
Gujarat electric vehicle policy in hindi : दिल्ली और तेलंगाना के बाद गुजरात देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है जिसने इलेक्ट्रिक व्हीकल की अपनी पॉलिसी जारी कर दी है। अब गुजरात सरकार इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर, 3 व्हीलर और कार खरीदने पर सब्सिडी देगी। इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर पर गुजरात सरकार की तरह से 20 हज़ार रुपए, इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स पर 50 हज़ार रुपए और इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1.5 लाख रुपए की सब्सिडी गुजरात सरकार देगी।
यह सब्सिडी सीधे कस्टमर (कार खरीदने वाले व्यक्ति) के अकाउंट में DBT(डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिये ट्रांसफर की जाएगी। यह सब्सिडी अगले 4 साल तक लागू रहेगी। सेंटर गवर्नमेंट की इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए लाई गयी FAME-2 पालिसी के बेनिफिट के साथ साथ गुजरात के लोगों को राज्य सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी के लाभ भी मिलेंगे।
Gujarat electric vehicle policy in hindi : गुजरात सरकार का दावा है कि उसकी इलेक्ट्रिक व्हील्स पॉलिसी लागू होने से करीब 2 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल गुजरात की सड़कों पर आ सकेंगे। इस नयी इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी के इम्प्लीमेंट होने से अगले कुछ सालों में 1 लाख से ज्यादा 2 व्हीलर, 70 हज़ार 3 व्हीलर और करीब 30 हज़ार इलेक्ट्रिक गाड़ियां गुजरात में लोग खरीदेंगे और इस नयी पॉलिसी के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।
गुजरत सरकार की इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की ख़ास बात यह है कि बाकि राज्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों को खरीदने पर रोड टैक्स और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पर छूट दे रहे हैं, जबकि गुजरात अकेला ऐसा राज्य है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर सीधे सब्सिडी कस्टमर के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगा। गुजरात सरकार की यह इलेक्ट्रिक व्हील्स पालिसी 1 जुलाई 2025 तक वैलिड रहेगी।
Table of Contents
चार्जिंग स्टेशन खोलने पर भी मिलेगी 10 लाख रुपए की सब्सिडी
gujarat electric vehicle policy
electric car subsidy in gujarat
gujarat government electric vehicle subsidy
gujarat ev subsidy
electric vehicle subsidy in gujarat
gujarat electric vehicle policy in hindi
Gujarat electric vehicle policy in hindi : न्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत करीब चार्जिंग स्टेशन भी गुजरात में खोले जायेंगे। गुजरत में अभी करीब 250 चार्जिंग स्टेशन हैं, जहाँ इलेक्ट्रिक गाड़ियों, 2 व्हीलर, 3 व्हीलर को चार्ज किया जा सकता है अब इनकी संख्या डबल हो जाएगी। गुजरत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने वाले चार्जिंग स्टेशन की संख्या बढ़कर 500 होने जा रही है।
ये सभी चार्जिंग स्टेशन सिटी के साथ साथ हाईवे पर भी खोले जायेंगे। यह चार्जिंग स्टेशन मौजूदा पेट्रोल पंपों के साथ साथ रोडसाइड के होटल्स के बाहर भी खोले जाएंगे। ख़ास बात यह है की चार्जिंग स्टेशन लगाने पर भी गुजरात सरकार 10 लाख रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। गुजरत की सरकार को ऐसा लगता है की इस पॉलिसी के इम्प्लीमेंट होने से हर साल करीब 6 लाख टन कार्बन डाईओक्ससाईड उत्सर्जन(emission) घटेगा।
(ये पढ़ें)
Pros and cons with electric cars : इलेक्ट्रिक कार के फायदे और नुकसान
गुजरातियों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर मिलेगा ट्रिपल फ़ायदा
gujarat electric vehicle policy
electric car subsidy in gujarat
gujarat government electric vehicle subsidy
gujarat ev subsidy
electric vehicle subsidy in gujarat
gujarat electric vehicle policy in hindi
Gujarat electric vehicle policy in hindi : गुजरत में रहने वाले लोगों को इलेक्ट्रिक व्हील्स खरीदने पर एक दो नहीं बल्कि 3-3 फायदे होंगे। सबसे पहले तो गुजरात की गवर्नमेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले राज्य के नागरिक को सब्सिडी देगी। इसके साथ साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल के रजिस्ट्रेशन पर लगने वाली फीस भी माफ़ कर दी जाएगी। इतना ही नहीं सेंट्रल गवर्नमेंट की इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए लाई गयी FAME-2 पॉलिसी के तहत कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल खरदीने पर भी सब्सिडी दी जाएगी। गुजरत की सरकार प्राइवेट इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ साथ कमर्शियल इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर भी सब्सिडी देगी।
लेकिन यह सब्सिडी सिर्फ लिमिटेड बजट के इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर भी मिलेगी। आपको 1. 5 लाख रुपए के 2 व्हीलर खरीदने पर भी गुजरात सरकार सब्सिडी देगी। यदि आप डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा का ट्व व्हीलर खरीदते हैं तो आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी। इसी तरह 5 लाख रुपए तक के इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर पर भी सब्सिडी मिलेगी। इलेक्ट्रिक कार पर सब्सिडी लेने के लिए आपको 15 लाख रुपए तक की इलेक्ट्रिक कार खरीदनी होगी। यदि आप 15 लाख रुपए से ज्यादा की इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो आपको सब्सिडी नहीं मिलेगी।
(ये पढ़ें)
Best electric car charging app : इलेक्ट्रिक कार है तो ये एप आपके फ़ोन में होने चाहिए
इन गाड़ियों पर मिल सकता है गुजरात की EV पॉलिसी का फ़ायदा
gujarat electric vehicle policy
electric car subsidy in gujarat
gujarat government electric vehicle subsidy
gujarat ev subsidy
electric vehicle subsidy in gujarat
gujarat electric vehicle policy in hindi
Gujarat electric vehicle policy in hindi : आप गुजरात में रहते हैं और आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं और गुजरात सरक़ार की नई EV पॉलिसी के तहत मिलने वाली सब्सिडी का फ़ायदा उठाना चाहते हैं तो हम आपको उन गाड़ियों के बारे में डिटेल में बताएँगे, जिन्हे खरदीने पर आप गुजरात की गवर्नमेंट द्वारा दी जा रही सब्सिडी ले सकते हैं। क्यूंकि gujarat electric vehicle policy के तहत सिर्फ 15 लाख रुपए तक के बजट की गाड़ी पर सब्सिडी मिलेगी।
1.Mahindara e2oPlus

Gujarat electric vehicle policy in hindi : सबसे पहले हम बात करते हैं, MAHINDARA की E2OPLUS इलेक्ट्रिक कार की। यह कार 4 सीटर है। यह 3 वैरिएंट P2, P4, P6 में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 7.46 एक्स शोरूम से शुरू होती है। 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड यह कर मात्र 14 सेकंड में पकड़ लेती है।
इस गाड़ी की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह MAHINDRA की यह इलेक्ट्रिक कार 110 से 140 किलोमीटर तक की दूरी तय कर लेती है। यह ELECTRIC CAR कोरल ब्लू, स्पार्कलिंग वाइन, आर्कटिक सिल्वर और सॉलिड वाइट रंगों में मिल रही है। कंपनी इस गाड़ी की बैटरी पर 3 साल या 60 हज़ार किलोमीटर(जो पहले हो) की वारंटी दे रही है। यह CHEAPEST ELECTRIC CAR IN INDIA है।
यह इलेक्ट्रिक कार कई फीचर्स से लेस है:-
–स्मार्ट फ़ोन कनेक्टिविटी
-नार्मल सॉकेट से भी आप इसे चार्ज कर सकते हैं।
-इंफोटेनमेंट सिस्टम
-हिल होल्ड कण्ट्रोल
-कार की हेल्थ रिपोर्ट देने वाली IEMS टेक्नोलॉजी से लेस
जहाँ तक इस कार के चार्जिंग होने में लगने वाले समय की बात है तो कंपनी ने नार्मल चार्जिंग पॉइंट से चार्ज होने के लिए इसका कोई निश्चित समय नहीं बताया है। जबकि सुपर चार्जिंग पॉइंट से चार्ज होने में मात्र 1 घंटा लगता है। अगर अभी जब हम इस कार का आपको बता रहे हैं तो इस समय यह कार CHEAPEST ELECTRIC CAR IN INDIA है। अगर आपका बजट 10 लाख से कम है तो आप इस कार के बारे में सोच सकते हैं।
2.TATA MOTORS ‘TIGOR EV’

Gujarat electric vehicle policy in hindi : भारत की यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक सेडान कार है। यह फाइव सीटर है। टाटा कंपनी ने इसकी कीमत 9.58 से लेकर 9.90 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 213 किलोमीटर तक चलेगी।
आज कोई भी व्यक्ति कार खरीदने की प्लानिंग कर रहा है तो उसके दिमाग में 2 चीज़े आती है, पहली है कार की कीमत। जबकि दूसरा है कार एक बार चार्ज करने पर कितने किलोमीटर चलती है। यह कार तीन वैरिएंट्स XE+, XM, XT+ में उपलब्ध है।
आइये अब TIGOR-EV के फीचर्स की बात करें:-
Gujarat electric vehicle policy in hindi : टाटा की इस इलेक्ट्रिक सेडान कार में यूएसबी और एयूएक्स कनेक्टिविटी, 14-इंच अलॉय वील्ज, हाइट अजस्टेबर ड्राइवर सीट, शार्क फिन ऐंटीना और एलईडी टेल लैम्प्स दिए गए हैं। ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) सभी वेरियंट में है। XE+ वेरियंट में सिर्फ ड्राइवर साइड एयरबैग और अन्य दोनों वेरियंट में ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा XM, XT+ वेरिएंट में पावर विंडो दी गयी है। आटोमेटिक डोर लॉकबी भी इस कार में दिया गया है। ड्राइविंग मोड की बात करें तो ECO OR SPORT ड्राइविंग मोड इसमें दिए गए हैं। रियर पार्किंग सेंसर भी इसमें दिया गया है।
यह कार किसके लिए है ?
यदि आपका बजट 10 लाख के आस पास है और आप एक सेडान इलेक्ट्रिक कार के बारे में सोच रहे हैं तो TATA की TIGOR-EV आपके लिए सही कार है। अगर सेडान सेगमेंट की बात करें तो यह CHEAPEST ELECTRIC CAR IN INDIA है।
3.Tata NEXON Electric Vehicle
Gujarat electric vehicle policy in hindi : टाटा नेक्सॉन इवी के 3 मॉडल आते हैं। XM, XZ+ और XZ+ LUX . XM का प्राइस 13.99 लाख रुपये से शुरू होता है। XZ + का प्राइस 15.40 लाख रुपये है। वहीं XZ LUX ट्रिम की कीमत 16.40 लाख रुपये है। इसलिए आप टाटा नेक्सॉन EV के XM वैरिएंट पर ही सब्सिडी मिलेगी।
आपके पास ये कुछ इलेक्ट्रिक कारों के ऑप्शन है, जिन पर आपको 1.5 लाख रुपए तक की सब्सिडी गुजरात की सरकार देगी।
Leave a Reply