Hatchback Cars with Big Boots: गाड़ी खरीदते टाइम लोगों के लोग अपनी जरूरत के हिसाब से फीचर्स, स्पेस, गाड़ी का प्राइस देखकर गाड़ी खरीदने का डिसीजन लेते हैं। हम आपको उन हैचबैक गाड़ियों के बारे में बताएँगे जिनका बूट स्पेस (डिक्की) इतना बड़ा है कि आप भर भर के सामान रख सकते हैं।
इसके साथ आपको इन गाड़ियों का प्राइस और इनका माइलेज भी बताएँगे ताकि जब आप अपने लिए गाड़ी खरीदने का प्लान करें तो आपको किसी भी तरह की कोई कन्फूजन न हो। यहाँ हम सबसे पहले उस गाड़ी के बारे में बताएँगे जिसमें उस सेगमेंट में सबसे कम स्पेस होगा और सबसे लास्ट में उस गाड़ी के बारे में बताएँगे जिसमें सबसे ज्यादा बूट स्पेस होगा।
Table of Contents
Hatchback cars with big boots
1. मारुती सुजुकी सेलेरिओ (Celerio)
मारुती की यह हैचबैक गाड़ी 4.53 लाख से लेकर 5.78 (एक्स शोरूम)लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इस गाड़ी का बूट स्पेस (डिक्की) 235 लीटर का है। यह गाड़ी पेट्रोल और CNG में भी आती है। इसमें 998 cc का पेट्रोल इंजन और सीएनजी वैरिएंट में भी 998 cc का इंजन लगा हुआ है। यह गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में मिलती है। इसका पेट्रोल वैरिएंट 21.63 kmpl का माइलेज देता है और सीएनजी 30.47 km/kg का माइलेज है। मतलब एक किलो सीएनजी में सेलेरिओ 30.47 का माइलेज देती है। यह हैचबैक 5 सीटर है।
हुंडई की सेंट्रो भी एक हैचबैक है और इसमें भी 235 लीटर का बूट स्पेस है। इस गाड़ी का प्राइस 4.67 लाख से शुरू होकर 6.35(एक्स शोरूम) लाख रुपए तक जाता है। ह्युंडई की सेंट्रो भी आप पेट्रोल और सीएनजी में ले सकते हैं। पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन में 1086 cc का इंजन लगा हुआ है। यह गाड़ी भी मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। पेट्रोल में सेंट्रो 20.3 kmpl का माइलेज और सीएनजी में 30.48 km/kg का माइलेज देती है। यह गाड़ी भी 5 सीटर है।
2. टाटा टिआगो (Tata Tiago)
Hatchback Cars with Big Boots
टाटा की टिआगो हैचबैक में 242 लीटर का बूट स्पेस है। यह गाड़ी सिर्फ पेट्रोल में आती है। इसका इंजन 1.2 लीटर है। टिआगो आप मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में ले सकते हैं। इस हैच बैक का माइलेज 23.84 kmpl है। इसका प्राइस 4.85 से 6.84 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। यह हैचबैक 5 सीटर है। इस गाड़ी के साथ टाटा का एक भरोसेवाला नाम जुड़ा हुआ हुआ है।
3. हुंडई ग्रैंड आई-10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
Hatchback Cars with Big Boots
हुंडई की ग्रैंड आई 10 निओस हैचबैक का बूट स्पेस 260 लिटर का है। यह हैचबैक पेट्रोल, डीजल और cng इंजन के साथ आती है। इस हैचबैक का प्राइस 5. 19 से 8.40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। यह गाड़ी मॉडल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में आती है। पेट्रोल निओस 20 kmpl, डीजल 25 kmpl और CNG 28 kg की माइलेज देती है। यह हैचबैक काफी शानदार है। इसमें रियर सीट स्पेस भी काफी अच्छा है। इससे पहले ह्युंडई की आई-10 ग्रैंड आती थी लेकिन अब वह गाड़ी हुंडई ने बंद कर दी है। ह्युंडई अब तक आई-10 कई फेसलिफ्ट ला चुका है।
4. फोर्ड फिगो (Ford Figo)
Hatchback Cars with Big Boots
फोर्ड की फिगो हैचबैक का बूट स्पेस 257 लीटर का है। इसका प्राइस 5.82 से 8.37 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। यह हैचबैक पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आती है। इसका पेट्रोल इंजन 1194 CC का है और डीजल इंजन 1499CC है। यह गाड़ी केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन में आती है। इसमें ऑटोमैटिक वर्जन नहीं आता है। इसका पेट्रोल वर्जन 19 kmpl और डीजल वर्जन 24 kmpl का माइलेज देता है। यह हैचबैक 5 सीटर है।
फोर्ड की फ्रीस्टाइल भी एक हैचबैक है और इसका बूट स्पेस भी 257 लीटर है। यह गाड़ी 7.27 लाख से शुरू होकर 9.02 लाख (एक्स शोरूम) के बीच में आती है। इसका डीजल इंजन 1499 cc और पेट्रोल इंजन 1194 cc का है। यह गाड़ी भी मैन्युअल ट्रांसमिशन में आती है। इसमें ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं आता है। इसका पेट्रोल वर्जन 18.5 kmpl और डीजल वर्जन 23.8 kmpl माइलेज देती है। फ्रीस्टाइल हैचबैक 5 सीटर है।
6. मारुती इग्निस (Maruti Ignis)
Hatchback Cars with Big Boots
मारुती सुजुकी के नेक्सा सब ब्रैंड की इग्निस हैचबैक दिखने में छोटी सी गाड़ी लगती है, लेकिन इसका बूटस्पेस 260 लीटर का है। यह गाड़ी पेट्रोल इंजन में आती है। इसका इंजन 1200 cc का है। यह गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में आती है। इसका प्राइस 4.89 लाख से शुरू होकर 7.19 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसका माइलेज 20.89 kmpl है। यह हैचबैक भी 5 सीटर है।
7. मारुती स्विफ्ट (Maruti Swift)
Hatchback Cars with Big Boots
मारुती की स्विफ्ट दिखने में काफी हैवी गाड़ी लगती है। इसका बूट स्पेस 268 लीटर है। यह हैचबैक कार है। इसका प्राइस 5.73 से शुरू होकर 8.41 (एक्स शोरूम) लाख रुपए तक है। यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 1197 cc का है। यह मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में आती है। इसका माइलेज 23 kmpl तक है। यह हैचबैक 5 सीटर है। इंडियन कार लवर इस गाड़ी को काफी पसंद करते हैं। अब तक इसके कई फेसलिफ्ट आ चुके हैं।
8. मारुती एस-प्रेस्सो (Maruti S-Presso)
Hatchback Cars with Big Boots
यह गाड़ी भी मारुती की है। दिखने में यह काफी छोटी सी हैच बैक लगती है। इस कार का कार का बूट स्पेस 270 लीटर का है। यह गाड़ी 3.70 लाख से शुरू होकर 5.18 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक है। यह पेट्रोल और सीएनजी में भी आती है। इसका इंजन 998 सीसी का है। यह ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में आती है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल में 21kmpl और सीएनजी में 31.2 (एककिलोग्राम सीएनजी) का माइलेज देती है। यह हैचबैक 4 सीटर है।
9. रेनो क्विड (Renault KWID)
Hatchback Cars with Big Boots
रेनो की क्विड एक हैचबैक गाड़ी है। इसे आप देखेंगे तो आपको यह बहुत छोटी सी गाड़ी लगती लेकिन इसका बूट स्पेस 279 लीटर का है जो कि मारुती की स्विफ्ट से बड़ा है। इसका गाड़ी का प्राइस 3.12 लाख से शुरू होकर 5.31 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक है। यह हैचबैक 2 पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसका एक इंजन 799 cc और दूसरा 999 cc का है। यह ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में आती है। इसका माइलेज 20.71 से लेकर 22.3 kmpl है। यह गाड़ी 5 सीटर है।
10. हुंडई आई-20 (Hyundai i20)
Hatchback Cars with Big Boots
ह्युंडई की प्रीमियम हैचबैक Hyundai i20 का बूट स्पेस 311 लीटर का है। ह्युंडई में कुछ टाइम पहले ही Hyundai i20 का फेसलिफ्ट पेश किया था। यह गाड़ी 6.79 (एक्स शोरूम) लाख रुपए से शुरू होती है और इसका टॉप मॉडल 11.32 लाख रुपए (एक्स शोरूम) का है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन में आती है। इसका पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और डीजल इंजन 1493 सीसी का है। यह मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक दोनों में आती है। इसका माइलेज पेट्रोल इंजन के साथ 19.65 और डीजल इंजन में 25 kmpl है। यह हैचबैक 5 सीटर है।
11. मारुती बलेनो (Maruti Baleno)
Hatchback Cars with Big Boots
हैचबैक सेगमेंट में मारुती की बलेनो में काफी बूटस्पेस है। इस हैचबैक में 339 लीटर का बूटस्पेस है। यह मारुती के नेक्सा ब्रांड की गाड़ी है। इसके बेस मॉडल का प्राइस 5.90 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होकर टॉप मॉडल का प्राइस 9.10 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। मारुती इस गाड़ी के साथ केवल पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। इसका माइलेज 23.87 kmpl है। इसका इंजन 1197 सीसी का है। यह मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन के साथ आती है।
12. मारुती वैगन आर (Maruti Wagon R)
Hatchback Cars with Big Boots
बूट स्पेस की जंग में मारुती ही पहले नंबर पर है। इसकी वैगन आर हैचबैक बूटस्पेस के मामले में किंग है। इसका बूटस्पेस 341 लीटर का है। यह हैच 1999 से मारुती इंडिया में बेच रही है। इसे प्योर फैमिली कार कहा जाता है। इसका प्राइस 4.65 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होकर टॉप मॉडल 6.18 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाता है। मारुती ने इस हैचबैक को पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ निकाला है। इस गाड़ी के भी अभी तक कई फेसलिफ्ट हो चुके हैं।
इसका पेट्रोल इंजन 998 सीसी और सीएनजी इंजन 998 सीसी का ही है। पेट्रोल में वैगन आर 20.52 kmpl का माइलेज देती है, जबकि इसका सीएनजी वर्जन 32. 52 km/kg का माइलेज देता है। इंडिया में सबसे जायदा माइलेज देने वाली गाड़ियों में एक है वैगन आर। यह 5 सीटर है। पिछले काफी समय से इसके इलेक्ट्रिक वर्जन और 7 सीटर वैगन आर के आने की लीकड न्यूज़ आ रही हैं, लेकिन यह अभी कन्फर्म नहीं है कि इसका इलेक्ट्रिक और 7 सीटर वर्जन कब तक कंपनी इंडियन मार्किट में लाएगी।
हैचबैक सेगमेंट में बूट स्पेस के हिसाब से सबसे कम से लेकर सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली गाड़ियों की पूरी डिटेल आपके पास है। अब आप अपनी पसंद के ब्रांड और उसके प्राइस, माइलेज आदि को देखकर, रिसर्च करके अपनी अपनी पसंद की गाड़ी चुन सकते हैं। गाड़ियों से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी आप चाहते हैं तो हमे आप ईमेल करके कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। हम गाड़ियों से जुड़े आपके सवालों का जवाब देंगे। गाड़ियों से रिलेटेड और भी जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट पर दिए गए इनफार्मेशन आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
Best Small SUV Vehicles : इंडिया की बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवीेज़
ये पढ़ें
Leave a Reply