Ford Ecosport Ford SUV: फोर्ड ने एक बार फिर 2021 में अपनी कॉम्पैक्ट SUV ईको स्पोर्ट का अपडेटेड वर्जन पेश किया है। अगर आप इस गाड़ी को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार जो हम बताने जा रहे हैं उसे पढ़ लें। इसके बाद आप डिसिजन ले सकते हैं। यह बात सही है अब कुछ साल पहले जिन कंपनियों ने कॉम्पैक्ट SUVs लॉन्च की है। फोर्ड उंनसे कहीं आगे की सोच रखती है। इंडिया में सबसे पहले फोर्ड ने 2012 में ही ECO Sport सब फॉर मीटर कॉम्पैक्ट SUV लॉन्च कर दी थी।
लेकिन आज इतने साल बीत जाने के बाद भी फोर्ड ने इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किया है। अब 2021 में फिर से फोर्ड ने इसमें चेंज किया है। लेकिन इस गाड़ी में बदलाव के नाम पर इसके पिछले दरवाज़े पर लगाया गया टायर हटा दिया गया है। 2012 से अब तक फोर्ड ने ईको स्पोर्ट में कई बार अपडेट किया है, लेकिन लुक में कोई बदलाव नहीं किया है। क्या आप 2012 में जिस डिज़ाइन के साथ ईको स्पोर्ट लॉन्च हुई थी उसी डिज़ाइन की कार 2021 लेना पसंद करेंगे। अगर आप ईको स्पोर्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बारे में सोचिये जरूर।
Table of Contents
फोर्ड इकोस्पोर्ट पेट्रोल में मत लेना
ford ecosport ford suv
अगर आप माइलेज वाली गाड़ी लेना चाहते हैं तो फोर्ड की ईकोस्पोर्ट पेट्रोल आपके लिए नहीं है। कंपनी इस गाड़ी का 15 का माइलेज क्लेम करती है। लेकिन यह सिटी में मुश्किल से 8 से 10 की माइलेज देती है। जबकि हाईवे पर इसका माइलेज 15 से कम ही रहता है। इसके बदले आप ह्युंडई की वेन्यू, टोयोटा की ऑउटलैंडर, मारुती की ब्रेज़ा लेने के बारे में विचार कर सकते है। अगर आपको सिर्फ फोर्ड की ईको स्पोर्ट ही लेनी है तो आप इसके डीजल वैरिएंट पर जा सकते हैं उसमे माइलेज ठीक मिल जाता है।
पिछली सीट पर बैठने में हो सकती है परेशानी
ford ecosport ford suv
आगर आपकी फैमिली के मेंबर्स 6 फ़ीट हाईट वाले हैं तो इसकी पिछली सीट पर बैठने में परेशानी हो सकती है। इसकी पिछली सीट पर लैग स्पेस काफी कम है। आप लम्बी ड्राइव पर जाते हैं तो आपको पीछे बैठने में दिक्कत हो सकती है। अगर 3 लोग पीछे बैठे तो भी स्पेस काफी नहीं है। वहीँ दूसरी तरफ अगर आप नेक्सॉन की रियर (पिछली) सीट की बात करें तो काफी स्पेस है, इसमें 3 लोग आराम से बैठ सकते हैं और लैग रूम भी काफी दिया गया है।
2021 की ईको स्पोर्ट से स्पेयर टायर गायब कर दिया
ford ecosport ford suv
कुछ लोगों को ईकोस्पोर्ट तो पसंद थी लेकिन इसके पीछे टेल गेट पर दिए गए स्पेयर टायर(स्टपनी) को पसंद नहीं करते थे। शायद 2021 में फोर्ड ने लोगों द्वारा पसंद न किये जाने वाले इस टायर को हटा दिया। पर इसके बदले इसके डिग्गी में स्पेयर टायर नहीं दिया है। कंपनी ने अगर आपकी गाड़ी कहीं पंक्चर हो जाये तो पंक्चर किट दे दी है। लेकिन यदि आपका टायर ही फट जाये तो आपके पास स्पेयर टायर नहीं होगा तो आप क्या करेंगे।
फोर्ड ईको स्पोर्ट के टेल गेट पर टायर होने की वजह से इसका टेल गेट साइड वे (बाहर की तरफ) खुलता था। क्यूंकि टायर में काफी वेट होता है इलसिए ये ऊपर की तरफ नहीं खुलता था। लेकिन अब जब 2021 वाली ईको स्पोर्ट के टेल गेट से स्पेयर टायर को हटा दिया है तो भी ये बाहर की तरफ ही खुलता है। यदि आपकी गाड़ी पीछे से किसी ऑब्जेक्ट के साथ खड़ी है और आप इस गाड़ी की डिग्गी में समान रखकर उसे खोलना चाहे तो नहीं खोल पाएंगे।
ईको स्पोर्ट की सन रूफ बस नाम की है
ford ecosport ford suv
is ford ecosport a good car
अगर आप ईको स्पोर्ट इसलिए ले रहे हैं कि आप इसकी सन रूफ का मजा लेना चाहेंगे तो आपको मायूसी हो सकती है। इसमें बस नाम की ही सन रूफ दी है। यदि आपकी सेहत अच्छी है और आप इसकी सन रूफ से बाहर की तरफ निकलना चाहे तो आप फंस सकते हैं। हाँ बच्चे जरूर इस सन रूफ का मजा ले सकते हैं। इस गाड़ी के सस्पेंशन काफी स्टिफ हैं। जब आप टूटे हुए रोड पर चलते हैं तो बम्प महसूस होते हैं। इसमें एंड्राइड ऑटो कार प्ले भी नहीं है। इस गाड़ी में 6 एयर बैग हैं।
फोर्ड रेकमेंड करती है कि इसकी सीट पर कवर न लगाएं। सीट पर कवर न लगाने से इसकी सीट गन्दी हो जाएँगी। आपको सीट के ऊपर तौलिया आदि डालना पड़ेगा ताकि सीट कम से कम गन्दी हो। लेकिन इतनी कमियां होने के बाद भी इसका जो ड्राइविंग कम्फर्ट है और इसका स्टेरिंग का फीडबैक जबरदस्त है।
6 एयर बैग होने के बाद भी फोर्ड ने ईको स्पोर्ट का क्रैश टेस्ट नहीं कराया है
is the ford ecosport a reliable car
ford ecosport ford suv
इंडिया में फोर्ड इकोस्पोर्ट 2012 में लॉन्च हुई थी। कंपनी इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग देती है। लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी फोर्ड ने इसका Global NCAP क्रैश टेस्ट नहीं कराया है। हाँ फोर्ड ने इसका यूरोप में बिकने वाले मॉडल का Euro NCAP क्रैश टेस्ट 2013 में कराया है। जिसमें इस गाड़ी को 4 स्टार मिले थे। फोर्ड का कहना है इंडियन मॉडल भी वैसा ही हैं।
लेकिन जब तक इसका GNCAP टेस्ट नहीं होता है। तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है कि ये गाड़ी कितनी सेफ है। देखने में गाड़ी काफी मजबूत लगती है। लेकिन GNCAP टेस्ट में गाड़ी का डिज़ाइन, उसकी इंजीनियरिंग कई चीज़े देखी जाती हैं। फोर्ड अगर इसका क्रैश टेस्ट करा लेती है तो लोगों का भरोसा इस पर और बढ़ सकता है।
आपको इस गाड़ी की खूबियां बताने वाले काफी वीडियो और आर्टिकल मिल जायेंगे, लेकिन जिन लोगों के पास ford ecosport ford suv है और उन्हें क्या परेशानी इसमें आती है या क्या कमियां महसूस होती है। हमने उनसे बात करके ये सारी चीज़े आपको बताई हैं, ताकि जब आप कार ख़रीदंने का डिसिजन लें, तो आपके पर पूरी इनफार्मेशन हों।
Advice for First Time Car Buyers : कार खरीदने वालों के लिए Tips
(ये पढ़े)
Leave a Reply