
EV Portable Charger : इलेक्ट्रिक कारों को लेकर लोगों में क्रेज़ बढ़ता जा रहा है, लेकिन अभी भी इंडिया जैसी कंट्री में इलेक्ट्रिक कारों का इंफ्रास्ट्रक्चर न होने की वजह से लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेने से हिचक रहे हैं। लोगों का कहना होता की वे इलेक्ट्रिक कार तो खरीद लें लेकिन उसे चार्ज कैसे करेंगे। क्यूंकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने लिए पब्लिक चार्जिंग पॉइंट बहुत कम है।
लेकिन अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक नया अविष्कार हो गया है, अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को पोर्टेबल चार्ज से चार्ज किया जा सकेगा। यह पोर्टेबल चार्जर एक सूटकेस की तरह है जिसके नीचे व्हील लगे हैं इसे आप आराम से ड्रैग(खींचकर) ले जा सकते हैं। EV Portable Charger में क्या क्या खूबियां है और यह कब से मिलना शुरू होगा और इसे किस देश की कंपनी ने तैयार किया है। आइये इस आर्टिकल में जानते हैं।
Table of Contents
UK की कंपनी ने तैयार किया है यह EV Portable Charger
zipcharge
go portable charger
cop26 in hindi
दरअसल UK में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज़ तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन वहां भी 40 परसेंट लोगों जिनके पास इलेक्ट्रिक कार हैं ऐसे हैं जिनके पास अपनी पार्किंग नहीं है जहां वे अपनी इलेक्ट्रिक कार चार्ज कर सकें। पब्लिक चार्जर वहां भी अभी कम हैं और उन पर इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करना थोड़ा महंगा भी है।
लोगों की इसी समस्या को देखते हुए zipcharge नाम की कंपनी ने यह पोर्टेबल एलेक्ट्रीक चार्जर लॉन्च कर दिया है, जिसका साइज सिर्फ एक छोटे सूटकेस जैसा है, आप इसे अपने बैडरूम या ड्राइंग रूम में रखकर इस पोर्टेबल चार्जर को चार्ज कर सकेंगे। फिर इस चार्जर से आप अपनी गाड़ी को कहीं भी खड़ी करके चार्ज कर सकेंगे। इस Portable EV Charger में सूटकेस की तरह निचे की तरफ व्हील (पहिये) जिस वजह से इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना काफी आसान है।
इस पोर्टेबल चार्जर को आप अपनी इलेक्ट्रिक कार की डिक्की में भी रख सकते हैं। 2022 से इस पोर्टेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है यह कंपनी इंडिया में भी अपने इस पोर्टेबल चार्जर को लॉन्च कर सकती है।
यह छोटा सा पोर्टेबल चार्ज आपकी गाड़ी को 50 km चार्ज कर देगा
zipcharge
go portable charger
cop26 in hindi
EV Portable Charger
यह छोटा सा पोर्टेबल EV चार्जर आपकी भारी भरकम इलेक्ट्रिक कार को इतना चार्ज कर देगा कि आपकी गाड़ी 40 से 60 km आसानी से चल जाएगी। यदि आप सिटी में रहते हैं और आपकी रोजाना की ड्राइव 20 से 40 km है तो आप आराम से एक अपनी इलेक्ट्रिक कार को इस पोर्टेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।
अब इस पर बात कर लेते हैं कि यह EV Portable Charger आपकी गाड़ी को कितने समय में चार्ज कर देगा। तो यह इस पर निर्भर करता है कि आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी की कैपेसिटी कितनी है और आप जिस स्थान पर रहते हैं वहां का टेम्प्रेचर कितना है। जहाँ सर्दी का मौसम है वहां थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है। वैसे 30 से 60 मिनट में यह पोर्टेबल चार्जर आपकी गाड़ी को चार्ज कर देगा।
यह ईवी कार का पावर बैंक है
Zipcharge
go portable charger
cop26 in hindi
EV Portable Charger
इस पोर्टेबल चार्जर को हम इलेक्ट्रिक गाड़ी का पावर बैंक कह सकते हैं। जो आपकी इलेक्ट्रिक गाड़ी के चार्जिंग को आसान और सुविधाजनक बनाता है। इस पोर्टेबल चार्जर को चलाना और कण्ट्रोल करना है। इस चार्जर को एप्लिकेशन से चलाया जा सकता है। यह अफोर्डेबल चार्जर है। इस चार्जर को डेवेलप किया है रीचि सिबल और जोनाथन कर्रिएर ने।
अब आप बिना झिझक के लम्बी दूरी तक इलेक्ट्रिक कार चला सकेंगे
Zipcharge
go portable charger
cop26 in hindi
जिन लोगों के पास भी इलेक्ट्रिक कार है उन्हें इस बात की चिंता रहती है कि वे अपनी गाड़ी लम्बी यात्रा पर ले जायेंगे और रास्ते में चार्जिंग पॉइंट नहीं मिला और इलेक्ट्रिक कार की बैटरी खत्म हो गयी तो क्या करेंगे लेकिन इस EV Portable Charger के आ जाने से कोई भी इलेक्ट्रिक कार चलाने वाला इस पोर्टेबल चार्जर को अपनी गाड़ी में रख कर ले जा सकता है, जब इलेक्ट्रिक कार की बैटरी डाउन होने लगे तो इस पोर्टेबल चार्जर से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज किया जा सकेगा और किसी होटल या अपने घर या कहीं और पहुंच कर गाड़ी को आसानी से चार्ज किया जा सकता है।
यह पोर्टेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर EV सेक्टर में बहुत बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है। यह पोर्टेबल ईवी चार्जर को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज करवा सकते हैं, आप अपनी कार के इंटीरियर के हिसाब से इस पोर्टेबल चार्जर के कलर को चेंज करवा सकते हैं।
इस पोर्टेबल चार्जर में इलेक्ट्रिक कार वाली लिथियम आयन बैटरी ही लगी है
Zipcharge
go portable charger
cop26 in hindi
इस पोर्टेबल चार्जर में लिथियम आयन बैटरी लगी हुई है। यह वही लिथियम आयन बैटरी वही बैटरी है यही बैटरी इलेक्ट्रिक कार में लगी होती है। इस पोर्टेबल चार्जर को यूज़्ड प्लास्टिक से तैयार किया गया है। बाकि यूज़्ड मटेरियल भी इस पोर्टेबल चार्जर को बनाने में लगा है।
यह ज़िप पोर्टेबल ईवी चार्जर इंटरनेट से कनेक्ट होता है और एप से कण्ट्रोल होता है। इस पोर्टेबल ईवी चार्जर में AI को यूज़ किया गया है। यह चार्जर इसको यूज़ करने वाले के चार्जिंग पैटर्न को समझ लेता है और उसी हिसाब से यूज़र को चार्जर को चार्ज करने के लिए रिकमेन्डेशन देता रहता है।
आ गयी टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
50 पैसे है नेक्सॉन ईवी की प्रति किलोमीटर की कॉस्ट
Leave a Reply