ferrari full electric car: जब भी हम सुपर कार की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही नाम आता है और वो है फरारी। इटली की सुपर कार बनाने वाली कंपनी फरारी के चेयरमैन ने घोषणा की है वो 2025 तक अपनी इलेक्ट्रिक कार मार्किट में ले आएंगे। फरारी कंपनी इस पर तेज़ी से काम कर रही है।
कंपनी का कहना है उनकी कारें जिस तरह की स्पीड, पावर, ब्यूटी के पूरी दुनिया में जानी जाती है, कंपनी इलेक्ट्रिक कार बनाते हुए इसके साथ किसी तरह का कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना चाहती है। एक बात तो तय है कि 2025 तक इलेक्ट्रिक कार की दुनिया अभी के मुकाबले काफी बदल चुकी होगी। जैसा कि हम सब जानते हैं फरारी जब अपनी इलेक्ट्रिक कार लेकर आएगी तो उसकी ये गाड़ी दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों से काफी अलग होगी।
Table of Contents
क्या आपकी कार में ये 24 एक्सेसरीज हैं?
फरारी हाइब्रिड पहले ही आ चुकी है मार्किट में
ferrari full electric car
फरारी पहले ही अपनी गाड़ियों में इलेक्ट्रिफिकेशन की शुरुआत कर चुकी है, फरारी अपने मॉडल LaFerrari, SF90 Stradale और Spider के हाइब्रिड मॉडल पहले ही लॉन्च कर चुकी है, अब 2025 में फरारी अपनी फुल इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। फरारी कंपनी अपनी चॉइस के चलते इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ मूव नहीं हो रही है, बल्कि कंपनी को ये बात अच्छी तरह से समझ में आ गयी है कि फ्यूचर की कारें इलेक्ट्रिक कारें ही होंगी।
इसलिए अपनी कस्टमर की डिमांड को देखते हुए फरारी ने इलेक्ट्रिक कार बनाने का फैसला किया है। फरारी की कम्पटीशन वाली कंपनी लेम्बोर्गिनी ने भी इलेक्ट्रिक कार लाने की अनाउंसमेंट कर दी है। फ्यूचर में इन दोनों कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
मजबूरी में फरारी को लानी पड़ रही है इलेक्ट्रिक कार
ferrari full electric car
ऐसा नहीं है की फरारी इलेक्ट्रिक कार बनाना चाहती थी। बल्कि अब दुनियाभर की सभी कम्पनीज इलेक्ट्रिक कार बना रही हैं, इसलिए मजबूरी में फरारी को भी इलेक्ट्रिक कार लानी पड़ रही है। आपको बता दें कि 2013 में उस समय फरारी कार कंपनी के चेयरमैन Luca di Montezemolo इलेक्ट्रिक कार बनाने के खिलाफ थे।
उन्होंने उस समय घोषणा की थी कि उनकी कंपनी कभी भी इलेक्ट्रिक कार नहीं बनाएगी। लेकिन अब सिचुएशन बदल चुकी हैं और फरारी को समझ में आ गया है कि यदि वे इलेक्ट्रिक कार मार्किट में लेकर नहीं आये तो फरारी आने वाले टाइम में मार्किट से बाहर भी हो सकती है। क्यूंकि बहुत सारी कार कंपनियां भविष्य में सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रिक कार बनाने की घोषणा कर चुकी हैं।
इलेक्ट्रिक फरारी में 100% नई टेक्नोलॉजी होगी
ferrari full electric car
फरारी कंपनी का कहना है कि जब उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ी मार्किट में आएगी तो उसमे फरारी की अपनी टेक्नोलॉजी होगी। क्यूंकि पूरी दुनिया में फरारी की पहचान ऐसी कार कंपनी की है जो अपने माइल्स स्टोन खुद सेट करती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 100 नई टेक्नोलॉजी होगी। फरारी वैसे 2021 में कई नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है।
2022 में फरारी लेकर आएगी अपनी पहली SUV
ferrari full electric car
आप फरारी की SUV कार के दीवाने हैं तो आपको बहुत ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। क्यूंकि कंपनी 2022 में अपनी पहली SUV लॉन्च करने जा रही है। फरारी की सी SUV का नाम होगा Purosangue . यह गाड़ी अपने आप में बहुत स्पेशल होगी। अभी तक फरारी ने कोई भी SUV नहीं बनाई है। फरारी का कहना है उनकी इस SUV को पूरी दुनियाभर में पसंद किया जाएगा। कोरोना की वजह से 2020 ऑटो सेक्टर के लिए बहुत बुरा रहा है। इटली, जहाँ की ये फरारी कंपनी है वहां तो कोरोना ने बहुत ज्यादा नुकसान पहुँचाया है। फिर भी 2020 में फरारी ने पूरी दुनिया में 9 हज़ार से ज्यादा गाड़ियां बेचीं, जो कि 2019 की तुलना में 10 परसेंट कम थी।
Leave a Reply