How to buy ola electric scooter : आज हर किसी की जबान पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है। इस स्कूटर ने लॉन्च होने से पहले ही इतनी हाइप क्रिएट कर दी है कि हर कोई अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहा है। आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना है लेकिन आपको ये नहीं पता चल रहा होगा कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे खरीदें ? इतने फीचर जानने के बाद आपको यह लग रहा होगा कि यह Ola scooter मिलेगा कहाँ। क्यूंकि न तो कहीं इसका शोरूम दिख रहा है न यह पता चल रहा कि किस डीलरशिप से यह स्कूटर मिलेगा। चलिए हम बताते हैं :-
ओला कंपनी ने ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिससे आपको घर पर ही ola electric scooter की होम डिलीवरी होगी। आप ओला कंपनी की वेबसाइट olaelectric.com पर जाकर सिर्फ 499 रुपए का भुगतान करके अपने लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं।यदि कभी आपको लगे की नहीं आपको ये स्कूटर नहीं लेना है तो कंपनी आपके ये 499 रुपए पूरे वापस कर देगी।
आप UPI, डेबिट कार्ड, ओला मनी से ये पेमेंट कर सकते हैं। इस Ola scooter का रजिस्ट्रेशन करने पर आपके फ़ोन नंबर पर OTP आएगा और आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी और SMS के जरिये कंपनी आपको आपके स्कूटर की डिलीवरी के बारे में अपडेट करती रहेगी। यह स्कूटर जो पहले बुक करेगा उसे पहले मिलेगा।किस कलर और कितने वैरिएंट में मिलेगा

Table of Contents
How to buy ola electric scooter
ola ev scooter
ola electric scooter in hindi
ola electric two wheeler
How to buy ola electric scooter : ओला कंपनी ब्लैक,वाइट, पिंक और ब्लू कलर में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचेगी। आने वाले दिनों में इस स्कूटर को अन्य रंगों में भी उतारा जायेगा। ओला कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 3 ट्रेड मार्क रजिस्टर्ड करवा लिए हैं। जिनके नाम Ola electric scooter S सीरीज, S1 और S1 Pro रखा गया है। S वैरिएंट बेसिक वैरिएंट होगा और बाकि दोनों में ज्यादा फीचर और ज्यादा रेंज होगी।
इस स्कूटर को डिज़ाइन करने वाला व्यक्ति ऑस्टन मार्टिन और जैगुआर की कारें डिज़ाइन करता था, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ओला सिर्फ इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर्स तक नहीं रुकने वाली है, आने वाले दिनों में Ola के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर और इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च होंगे लगे तो इसमें आश्चर्य की बात नहीं होगी।मार्किट में अभी कौन कौन से इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं
ये CNG कारें आपको पेट्रोल-डीजल की आग से बचाएंगी(Click Here)
किसके साथ होगा ola electric scooter का कम्पटीशन
How to buy ola electric scooter
ola ev scooter
ather electric scooter
ola electric scooter price
electric 2 wheeler
How to buy ola electric scooter : क्या आपको पता है मार्किट में पहले से कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। लेकिन आपने इनका नाम बहुत कम सुना होगा और सुना होगा तो रोड पर कम ही देखें होंगे। आइये जान लेते हैं कि जो मार्किट में पहले से इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है क्या वे ola scooter के लॉन्च होने के बाद टिक पाएंगे या नहीं। अभी मार्किट में TVS iQube, hero के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक और एथेर कंपनी के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं।
आइये इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं:-
1. TVS iQube : टीवीएस आईक्यूब : दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने मार्किट में iQube के नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारा हुआ है। इसका प्राइस 1,30,000 रुपए है और एक बार चार्ज करने पर यह स्कूटर 75 km की रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 78 kmph है। इस स्कूटर को चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है।
2. Bajaj Chetak : बजाज चेतक : देश की दूसरी सबसे बड़ी दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज ने अपने पुराने ब्रांड चेतक के नाम से इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में उतारा हुआ है। Chetak Urbane का प्राइस Rs 1,42,620 और इसका प्रीमियम वैरिएंट Rs 1,44,000 रुपए का है। इसमें 4 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई है। इसमें राइडिंग के लिए दो मोड ईको और स्पोर्ट दिए गए हैं। ईको मोड में इसकी रेंज 95 km और स्पोर्ट मोड में 85 km की रेंज देता है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 5 घंटे का टाइम लगता है।
1 घंटे में बजाज का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 परसेंट तक चार्ज हो जाता है। बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के एलाय व्हील दिए हैं। इसके प्रीमियम वैरिएंट में डिस्क ब्रेक एंड ड्रम ब्रेक भी मिल जाता है। बजाज के इस स्कूटर में भी LED हेडलाइट और LCD डिजिटल पैनल भी दिया है। यह स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर दे सकता था लेकिन इसका प्राइस और इसकी रेंज की वजह से यह ओला के स्कूटर के सामने नहीं टिक पायेगा।
3. Ather electric scooter : एथेर इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है, जो मॉर्डन टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लेस इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार करती है।3a. Ather 450: एथेर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस 1,13,715 रुपए है। यह 0 से 40 km की स्पीड मात्र 3.9 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है।
एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 55 से 75 km देता है। इसका दूसरा स्कूटर Ather 450X जिसका प्राइस 1,44,500 है। इसकी रेंज 116 km है और इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है। Ather 450 plus का प्राइस 1,25,490 लाख रुपए है। इस स्कूटर की रेंज 100 km है और इसे चार्ज होने में 5.5 घंटे का समय लगता है।
4. Hero Electric bike : देश की सबसे बड़ी दो पहिया कंपनी हीरो भी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर चुकी है। इसकी बाइक का शुरुआती प्राइस 46 हज़ार रुपए से शुरू होता है। हीरो ने अभी 6 मॉडल इलेक्ट्रिक बाइक के लॉन्च किये हैं जिसमें ऑप्टिमा, फोटोन और डैश सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और हीरो कंपनी जल्द AE-29 और AE-47 नाम से 2 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने जा रही है।हीरो की इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल और प्राइस को आप नीचे देख सकते हैं:-
Hero Electric Optima
Rs 51,558
Hero Electric Photon
Rs 71,732
Hero Electric Dash
Rs 65,183
Hero Electric Flash
Rs 46,639
Hero Electric NYX
Rs 63,614
Hero Electric Atria
Rs 63,640
सिर्फ 18 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जायेगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
How to buy ola electric scooter
ola ev scooter
ola electric scooter in hindi
How to buy ola electric scooter : ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 18 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जायेगा। ola electric scooter की एप इसकी सबसे ख़ास फीचर होगी जो आपके Ola scooter से कनेक्ट होगी। जब आपका स्कूटर चार्ज होता तो आपके फ़ोन पर इस एप की मदद से पता चलता रहेगा कि आपका स्कूटर कितना चार्ज हो गया है और बाकि चार्ज होने में कितना टाइम और लगेगा।
ola scooter की एप में एक और खास फीचर होगा।जब आप किसी रास्ते पर जा रहे होंगे तो आपको इस बात से परेशान नहीं होना पड़ेगा कि कहीं आपके Ola scooter की बैटरी खत्म हो गयी तो क्या होगा। क्यूंकि Ola scooter की एप से आपको यह पता चल जाएगा कि आपके रूट पर किन किन जगहों और ओला के चार्जिंग पॉइंट हैं और कहाँ पर फ्री हैं चार्जिंग पॉइंट, जहाँ जाकर आप आराम से अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज कर सकेंगे।
ओला कंपनी ऑटोमेटेड, मल्टीलेवल पार्किंग सिस्टम भी बनाएगी। जहाँ आपका Ola scooter खुद पार्किंग सिस्टम में जाकर चार्ज हो जायेगा। इसके लिए आपको किसी कार्ड और कैश की जरूरत नहीं होगी। कंपनी इसके लिए अलग पेमेंट मोड तैयार कर रही है।
अब हौंडा एक्टिवा स्कूटी से लेकर हीरो की बाइक सबकी छुट्टी होने वाली है
How to buy ola electric scooter
ola ev scooter
ola electric scooter in hindi
How to buy ola electric scooter: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्किट में आने से पहले ही हीरो, टीवीएस, हौंडा, बजाज जैसी कंपनियों में खलबली मच गई है। इन कंपनियों को पता है कि पेट्रोल के प्राइस बढ़ने की वजह से two wheeler चलाने वाले लोगों को बहुत परेशानी हो रही है और इन कंपनियों की बाइक, स्कूटी के प्राइस इलेक्ट्रिक स्कूटर से थोड़े ही कम है और कुछ कंपनियों की बाइक व स्कूटी की माइलेज भी कम है।
अब लोग विकल्प की तलाश में हैं ताकि पेट्रोल से छुटकारा मिल सके। ola electric scooter लोगों को यह छुटकारा दिलाने आ रहा है। यही वजह है सिर्फ एक दिन में ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 1 लाख क्रॉस कर गयी। आप Ola scooter चलाकर साल में करीब 30 से 40 हज़ार रुपए जो पेट्रोल पर खर्च करने पड़ते थे उन्हें बचा पाएंगे।
दुनिया की सबसे बड़ी ट्व व्हीलर फैक्ट्री में तैयार हो रहे हैं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
How to buy ola electric scooter
ola ev scooter
ola electric scooter in hindi
How to buy ola electric scooter : भारत के तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में ओला दुनिया की सबसे बड़ी ट्व व्हीलर बनाने वाली कंपनी का निर्माण कर रही है। यह कंपनी बेंगलुरु से भी मात्र 150 km दूर स्थित है। यह कंपनी 500 एकड़ में फैली है। इस कंपनी में एक साल में 10 मिलियन अर्थात 1 करोड़ Ola scooter का निर्माण होगा, जो की पूरी दुनिया में बनाए जाने वाले ट्व व्हीलर्स का 15 परसेंट हैं। यह स्कूटर सिर्फ इंडिया में ही नहीं बिकेंगे बल्कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप के देशों में भी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक्सपोर्ट किया जायेगा।
ola scooter को 3000 रोबोट्स की मदद से तैयार जा रहा है जो AI (अर्टिफिकल इंटेलीजेन्स) से लेस हैं। मतलब इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मानव की जगह मशीनों से निर्मित किया जा रहा है। इस कंपनी में तैयार होने वाले Ola scooter की कैपेसिटी का अंदाजा इसी से इसी लगाया जा सकता है कि सिर्फ 2 सेकेंड में यहाँ एक इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार हो जायेगा।
आखिर कार रेंट कंपनी ओला को आखिर कहाँ से आया इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने का आईडिया
How to buy ola electric scooter
ola ev scooter
ola electric scooter in hindi
How to buy ola electric scooter : अब मन में सवाल उठना लाज़मी है कि कार रेंटल कंपनी एकाएक कैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के बिज़नेस में कूद पड़ी। दरअसल 2020 में ओला ने डेनमार्क के एक स्टार्ट अप Etergo को खरीद लिया था, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है, ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी हद तक Etergo के इलेक्ट्रिक स्कूटर से मिलता जुलता है।Etergo के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 240 km है।
लेकिन Etergo के इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 बैटरी साथ में दी जाती हैं एक बैटरी के डाउन होने पर दूसरी बैटरी लगा ली जाती हैं। फिर बैटरी को स्कूटर से निकाल कर जैसे सेल चार्ज करते हैं वैसे चार्ज कर लिया जाता है। लेकिन Ola Scooter इससे अलग टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। Ola scooter में बैटरी रिमूव नहीं हो सकेगी। ओला के स्कूटर में बैटरी फिट होगी और स्कूटर के साथ लगी बैटरी चार्ज होगी।
FAQs
Q : Ola scooter को बुक कैसे करें?
Ans : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करने के लिए आपको सिर्फ 499 रुपए देने होंगे। मतलब आप जब स्कूटर की डिलीवरी शुरू होगी तो स्कूटर लेने वाली लाइन में आपका नंबर होगा। आप कभी भी बुकिंग कैंसिल करके अपने पैसे वापस ले सकते हैं।
Q : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कहाँ करें ? क्या आप 1 से ज्यादा स्कूटर बुक कर सकते हैं?
Ans : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने के लिए आपको ओला की वेबसाइट https://www.olaelectric.com/ पर जाकर बुक कर सकते हैं। आपको अपना फ़ोन नंबर देना होगा जिस पर एक OTP आएगा और उसको कन्फर्म करके आपका स्कूटर बुक हो जाएगा। आपको 499 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करने होंगे। आप एक से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर सकते हैं।
Q : क्या मैं Ola scooter की बुकिंग को किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर सकता हूँ?
Ans : जी हाँ, आप आपने जो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक किया है उसे किसी और के नाम पर ट्रांसफर कर सकते हैं बस आपको support@olaelectric.com पर मेल करके इसकी एक रिक्वेस्ट डालनी होगी।
Q : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने के लिए किस तरह के डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans : आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने के लिए किसी भी तरह के डक्यूमेंट की जरूरत नहीं है। बस अपने फ़ोन से वेबसाइट पर Sign in करना है और अपने कांटेक्ट नंबर को OTP से वलिडेट करना है।
Q : अभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने से क्या फ़ायदा होगा ?
Ans : ओला स्कूटर बुक करने से आप स्कूटर लेने वालों की लाइन में होंगे और आपको जैसे ही डिलीवरी शुरू होगी, इसमें परेफरेंस दी जाएगी।
Q : क्या कोई भी बुकिंग में बदलाव या बुकिंग कैंसिल कर सकता है ?
Ans : जी हाँ, आप किसी भी समय ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग को मॉडिफाई या कैंसिल कर सकते हैं और आपका पैसा आपको वापस कर दिया जायेगा। आपका रिफंड आपके पास 7 से 10 दिन में पहुँच जायेगा।
Q : Ola scooter का कलर और वैरिएंट कब चूज कर सकते हैं ?
Ans : अभी ओला स्कूटर की बुकिंग की जा रही है, इसके बाद वाली स्टेज पर कलर और वैरिएंट चुनने का अवसर दिया जाएगा। लेकिन आपको डिलीवरी से पहले ही वैरिएंट और कलर चुनना होगा।
Q : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस क्या होगा?
Ans : ओला स्कूटर का प्राइस मार्किट में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉम्पटीटिव होगा और जल्द इसकी घोषणा की जाएगी।
Q : Ola scooter के फीचर और स्पेफिकेशन क्या हैं?
Ans : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एक शानदार प्रोडक्ट है, इसमें लार्जेस्ट बूट स्पेस, बाइकियों के मुकाबले ज्यादा रेंज, बढ़िया पिक अप और खूबसूरत डिज़ाइन तो मिलेगा ही। आने वाले दिनों में इसकी और डिटेल आपको सामने हम लेकर आएंगे।
Q : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कहाँ तैयार किये जा रहे हैं?
Ans : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडिया में ही तैयार किये जा रहे हैं। इसकी फैक्ट्री तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में लगाई गयी है।
Q : Ola scooter चार्ज कैसे होगा?
Ans : ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2 तरह से चार्ज किया जा सकता है। एक तो आप इसको घर पर ही 5A सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं। दूसरा कंपनी पूरे देश में अपना इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क लगाएगी, जहाँ आप अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज कर सकेंगे।
Leave a Reply