How to protect your electric vehicle: अभी इंडिया में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री बहुत कम है। अगर यूरोप और चीन से तुलना करें तो चीन में करीब 13 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकी। वहीं यूरोप में चीन से भी अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री हुई। इंडिया में मात्र 5 हज़ार इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री हुई। इंडिया में अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की देखभाल कैसे करनी है इसे लेकर बहुत जानकारी नहीं है। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में इलेक्ट्रिक गाड़ी के गर्मियों और सर्दियों के सीजन में रख रखाव के बारे में जानकारी देंगे। चलिए शुरू करते हैं:-
Table of Contents
ऐसे करें गर्मियों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की केयर
electric vehicle in summer season
How to protect your electric vehicle
गर्मी का सीजन आ चुका है। हम भी अपनी प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स, जूस पीते हैं। हमारे इलेक्ट्रिक व्हीकल भी कुछ इस तरह ही हैं, जिनकी गर्मी के सीजन में विशेष केयर करनी पड़ती है। चूँकि इलेक्ट्रिक गाड़ी बैटरी और मोटर से चलती है तो उसे ठंडा रखना जरूरी है। तो सबसे जरूरी चीज़ नोट कर लें की अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को डायरेक्ट सनलाइट (जहाँ धुप पड़ रही हो) में चार्ज न करें।
इससे बैटरी के ख़राब होने का अंदेशा रहता है। कोशिश करें कि अपनी इलेक्ट्रिक कार (व्हीकल) को शेल्टर (छाया) में पार्क करें। हालाँकि कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां और उनके चार्जर bms सिस्टम से लैस होते हैं, जो वोल्टेज और पावर को कण्ट्रोल रखते हैं, लेकिन फिर ही सावधानियां रख कर आप अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं।
ड्राइविंग के तुरंत बाद गाड़ी चार्ज न करें
how to protect your electric car
How to protect your electric vehicle
आप अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को ड्राइव करके जैसे ही आये हैं तो तुरंत गाड़ी को चार्ज करने से बचें। कुछ लोग जैसे ही घर पहुँचते हैं तुरंत गाड़ी को चार्जिंग पर चार्ज करने के लिए लगा देते हैं। अगर आप किसी चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करते हैं तो वहां पहले से ही कुछ गाड़ियां चार्जिंग के लिए लाइन में लगी होंगी। जब तक आपका नंबर आपका आपकी गाड़ी ठंडी हो जाएगी। यदि आप अपनी गाड़ी को डेली चार्ज करते हैं तो आपकी गाड़ी की बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है। अपनी गाड़ी को eco मोड में चलाएं। यदि आप गाड़ी को ईको मोड में चलाते हैं तो आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज नार्मल रेंज से 20 परसेंट बढ़ सकती है।
अपनी गाड़ी को रत के समय चार्ज करें
How to protect your electric vehicle
यह रेकमेंड किया जाता है कि आप अपनी गाड़ी रात के समय चार्ज करेंगे तो इससे आपका टाइम भी बचेगा और आपकी गाड़ी ठंडी भी रहेगी। जबकि दिन में धूप रहती है और टेम्परेचर भी ज्यादा रहता है। रात को टेम्परेचर डाउन रहता है और गाड़ी को रात के समय चार्ज करना ज्यादा बेहतर है। आप अपनी गाड़ी को रेकमेंड स्पीड पर चलाएं। अगर आप अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को बहुत तेज़ चलाते हैं तो आपकी कार की बैटरी जल्दी ड्रेन आउट (खत्म) होगी और बैटरी जल्दी खत्म होने पर उसे जल्दी चार्ज करना पड़ेगा।
नॉर्मल स्पीड से गाड़ी चलाने पर बैटरी इतनी तेज़ी से नहीं खत्म होती है। बैटरी को फुल चार्ज करने से बचें। आप बैटरी को 90 से 95 परसेंट चार्ज करें। इससे बैटरी की लाइफ लम्बी रहती है। इलेक्ट्रिक कार में स्लो चार्जर और फ़ास्ट चार्जर की फैसिलिटी आती है। जहाँ तक हो अपनी गाड़ी को कम से कम DC फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करें।
सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के रख रखाव के टिप्स
electric vehicle in winter season
How to protect your electric vehicle
लगभग सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लिथियम आयन बैटरी लगी होती है जो सर्दी के मौसम में कम एनर्जी प्रोडूस करती है और जल्दी डाउन भी हो जाती है। स्मार्ट फ़ोन में भी लिथियम आयन बैटरी होती है जो बहुत ठण्ड के मौसम में जल्दी खत्म हो जाती है। कई देशों में जहाँ बहुत अधिक ठण्ड पड़ती है वहां वो फ़ोन की बैटरी बंद ही हो जाती है।
सर्दियों के समय अपनी गाड़ी को खुले आसमान के नीचे पार्क न करें। आप अपनी इलेक्ट्रिक कार को पार्किंग या गेराज या किसी पेड़ के नीचे खड़ा कर सकते हैं। यदि आप अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपनी ट्रिप स्टार्ट करने से 1 घंटा पहले अपनी अपनी गाड़ी को चार्ज करें।
Benefits of Electric Car : इलेक्ट्रिक कार खरीदने के फायदे
(ये भी पढ़ें)
Leave a Reply