyundai aura cng के लिए कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे
hyundai aura cng price on road
hyundai aura cng in hindi
आपको कोई भी CNG कार खरीदने के लिए पेट्रोल-डीजल वाली कार की तुलना में थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन आपकी ड्राइविंग ज्यादा है तो एक ही साल में आपने CNG car खरदीने में जो ज्यादा पैसे खर्च किये हैं वो वसूल हो जाएंगे। hyundai aura cng बेस मॉडल में आती है। इसके लिए आपको करीब 8.50 लाख रुपए (दिल्ली में ऑन रोड प्राइस) खर्च करने पड़ेंगे।
यदि आप हुंडई औरा डीजल का बेस मॉडल खरीदेंगे तो आपको करीब 9 लाख रुपए (दिल्ली में ऑन रोड प्राइस) देने होंगे। जबकि डिजल में टॉप मॉडल के लिए 10.40 लाख रुपए (दिल्ली में ऑन रोड प्राइस) खर्च करने होंगे। इसी तरह यदि आप हुंडई औरा पेट्रोल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको यह कार काफी सस्ती पड़ जाएगी। औरा पेट्रोल बेस मॉडल के लिए आपको करीब 6.65 लाख रुपए खर्च करेंगे और पेट्रोल में टॉप मॉडल की ह्यूएनडी औरा 9.66 लाख रुपए (दिल्ली में ऑन रोड प्राइस) की है।
hyundai aura cng का इंजन कितना पावरफुल है
aura cng
hyundai aura cng in hindi
अब हुंडई औरा सीएनजी के इंजन की बात करते हैं, इसमें 1.2 लीटर का आता है, जो 68 bhp की पावर और अधिकतम 95 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। hyundai aura cng आपको सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन में मिलेगी। किसी भी कंपनी की कोई भी कंपनी फिटेड CNG कार ऑटोमैटिक वैरिएंट में नहीं आती है। इसमें आपको 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स मिलेगा। यह गाड़ी रोड पर चलते हुए बिलकुल भी शोर नहीं करती है, इसका इंजन बहुत रिफाइंड हैं।
यह कार CNG में कैसी चलती है हम इसकी तुलना होंडा अमेज़ से कर सकते हैं, जैसे होंडा की अमेज़ पेट्रोल में चलती है वैसे ही hyundai aura सीएनजी फ्यूल में चलती है। अब आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि यह कार सीएनजी में कितनी सक्सेसफुल है। इसी का नतीजा है पेट्रोल के प्राइस बढ़ने के बाद से आप काफी CNG Aura देख सकते हैं।
इस सिलेंडर से आपकी CNG गाड़ी का माइलेज रॉकेट की तरह बढ़ जाएगी
हुंडई औरा सीएनजी में आपको सारे जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे
hyundai aura cng in hindi
aura cng
हुंडई औरा सीएनजी के बूट में भले ही CNG का सिलेंडर फिट है, लेकिन फिर भी आपको इसमें 402 लीटर का बूट स्पेस मिल जाएगा। फीचर्स की बात करें तो आपको hyundai aura cng में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, AC, रियर वेंट AC, ब्लू टूथ कनेक्टिविटी, फोग लिथ्स, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स और साथ में 2 एयर बैग भी आपको इस कार में मिल जाते हैं। यह कार आपको 6 कलर रेड, वाइट, सिल्वर, ब्लू, ब्राउन और ग्रे में मिल जाएगी।
प्रैक्टिकल और जेब पर कम भारी पड़ने वाली कार है hyundai aura cng
aura cng
hyundai aura cng in hindi
आप ऐसी कार खरदीने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें ज्यादा ताम- झाम न हो और आप भी कहीं भी जाने के लिए कार उठा कर निकल सकें तो aura cng कार आपके लिए है। इसे हम एक रिलायबल कह सकते हैं। आपको इससे चलाते हुए अच्छा ड्राइव कम्फर्ट मिलेगा। कार में जो पैसेंजर बैठा होगा उसको भी बैठने में कम्फर्ट मिलेगा। इसकी बैक सीट पर पर्याप्त लैग स्पेस है। सीट कम्फर्ट भी अच्छा है, इसका AC अच्छी कूलिंग करता है और सबसे बड़ी बात यह कार एक CNG है जो चलाते हुए आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगी। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी ठीक ठाक है, आपको ऊँची-नीची सड़कों पर भी परेशानी नहीं आएगी।
क्या आपने देखी इस शानदार फीचर वाली कार 10 लाख से कम में आ रही है(Click Here)
अगर आप सोच रहे हैं नई कार लेकर बाहर से CNG लगवा लेंगे, तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती होगी
hyundai aura cng in hindi
Company Fitted CNG Car
After Market CNG Car
यदि आपके दिमाग में यह प्लान आ है कि आप एक पेट्रोल कार खरीद कर बाहर से 40 से 45 हज़ार रुपए में CNG लगवा लेंगे तो यह गलती आप भूल कर भी न करें, क्यूंकि अभी तक गवर्नमेंट ने BS-6 इंजन वाली किसी भी कार में आफ्टर मार्किट(बाहर से) CNG लगवाने की मंजूरी नहीं दी है। इसलिए कोई भी मैकेनिक आपकी कार में CNG तो फिट कर देगा लेकिन आपकी कार की RC और इंशोरेंस में CNG नहीं चढ़ पाएगी।
ऐसे में आपकी नयी कार वारंटी भी खत्म हो जाएगी और यदि आपकी कार का एक्सीडेंट हो जाता है को आपको इंशोरेंस क्लेम भी नहीं मिलेगा। इसलिए भूलकर भी अपनी नयी कार में आफ्टर मार्केट CNG की न सोचें। जबकि कार कम्पनी जो कंपनी फिटेड CNG अपनी कारों में देते हैं उनमे BS 6 इंजन ही होता है, लेकिन उन्हें सम्बंधित अथॉरिटी से CNG लगाने की परमिशन मिली हुई है। यदि आप CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी फिटेड CNG कार ही लें।
हर कार में कमियां होती हैं, hyundai aura cng की भी कुछ लिमिटेशंस हैं
hyundai aura cng price on road
hyundai aura cng mileage
hyundai aura cng in hindi
यदि हम aura cng की कमियों की बात करें तो हर कार की तरह इसकी भी कुछ लिमिटेशंस या कहें कमियां है। यदि आप फीचर लोडेड कार लेना चाहते हैं तो बाकि CNG कारों की तरह हुंडई औरा सीएनजी भी बेस मॉडल में आती है। CNG सिलेंडर लगा होने की वजह से इसका बूट स्पेस पेट्रोल-डीजल वाली कार की तुलना में कम हो जाता है।
तीसरा, यदि आपकी सिटी में CNG फ्यूल उपलब्ध नहीं है तो आपके लिए यह कार खरीदना बेकार है। चौथा, आप बेस मॉडल पेट्रोल हुंडई औरा खरीदते हैं तो आपको वह कार करीब 6. 50 लाख रुपए में मिल जाएगी जबकि CNG aura के लिए आपको 2 लाख रुपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे। यदि आपकी रनिंग बहुत ज्यादा नहीं है तो आपके लिए एक CNG कार पर 2 लाख रुपए अधिक देने का कोई औचित्य नहीं है।
निष्कर्ष : यदि आपकी रनिंग काफी है और आप रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल- डीजल के प्राइस से परेशान हैं, आपके शहर में CNG फ्यूल आसानी से उपलब्ध है और आप 10 से 15 साल तक कार रखना चाहते हैं और आप एक सेडान कार ही लेना चाहते हैं तो आपके लिए hyundai aura cng से बेहतर विकल्प कोई और नहीं है।
ये CNG कारें आपको पेट्रोल-डीजल की आग से बचाएंगी(Click here)
Leave a Reply