How to care car in rainy season : दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में जब बारिश होती है तो सड़कों पर पानी भर जाता है, ऐसे में गाड़ी तो संभाल कर चलानी चाहिए, लेकिन साथ में गाड़ी का भी ध्यान रखना चाहिए। बरसात के मौसम में गाड़ी की केयर बहुत जरूरी है। अपनी गाड़ी की सर्विस करवा कर रखें, ऐसा न थोड़ी सी बारिश होते है गाड़ी कहीं सड़क पर भी ख़राब हो जाएँ। अपनी कार के टायरों को दुरुस्त रखें, हेडलाइट ठीक रहें, गाड़ी में पंक्चर हो जाये उसे बढ़लने के लिए स्टपनी आदि भी होनी चाहिए।कुछ और ऐसी जरूरी बाते हैं जिनका बरसात के मौसम में ध्यान रखना जरूरी है। आइये ऐसी जरूरी बातों को जान लेते हैं।
Table of Contents
1. बरसात में कार के AC, हेडलाइट्स और ब्रेक दुरुस्त रखें
how to care car in rainy season
monsoon driving tips
बारिश के दिनों में ब्रेक वीक हो जाते हैं, बारिश के दिनों में ब्रेक जरूर चेक कर लें। यदि ब्रेक गड़बड़ है तो एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। जरूरी हो तो ब्रेकशू चेंज करा लें। बरसात में लाइट का भी बहुत महत्व है, इसलिए अपनी कार की लाइट ठीक रखें। कई बार लाइट्स में थोड़ा बहुत क्रैक होने की वह से कार की लाइट में पानी चला जाता है, जिससे कार की लाइट और ख़राब हो जाती है। इसलिए बरसात के दिनों अपनी कार की हेडलाइट चेक जरूर करें।
यदि हेडलाइट्स में कोई गड़बड़ी है तो उसको बदलवा लें। बारिश में विजिबिलिटी भी कम रहती है यदि आपकी हेडलाइट्स ठीक होंगी तो आपको ड्राइविंग करने में आसानी होगी। बारिश में कार के शीशों पर मॉइस्चर जम जाता है, इसलिए कार के AC को चलाना जरूरी हो जाता है। बरसात में अपने AC के फिलटर साफ़ करवा लें। AC में कोई गड़बड़ी है तो उसको ठीक करवा लें।
यह जान लें कार के टायर में कितनी हवा होनी चाहिए
2. टायर ख़राब हो तो बदलवा लें
how to care car in rainy season
आपकी कार के टायर हर मौसम में अच्छी कंडीशन में होने चाहिए। लेकिन बरसात में खासतौर पर आपके व्हीकल के टायर्स अच्छी कंडीशन में होने बहुत जरूरी है। यदि टायर पुराने या ख़राब हो गए हैं तो उन्हें तुरंत बदलवा लें। क्यूंकि बरसात में गाड़ी के फिसलने का खतरा बहुत अधिक रहता है।बारिश के दौरान अपनी कार को दूसरे व्हीकल से थोड़ी डिस्टेंस पर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आराम से ब्रेक लगा सके। बारिश के दौरान ब्रेकिंग टाइमिंग बढ़ जाती है इसलिए थोड़ी डिस्टेंस पर ही अपनी गाड़ी ड्राइव करें।
क्या आपकी कार में ये 24 एक्सेसरीज हैं
3. अपनी कार में इन चीज़ो को रखें
how to care car in rainy season
बरसात के दिनों में सड़क पर पानी भरा होने पर मन में यही उलझन रहती है कि कैसे सुरक्षित घर-ऑफिस पहुँच जाएँ। इस मौसम में कार का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। बरसात से गाड़ी में जंग (रस्ट) लगने की समस्या हो सकती है। कार को रस्ट से बचाने के लिए रस्ट रिमूवल पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पाउडर किसी भी कार एसेसरीज़ की दुकान पर मिल जाता है। गाड़ी की वाशिंग, मेन्टेन्स, आयल स्प्रे करवाते रहें।
अपनी कार में एक रस्सी और लोहे की रोड जिसे बेलचा कहते हैं, उसे जरूर रखें। यदि आपकी कार कहीं गीली मिटटी या कीचड़ में फंस जाएँ तो रस्सी और बेलचे की मदद से आप अपनी फांसी हुई कार को निकाल सकते हैं। कई बार कार ख़राब हो जाती है और ऊपर से अँधेरा होता है, अपनी कार में एक टॉर्च जरूर रखें। अँधेरी जगह में यह टॉर्च आपके बहुत काम आएगी। एक बार बारिश की वजह से दिल्ली गुड़गांव एक्सप्रेस वे पर लोग फंस गए और इस रोड पर 8 घंटे लम्बा जाम लग गया था।
4. कार में रखें कुछ खाने का सामान
how to care car in rainy season
आपको भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ जाये तो अपनी कार में कुछ खाने का सामान जरूर रखें। घंटों जाम में फंसने से आपको भूख लग सकती है। आप अपनी कार में मेडिकल किट भी जरूर रखें। बरसात के दौरान अपनी कार का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम का कम से कम इस्तेमाल करें, हो सके तो इसका यूज़ बंद रखें, कई बार बारिश की वजह से सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम काम करना बंद कर देता है, जिससे कार के अंदर फंसे रह सकते हैं और कोई दुर्घटना हो सकती है।
ये कुछ टिप्स थे जिनका आपको बरसात में ध्यान रखना चाहिए। यदि आप इनका टिप्स का बरसात में ध्यान रखेंगे तो आपकी गाड़ी कहीं फंसेगी नहीं और कार भी ख़राब नहीं होगी।
Leave a Reply