How to remove fog from car glass : सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही कार ड्राइव करने वालों को परेशानी बढ़ जाती है। इस परेशानी का कारण कार की विंडस्क्रीन (कार के फ्रंट गलास ) पर जमने वाली धुंध है, जिसे फोग भी कह देते हैं। सर्दी की सुबह सुबह जैसे ही आप अपनी कार में आकर बैठते हैं, सबसे पहले आप देखते हैं कि आपकी कार की विंडस्क्रीन (कार के शीशे) पर धुंध जमी हुई है और कार के अंदर से बाहर सामने की तरफ कुछ नहीं दिख रहा।
कार के शीशों पर जमी हुई धुंध होने पर ड्राइव करने से आप खुद को मुसीबत में डाल सकते हैं साथ ही आपके साथ अगर कोई है तो उसकी लाइफ को भी रिस्क हो सकता है। आपकी इस समस्या का आज आपको समाधान बताएँगे। साथ में कुछ सावधानियां भी आपको रखनी है। जिनके बारे में भी आपको हम बताने जा रहे हैं। चलिए शुरू करते हैं:-
Table of Contents
सबसे पहले यह समझ लें की सर्दी में कार के शीशों पर फोग (धुंध) कैसे जमती है
how to demist car windscreen
how to remove fog from car glass
how to demist front windscreen
how to remove fog from car glass
सर्दी के मौसम में आपकी कार के शीशे ठन्डे होते हैं, जैसे ही आप गाड़ी के अंदर बैठते हैं तो आपकी बॉडी की गर्मी और आपकी सांसों से निकलने वाली हीट (भाप) जिसमें नमी होती है। इन दोनों बॉडी की गर्मी और सांसों की गर्मी की वजह से कार के ठन्डे शीशों पर भाप जम जाती है। जैसे ही आप कार चलना शुरू करते हैं वैसे ही ठंडी हवा शीशों पर और तेज़ लगने लगती है और कार के शीशों पर धुंध बढ़ती जाती है। इसे हम एक और उदाहरण से समझ सकते हैं। गर्मी के मौसम में अचानक से बारिश हो जाती है बारिश होते है कार के शीशे ठन्डे हो जाते हैं और गाड़ी के अंदर का तापमान ज्यादा होता है जिस वजह से भी गाड़ी के शीशों पर भाप (फोग) जम जाता है। इसको दूर करने के उपाय भी हम इसमें आपको बताएँगे।
सर्दी के मौसम में बिना AC वाली कार के शीशों की धुंध (फोग) को ऐसे हटाए
how to demist car windscreen
how to demist front windscreen
how to remove fog from windscreen
how to remove fog from car glass
हमारे देश में बहुत सारी कारें ऐसी हैं, जिनमें एयर कंडीशन नहीं है। सबसे पहले हम ऐसी कारों के शीशों की धुंध हटाने का तरीका बताते हैं। यदि आपकी कार में AC नहीं है और आपकी कार के शीशों पर धुंध (Fog) जम गयी है तो आपको अपनी कार को स्टार्ट करके हल्का हल्का चलाना है और कार के ड्राइवर और co ड्राइवर की तरफ के शीशों को बराबर थोड़ा थोड़ा खोल लें।
इससे क्या होगा की बाहर की ठंडी हवा गाड़ी के अंदर आएगी और गाड़ी के अंदर का बढ़ा हुआ तापमान कम हो जायेगा। बाहर की ठंडी हवा गाड़ी के शीशों पर भी पड़ेगी जिससे आपकी कार के शीशों पर जमा धुंध (fog) हटने लगेगी और आप आराम से अपनी कार को ड्राइव कर सकते हैं। आप गाड़ी के शीशों को बहुत ज्यादा खोल कर मत रखें, आप 10 से 12 सेंटीमीटर ही शीशों को खोले। यदि आप कार के शीशों को ज्यादा खोल देंगे तो फिर आपको ठण्ड लगने लगेगी।
आपकी कार में AC- ब्लोअर है तो कैसे शीशों की धुंध हटाए, ये जान लें
how to demist front windscreen
how to remove mist from windscreen
how to remove fog from windscreen
how to remove fog from car glass
जिन गाड़ियों में AC, ब्लोअर, टेम्प्रेचर कण्ट्रोल सिस्टम होता है, उन गाड़ियों में सर्दियों के दौरान शीशों पर जमी धुंध को हटाना काफी आसान होता है। लेकिन आपको ऐसी गाड़ियों में धुंध को हटाते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना है। जैसे आपको गाड़ी स्टार्ट करते ही ब्लोअर ऑन करके शीशों की तरफ नहीं करना है। आपको करना क्या है कि गाड़ी अपनी गाड़ी को 2 से 4 मिनट तक स्टार्ट रखना है फिर धीरे धीरे अपनी गाड़ी को आगे बढ़ाना है।
इसके बाद गाड़ी चलने लगे तो ब्लोअर को ऑन करके विंडशील्ड (कार के सामने वाले शीशे) की तरफ कर देना है। पहले ब्लोअर को कम रखना है, बाद में धीरे धीरे ब्लोअर की स्पीड बढ़ा सकते हैं। फैन की स्पीड फुल रख सकते हैं और फैन की हवा गाड़ी के शीशों पर पड़नी चाहिए। आप देखने कि कुछ ही देर में आपकी कार के शीशों पर जमी धुंध हटने लगेगी।
अक्सर क्या होता है जब हम ब्लोअर चलाते हैं तो कार के अंदर गर्मी और सफोकेशन लगने लगता है। ऐसे में कुछ लोग AC चला देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। आपको अपनी गाड़ी के फ्रेश एयर वाले वेंट को ऑन कर देना है, जिससे बाहर की ताज़ी हवा गाड़ी के अंदर आने लगेगी और आपको गर्मी भी नहीं लगेगी।
यहाँ आपको एक बात का ध्यान रखना है कि जब आप अपनी गाड़ी को बंद करके बाहर निकलने लगे तो फ्रेश एयर वाले वेंट को बंद कर दें, नहीं तो गाड़ी के अंदर कोई चूहा, Snake घुस सकता है और फिर ये आपकी गाड़ी को और आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। यदि आपकी गाड़ी में फ्रेश एयर वाला वेंट नहीं है तो आप अपनी कार के ड्राइवर और ड्राइवर के साथ वाले सीट के शीशों को थोड़ा थोड़ा खोल दें, जिससे बाहर की हवा कार के अंदर आएगी और आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और आपकी कार के शीशों पर धुंध भी नहीं जमेगी।
कार के धुंध वाले शीशों को कभी हाथ से साफ़ न करें
how to remove fog from car glass
how to demist front windscreen
how to remove mist from windscreen
how to remove fog from windscreen
कुछ लोग क्या करते हैं कि जैसे ही उनकी कार के शीशों पर धुंध (fog) जमती है वे तुरंत हाथ से साफ़ करने लगते हैं, लेकिन ऐसा कभी नहीं करना चाहिए, यदि आप अपनी कार के शीशों को हाथ से या कपड़े से साफ भी करके फिर ऊपर बताई गयी विधि से गाड़ी के शीशों की धुंध हटाएंगे तो आपने अपनी गाड़ी के शीशों पर जहाँ जहाँ हाथ या कपड़ा लगाया है वहां वहां धब्बे के निशान पड़ जायेंगे और कार के शीशों पर धुंध साफ़ हो भी जाएगी तो भी हाथ और कपडे के निशान शीशों पर बने रहेंगे।
धुंध जमने पर आप कार के अंदर के गिलास को टिश्यू पेपर से थोड़ा बहुत साफ़ कर सकते हैं, लेकिन जैसे ही आप गाड़ी चलाएंगे तो सर्दी का मौसम होने की वजह से फिर से गाड़ी के शीशों पर धुंध जम जाएगी। इसलिए आपको ब्लोअर और फ्रेश एयर वेंट चलाकर अपनी गाड़ी के शीशों की धुंध साफ़ रख सकते हैं।
इन बातों का भी रखें ख्याल
how to remove fog from car glass
how to demist front windscreen
how to remove mist from windscreen
how to remove fog from windscreen
गाड़ी के शीशों पर धुंध जमी होने पर अपनी कार के बाहर के शीशों को वाइपर से ही साफ़ करे, कई बार आप हाथ या कपडे से बाहर वाले शीशों को साफ़ करने लगते हैं उससे शीशे पर पड़ी डस्ट कपड़े या हाथ के साथ शीशे पर रगड़ी जाती है, जिससे कार के शीशे को नुक्सान पहुंच सकता है। दूसरा आपको इस बात का ध्यान भी रखना है कि अपनी कार में गिले कपडे, छाता आदि भी नहीं रखना है जिससे कार के अंदर नमी और अधिक बढ़ जाती है और शीशों पर धुंध जमने लगती है।
बारिश में कार के शीशों पर जमी धुंध (fog) कैसे हटाए
how to demist windscreen without heater
how to remove fog from car glass
how to demist front windscreen
how to remove mist from windscreen
how to remove fog from windscreen
बारिश के दौरान कार के शीशों पर अंदर और बाहर दोनों साइड पर धुंध जम जाती है। ऐसी सिचुएशन में आपको अपने AC को ऑन करके फुल कर देना है और AC वेंट को कार के गिलास की तरफ मोड़ देना है। ताकि AC की हवा कार के शीशों पर सीधी पड़े। आप देखेंगे कि थोड़ी देर में आपकी गाड़ी के शीशों को ढूंढ पूरी तरह से साफ़ हो गई है और आप आसानी से ड्राइव कर सकेंगे। यदि अंदर के शीशों पर धुंध जमी है तो टिश्यू पेपर से शीशे को साफ़ कर सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कार के शीशों को हाथ से साफ़ न करें।
Maruti new celerio | सबसे ज्यादा माइलेज वाली कार सेलेरिओ
EV Portable Charger | पोर्टेबल चार्जर से चार्ज हो जाएगी EV
Ganga expressway route map | गंगा जमुनी तहजीब को जोड़ेगा गंगा एक्सप्रेस वे
Leave a Reply