
इतना ही नही अभी तक 38 कंपनियों ने खुद को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मैनुफैक्चरर के तौर पर रजिस्टर्ड करवा लिया है। ये कंपनियां कौन सी हैं और क्या मैनुफैक्चरिंग कर रही हैं इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे।
Table of Contents
जब भी EV की बात होती है तो FAME का नाम बार बार आता है ये क्या है जान लेते हैं
electric vehicles sales in india: इंडियन गवर्नमेंट ने देश हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के यूज़ और मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिये 2015 में एक पॉलिसी बनाई थी जिसे FAME (Faster Adoption and Manufacturing of (Hybrid &) Electric Vehicles) के नाम से जाना जाता है। अभी इस पॉलिसी का सेकेंड फेज चल रहा है जिसे FAME 2 के नाम से जाना जाता है। सेकेंड फेज 2019 में शुरू हुआ था और यह 5 साल तक लागू रहेगा।
इसी स्कीम के तहत 2021 के मध्य तक 38 कंपनियों ने खुद को EV मैनुफैक्चरर के तौर पर रजिस्टर्ड करवाया है। FAME स्कीम के तहत 10 हज़ार करोड़ रुपए का बजट भी रखा गया है जिसका परपज पब्लिक और शेयर्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए करीब 7 हज़ार इलेक्ट्रिक बसों, 5 लाख थ्री व्हीलर्स, 55 हज़ार इलेक्ट्रिक कार और 10 लाख इलेक्ट्रिक two व्हीलर्स को सब्सिडी देना है।
पिछले 3 सालों में रजिस्टर्ड हुए EVs
electric vehicles sales in india: इंडियन गवर्नमेंट के रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टरी का कहना है कि पिछले 3 सालों में 5 लाख से ज्यादा EVs रजिस्टर्ड हुए हैं। साल 2018 में 1,31,554 EV रजिस्टर्ड हुए थे। 2019 में यह संख्या बढ़कर 1,61,314 हो गई। 2020 में कोरोना महामारी ने दस्तक दे दी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल्स गिरकर 1,19,648 पर आ गयी। अभी 2021 में EV को लेकर लोगों में काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है और पिछले 7 महीनों में करीब 1 लाख EVs रजिस्टर्ड हो चुके हैं।
इंडिया में अभी बेस्ट EV है nexon(click here)
EVs की रेस में चीन से बहुत पिछड़ गया है इंडिया
electric vehicles sales in india: इंडिया इलक्ट्रिक व्हीकल्स की रेस में चीन से बहुत पिछड़ गया है चीन में आज के समय मे दुनिया मे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं और ये बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं चीन की इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनियां इतनी एडवांस इलेक्ट्रिक कार बना रही हैं कि वे टेस्ला जैसी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी अमेरिकन कंपनी को तगड़ा वाला कम्पटीशन दे रही हैं चीन की इलेक्ट्रिक गाडियां बनाने वाली कंपनियां चीन ही नही बल्कि अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में अपनी गाड़ियां बेच रही हैं।
चीन में 2021 में इलेक्ट्रिक कारों की मार्किट 146% की रफ्तार से बढ़ रही है। और कुल बिकने वाली कारों में 21% इलेक्ट्रिक कारों का शेयर है। जैसा कि आपको पता है इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए उनका प्राइस कम करने की जरूरत तो है ही साथ मे उनके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की भी बहुत अधिक जरूरत है। चीन इस पर भी काफी काम कर चुका है। चीन ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए पूरे देश मे 10 लाख से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट्स लगा दिए हैं। इंडियन गवर्नमेंट को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। इसके लिये सिर्फ प्राइवेट सेक्टर के भरोसे नही रहा जा सकता है
इंडिया में ये हैं 38 इलेक्ट्रिक व्हीकल और इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियां
electric vehicles sales in india: इंडियन गवर्नमेंट की FAME 2 स्कीम के तहत 38 अलग अलग कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। आइए जान लेते हैं ये कंपनियां कौन कौन सी हैं।
ये हैं EV 2 व्हीलर्स बनाने वाली कंपनियां
1.Ampere Vehicle Pvt. Ltd
2.Ather Energy Pvt. Ltd.
3.Benling India Energy & Technology Pvt. Ltd.
4.Hero Electric Vehicles Pvt. Ltd.
5.Jitendra EV Tech Pvt. Ltd.
6. Li-ions Elecktrik Solutions Pvt. Ltd.
7. Okinawa Auto Tech Pvt. Ltd
8. Revolt Intellicorp Pvt. Ltd.
9. TVS Motor Company Ltd.
10. M/s. Tunwal E-motors Pvt. Ltd
ये हैं e-3 व्हीलर्स बनाने वाली कंपनियां
1.Champion Polyplast
2.Kinetic Green Energy and Power Solution Ltd.
3.Mahindra Electric Mobility Ltd.
4.Victory Electric Vehicles Intl. Pvt. Ltd.
5.YC Electric Vehicle Pvt. Ltd
6.Best Way Agencies Pvt. Ltd.
7.Energy Electric Vehicles
8.Thukral Electric Bikes Pvt. Ltd
9.M/S Saera Electri Auto Pvt. Ltd
10.Khalsa Agency
11. Goenka Electric Motor Vehicles Pvt. Ltd.
12.Atul Auto Ltd.
13.Dilli Electric Auto Pvt. Ltd
14.U P Telelinks Ltd
15.Piaggio Vehicles Pvt. Ltd.
16.Lohia Auto Industries
17.Avon Cycles Ltd.
18.Altigreen Propulsion Labs Pvt. Ltd.
19.Keto Motors Pvt. Ltd.
20.Omega Seiki Pvt. Ltd.
21.Speego Vehicles Co. Pvt. Ltd.
22.Etrio Automobiles Private Ltd.
23.Grd Motors
24.Om Balajee Automobile India Pvt Ltd 25.Scooters India Limited
26.Mlr Auto Ltd
कार बनाने वाली सिर्फ 2 कंपनिया है अभी इंडिया में
electric vehicles sales in india
1. टाटा मोटर्स
2. महिंद्रा एंड महिंद्रा।
कह सकते हैं कि अभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में इंडिया बहुत पीछे है। अभी इस और ज्यादा काम करने की जरूरत है। आने वाली 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रहा है। इसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्किट में बूम आ सकता है।
Leave a Reply