
Ganga expressway route map: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से को पूर्वी हिस्से से जोड़ने के लिए गंगा एक्सप्रेस वे बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेस वे देश के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के बाद दूसरा सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे होगा। इसकी लम्बाई 602 km होगी। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ से शुरू होकर इलहाबाद (प्रयागराज) तक जाएगा। इस एक्सप्रेस वे के बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बीच की दूरियां मिट जाएँगी। इस एक्सप्रेस वे के रास्ते में पड़ने वाले गांवों को जोड़ने के लिए अंडरपास की सुविधा दी गयी है। गंगा एक्सप्रेस वे की एंट्री और एग्जिट 16 लेन का टोल प्लाजा बनाया जाएगा।
गंगा एक्सप्रेस वे बनने से उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। इस एक्सप्रेस वे को 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। खास बात यह है कि इस एक्सप्रेस वे NHAI नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) के द्वारा बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 36 हज़ार करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह एक्सप्रेस वे 6 लेन होगा।
Table of Contents
इन जिलों से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेस वे
Ganga expressway district
map of ganga expressway
Ganga expressway route map
गंगा एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के करीब 12 जिलों से होकर गुजरेगा। यह एक्सप्रेस वे मेरठ शुरू होकर हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शहजानपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, राय बरेली, प्रतापगढ़ से होता हुआ प्रयागराज तक जाएगा। अब हम यह जान लेते हैं कि हर डिस्ट्रिक्ट में इसकी लम्बाई कितनी होगी और जब यह एक्सप्रेस वे किसी डिस्ट्रिक्ट में एंट्री करेगा तो किस गांव से इस एक्सप्रेस वे की एंट्री होगी और उस जिला का लास्ट गांव कौन सा होगा। गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ के बिजनौली गांव से शुरू होगा और मेरठ खत्म होते ही हापुड़ के चन्दर गांव में एंट्री करेगा।
मेरठ में इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई करीब 48 km होगी। हापुड़ जिले में यह एक्सप्रेस वे चन्दर गांव से एंट्री करेगा और अमरोहा में मिर्ज़ापुर डूगर गांव से एंट्री करेगा। हापुड़ में इस गंगा एक्सप्रेस वे की लम्बाई 30 km होगी। अमरोहा के मिर्ज़ापुर गांव से एंट्री करते हुए यह एक्सप्रेस वे बदायूं जिले में नगला बारह गांव से एंट्री करेगा। अमरोहा में इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई 50 km होगी। बदायू जिले में नगला बारह गांव से एंट्री करते हुए गंगा एक्सप्रेस वे बिनावर गांव(बदायूं) तक जाएगा। बदायूं में इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई 50 km होगी। बदायूं में बिनावर से शुरू होकर यह एक्सप्रेस वे शाहजहांपुर के दरी गुलाऊ गांव तक जाएगा। जहाँ इसकी लम्बाई 46 km होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=Bv2A8skIe2I
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के रुट की जानकारी के लिए ये पढ़ें
12 जिलों में ये जिले भी हैं शामिल
Ganga expressway project
ganga expressway map
ganga express way route Map
दरी गुलाऊ गांव (शाहजहांपुर) से यह एक्सप्रेस वे हरदोई के उबरिया खुर्द तक जाएगा। जहाँ इस एक्सप्रेस की लम्बाई 53 km होगी। हरदोई के उबरिया खुअर्ड गांव से यह एक्सप्रेस वे एकसाई गांव (हरदोई) तक जाएगा। इसकी लम्बाई 52 km होगी। हरदोई से आगे यह एक्सप्रेस वे उन्नाव के राजयमऊ गांव तक जाएगा। यहाँ इसकी लम्बाई 50 km होगी। राजयमऊ गांव (उन्नाव) से आगे यह एक्सप्रेस वे सरसो गांव( उन्नाव) तक जाएगा।
इसकी लम्बाई इस जिले में 53 km होगी। इसे आगे यह एक्सप्रेस वे सरसो गांव (उन्नाव) रायबरेली के तेरुखा गांव तक जाएगा। यहां इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई 52 km होगी। रायबरेली के तेरुखा गांव से आगे यह एक्सप्रेस वे प्रतापगढ़ के नौढिया गांव तक जाएगा। यहां इसकी लम्बाई 52 km होगी। प्रतापगढ़ के के नौढिया गांव से आगे यह एक्सप्रेस वे प्रयागराज (इलाहबाद) के जुडापुर डंडो गांव में जाकर समाप्त जाएगा। प्रयागराज जिले में इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई 53 km होगी।
गंगा एक्सप्रेस वे मेरठ एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा
Ganga expressway route map
map of ganga expressway
ganga expressway project
ganga expressway map
गंगा एक्सप्रेस वे को मेरठ एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जाएगा। जिसके बाद बुलंदशहर और NH-24 के हाईवे का ट्रैफिक कम हो जाएगा। मेरठ में मेरठ एक्सप्रेस वे और गंगा एक्सप्रेस वे को एक लिंक रोड से जोड़ा जायेगा। इस लिंक रोड की लम्बाई करीब 2 km की होगी। यह गोलाकार डिज़ाइन होगा। दोनों एक्सप्रेस वे को जोड़ने वाला लिंक रोड 8 लेन का होगा। इस तरह मेरठ दिल्ली NCR के ट्रैफिक, उत्तराखंड और इलाहबाद के ट्रैफिक का हब बन जाएगा।
ये हैं गंगा एक्सप्रेस वे की विशेषताएं
Map of ganga expressway
ganga expressway project
upeida ganga expressway
Ganga expressway route map
-गंगा एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ एक कंक्रीट की दिवार बनेगी, ताकि बाहर से किसी जानवर आदि की इसमें एंट्री न हो।
– गंगा एक्सप्रेस वे पर 120 km की स्पीड से गाड़ियां दौड़ सकेंगी
– इस एक्सप्रेस वे में 14 बड़े पुल, 126 छोटे पुल, 929 पुलिया, 7 ROB और 28 फ्लाईओवर बनेंगे।
– गंगा एक्सप्रेसवे के मेरठ और प्रयागराज में दो मुख्य टोल प्लाजा होंगे।
– गंगा एक्सप्रेस वे पर एक हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी, यह हवाई पट्टी यूपी के सुल्तानपुर जिले में बनेगी। इस एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल इंडियन एयर फ़ोर्स द्वारा किया जाएगा।
-इस एक्सप्रेस वे के बनने से मेरठ से इलाहबाद के बीच की दूरी 5 घंटे की रह जाएगी।
– गंगा एक्सप्रेस वे यूपी के 7 नेशनल हाईवे और कई स्टेट हाईवे को जोड़ेगा।
-गंगा एक्सप्रेस वे एक ग्रीन फीलड एक्सप्रेस वे होगा
Ganga expressway वे का दूसरा फेज भी होगा बहुत काम का
ganga expressway district
map of ganga expressway
ganga expressway project
upeida ganga expressway
Ganga expressway route map
गंगा एक्सप्रेस वे दूसरे फेज के 2 पार्ट होंगे। एक पार्ट गढ़ मुक्तेश्वर से शुरू होकर उत्तराखंड के बॉर्डर तक जाएगा। जहाँ इसकी लम्बाई 110 km होगी। गंगा एक्सप्रेस वे के दूसरे फेज के पार्ट 2 के तहत प्रयागराज से प्रयागराज से बलिया तक 314 km लम्बा एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे शुरुआत में 6 लेन होगा फिर इसको 8 लेन किया जाएगा। इस एक्सरप्रेस वे की चौड़ाई 130 मीटर होगी। इसके साथ साथ सर्विस लेन भी बनाई जाएगी ताकि स्थानीय ट्रैफिक के आवागमन में कोई दिक्कत न हो। यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के 519 गांवों से होकर जाएगा।
दिल्ली देहरादून की दूरी मिटा देगा ये नया एक्सप्रेस वे
Leave a Reply