How to sanitize car during covid :इस समय हमारा देश दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना से लड़ रहा है, रोज लाखों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं और हज़ारों लोगों की मौत भी हो रही है, कई स्टेट और सिटीज़ में लॉकडाउन लगा है, लेकिन फिर भी बैंक,पुलिस, अस्पताल, कम्मुनिकेशन आदि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को घर से बाहर जाना पड़ रहा है।
जिन लोगों के पास अपनी गाड़ी हैं, वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के स्थान पर अपनी गाड़ी से ट्रेवल करके खुद को बचा रहे हैं। ऐसे में खुद को कोरोना से बचाने के साथ साथ अपनी गाड़ी को अच्छे से सेनेटाइज़ करना बहुत जरूरी है। बाहर जाने से पहले आप अपनी गाड़ी को सेनेटाइज़ करें और बाहर से आकर भी गाड़ी की सेनेटाइज़ करें, ताकि आपकी गाड़ी पर यदि कोरोना वायरस है तो उसे खत्म किया जा सके।
Table of Contents
जहाँ भी आप गाड़ी को छूते हैं उसको सेनेटाइज़ करें
how to sanitize car during covid
अब मन में सबसे पहले ये सवाल आता है की गाड़ी का कौन सा पार्ट हम सेनेटाइज़ करें, तो हमें अपनी गाड़ी के हर उस पार्ट को सेनेटाइज़ करना है, जिसे हम छूते हैं। जैसे गाड़ी का डोर हैंडल, हैंड ब्रेक, सेटरिंग आदि। एक्सपर्ट बताते हैं की वायरस काफी देर तक सरफेस(गाड़ी के किसी भी हिस्से) पर रह सकता है। खासतौर पर प्लास्टिक और मेटल पर कोरोना वायरस काफी समय(लगभग 72 घंटे) तक भी जिन्दा रह सकता है। इसलिए गाड़ी के इन हिस्सों को जरूर सेनेटाइज़ करें।
अब हम बताते हैं कि अपनी गाड़ी को सेनेटाइज़ कैसे करना है। सबसे पहले तो आप अपने हाथ साबुन और पानी से अच्छे से धोएं(20 सेकेंड हाथों को रगड़कर) . हाथ साफ़ करने के बाद आप डिस्पोजेबल ग्लव्स पहन लें और कोई भी अच्छा सा सेनेटाइज़र लेकर गाड़ी के स्टेरिंग, हैंड ब्रेक, डोर हैंडल और बाकि उन सभी जगहों पर सेनेटाइज़ करें, जहाँ आपके हाथ लगते हैं। लेकिन AC वेंट्स को सेनेटाइजर का स्प्रे करके साफ़ न करें। इससे AC वेंट्स में सेनेटाइजर घुस सकता है। एक कॉटन का कपड़ा लेकर उसे अच्छे से सेनेटाइजर में भिगो कर AC वेंट्स और उसके आस पास साफ करें।
इसके बाद गाड़ी को बाहर से भी साफ़ करना चाहिए। इसके लिए एक बाल्टी लेकर उसमे साबुन और पानी का घोल बना लें। एक अच्छा सा स्क्रब लेकर उसे घोल में भिगोकर अपनी गाड़ी को अच्छे से साबुन या कोई भी क्लीनिंग सोलुशन से साफ़ करें। इसके बाद पानी के प्रेशर से पूरी गाड़ी को अच्छी तरह से धोएं।
60 से 70 परसेंट अलकोहल वाला सेनेटाइजर ही इस्तेमाल करें
how to sanitize car during covid
जब आप अपनी गाड़ी के डोर हैंडल, स्टेरिंग, हैंड ब्रेक आदि साफ़ करें तो एक चीज़ का ध्यान रखें। आप गाड़ी के इंटीरियर को साफ़ करने के लिए आप जो सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमे 60 से 70 परसेंट अल्कोहल होनी चाहिए। एक्सपर्ट बताते हैं कि 60 से 70 परसेंट अल्कोहल वाला सेनेटाइजर ही कोरोना के वायरस को खत्म कर सकता है। आप गाड़ी का ORVM(साइड मिरर), विंड स्क्रीन, डिक्की का हैंडल आदि हिस्सों को अच्छे से साफ़ कर लें।
एक बात का ध्यान रखें गर्मी यह गर्मी का मौसम है और तेज़ धूप में गाड़ी की सफाई न करें, क्यूंकि जैसे आप साबुन या क्लीनिंग सलूशन मिलाकर पानी गाड़ी पर डालेंगे, धूप की वजह से साबुन वाला पानी गाड़ी पर जम जायेगा, जो गाड़ी के कलर को ख़राब कर सकता है। बेहतर हो की आप गाड़ी को छांव में या सुबह-शाम के समय साफ़ करें।
गाड़ी के साथ साथ अपने हाथों को भी सेनेटाइज़ करें
how to sanitize car during covid
एक और महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखें। सिर्फ अपनी गाड़ी को ही साफ़ न करें बल्कि गाड़ी में बैठने से पहले से पहले आप भी अपने हाथो को अच्छे से सेनेटाइज़ करें। यदि आपके साथ कोई गाड़ी में बैठता है तो उसके हाथों को भी सेनेटाइज़ करें। यदि आपका ड्राइवर आपकी गाड़ी ड्राइव करता है तो आप पिछली सीट और अगली सीट के बीच में एक पतली सी पॉलीथीन का करटैन (पर्दा) भी लगा सकते हैं।
Leave a Reply