
ford freestyle ford: इंडिया में एक ऐसी गाड़ी है। जो बहुत दमदार है, लेकिन उसे बहुत कम ख़रीददार मिले हैं। आज हम उस गाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसने भी उस गाड़ी को लिया है या चलाया है फिर उसे उस सेगमेंट में कोई दूसरी गाड़ी पसंद नहीं आयी। हम बात कर रहे हैं फोर्ड की फ्रीस्टाइल कार की। यह एक फन 2 ड्राइव कार है।
इस हैचबैक ford freestyle ford का कम्पटीशन बलेनो, इग्निस, डब्लूआरवी, स्विफ्ट जैसी गाड़ियों के साथ हैं। लेकिन चलाने के मामले में यह गाड़ी सब पर 21 है। हम इस गाड़ी की बात इसलिए कर रहे हैं, क्यूंकि यह एक बहुत अच्छा प्रोडक्ट है, लेकिन फिर भी इसको चाहने वाले इतने नहीं मिल पाए हैं।
Table of Contents
ford freestyle ford india
7.9 से लेकर 8.79 के बीच है इस गाड़ी का प्राइस
फोर्ड फ्रीस्टाइल एक बहुत दमदार गाड़ी है। इसकी बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो यह बहुत मजबूत गाड़ी है। इसमें बैठने के बाद आपको मसहूस होगा कि आप एक सेफ कार में बैठे हैं। हम यहाँ इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा बात नहीं करेंगे। क्यूंकि ये सब तो पहले ही बहुत से लोगों ने बताया हुआ है। हम इसके ड्राइविंग एक्सपीरियंस की बात करेंगे।
इस गाड़ी का 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन बहुत तगड़ी परफॉरमेंस देता है। यदि आप इस गाड़ी की ड्राइविंग का सच में लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको इसका डीजल इंजन वैरिएंट ले सकते हैं।
ford freestyle ford
6 अलग अलग रंगो में मिलती है ये
कंपनी ने इस गाड़ी को 6 अलग अलग रंगों में पेश किया है। अब अपनी पसंद के अनुसार गाड़ी का कलर ले सकते हैं। वैसे सड़कों पर अगर आपने कभी गौर किया होगा तो ये आपको वाइट या ग्रे कलर में ही ज्यादा देखने को मिलेगी। फोर्ड इंडिया कार कंपनी ने इसे Ruby Red,White Gold,Smoke Grey,
Diamond White,Moondust Silver और Canyon Ridge कलर में उतारा हुआ है।
ford freestyle ford
ford ka freestyle ford
शायद इन कमियों की वजह से कम लोग खरीद रहे हैं
ड्राइविंग के मामले तो इस गाड़ी का कोई तोड़ नहीं है, लेकिन इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें कुछ कमियां भी है, अगर आप सिर्फ ड्राइविंग को एन्जॉय करना चाहते हैं तो आपके लिए ये कमिया मायने नहीं रखती हैं, लेकिन आप एक कम्पलीट कार देख रहे हैं तो कुछ कमियां आपको निराश कर सकती हैं।
जैसे इस गाड़ी में पीछे वाली सीट पर इतना स्पेस नहीं है कि 3 लोग आराम से बैठ सके। इसमें पीछे AC वेंट्स भी नहीं दिए गए हैं। पिछले दरवाज़ों पर कप होल्डर न होना भी आपको निराश कर सकता है। पिछली सीट पर अंडर थाई सपोर्ट भी थोड़ा कम है। इसका इंफोटेनमेंट मात्र 6.5 इंच का है।
जबकि आजकल जो इस सेगमेंट में गाड़ियां आ रही हैं उनका इंफोटेनमेंट सिस्टम 8 इंच का है। गाड़ी के एक्सटीरियर की बात करें तो प्रोजेक्टकर हेड लैम्प्स, एलईडी लैम्प्स आपको नहीं मिलेंगे। लेकिन आप अगर फन 2 ड्राइविंग वाली गाड़ी चाहते हैं तो ये कमियां आपको परेशान नहीं करेंगी।
शानदार है ग्राउंड क्लीयरेंस
ford freestyle ford
इस गाड़ी का ग्राउंड क्लीयरेंस बहुत जबरदस्त है। कंपनी ने इसमें 190 ग्राउंड क्लीयरेंस दी है। जबकि इसके टायर 15 इंच के हैं। जिससे यह रोड पर बहुत अच्छी ग्रिप के साथ चलती है। अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस होने से न केवल मैदानी बल्कि पहाड़ी इलाकों में भी बड़े आराम से चला सकते हैं। गाड़ी में रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।
कार के टायरों में हवा भरने वाला पंप
ford freestyle ford को ड्राइव करते हुए आपको लगेगा आप को रैली कार चला रहे हैं
इस गाड़ी का गियर सिटस्म इतना स्मूद दिया गया है कि गियर बदलते हुए पता ही नहीं चलता है। जब आप गियर चेंज करते हैं तो यह गाड़ी ऐसे दौड़ती है जैसे कोई रैली वाली कार चला रहे हैं। इसकी माईलेज भी इतनी बेकार नहीं है। कंपनी तो इसकी 23 किलोमीटर की एवरेज का दावा करती है, लेकिन यह सिटी में 15 और हाईवे पर 20 की एवरेज आराम से दे देती है।
सर्विस के मामले में फोर्ड का मुकाबला नहीं
ford freestyle ford
ford freestyle ford india
फोर्ड की सर्विस जबरदस्त है। आपकी गाड़ी में जो काम है वो वही करते हैं, जबरदस्ती का बिल नहीं बनाते हैं। उनके एप पर जो सर्विसिंग को कॉस्ट बताई जाएगी, कंपनी के सर्विस स्टेशन पर उतना ही चार्ज किया जायेगा। दूसरी कार कंपनियों को भी फोर्ड से सीखने की जरूरत है।
Model | Price | Model | Price |
1.2l Petrol Titanium MT | Rs 709 000 | 1.5l Diesel Titanium MT | Rs 819 000 |
1.2l Petrol Titanium+ MT | Rs 744 000 | 1.5l Diesel Titanium+ MT | Rs 854 000 |
1.2l Petrol Flair MT | Rs 774 000 | 1.5l Diesel Flair MT | Rs 884 000 |
Leave a Reply