electric luxury cars in India : इंडियन कार मार्किट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बात करें तो अभी तक हुंडई, एमजी हेक्टर,महिंद्रा, टाटा, मर्सिडीज़ ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च की हुई थी। आज इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इंडियन मार्किट बेचने वाली कंपनियों में जैगुआर का नाम भी जुड़ गया। लेकिन लक्ज़री कार की बात करें तो सिर्फ मर्सिडीज़ की EQC 400 ही है जो जैगुआर की i- pace इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी।
Table of Contents
luxury electric cars price in india
लक्ज़री कार के इंडिया में प्राइस
अब इन दोनों लक्ज़री कारों के प्राइस की बात कर लेते हैं। मर्सिडीज़ की इलेक्ट्रिक कार EQC 400 की कीमत 99 लाख से लेकर 1.04 करोड़ है। जबकि जैगुआर की I-Pace इलेक्ट्रिक कार का प्राइस 1.06 करोड़ है। ये गाड़ी एक आम आदमी की पहुँच से बाहर की हैं, लेकिन यह गाड़ी बनी भी आम आदमियों के लिए नहीं है। ये लक्ज़री गाड़ी आमिर लोग ही अफ़्फोर्ड कर सकते हैं। आम लोगों के लिए टाटा, हुंडई, एमजी हेक्टर, महिंद्रा आदि ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां इंडियन कार मार्किट में उतारी हुई हैं।
मर्सिडीज़ ने जैगुआर को इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने पर बधाई दी
electric luxury cars in india

ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब एक कार निर्माता कंपनी अपनी दूसरी राइवल कंपनी को कार लॉन्च करने पर बधाई दे। इस बार ऐसा कुछ देखने को मिला है। जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सीडीज ने ब्रिटिश मोटर कंपनी जैगुआर को उसकी इलेक्ट्रिक I-Pace कार लॉन्च करने पर बधाई दी है।
मर्सिडीज़ ने ट्वीट करके कहा है की जैगुआर i-pace के कस्टमर उनके इंडिया में फैले 100 से अधिक शोरूम में अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज कर सकते हैं। जैगुआर के इंडिया में 22 आउटलेट हैं, जहाँ उसकी नयी इलेक्ट्रिक कार चार्ज की जा सकती है। जैगुआर ने टाटा के साथ भी टाई अप किया है। जिनके माल्स, रेजिडेंशियल कम्प्लेक्स, हाईवे आदि पर करीब 200 चार्जिंग पॉइंट्स हैं, जहाँ ये जैगुआर की गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी।
दोनों लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज
electric luxury cars in india
जिस तरह पेट्रोल डीजल की गाड़ियों में 1 लीटर फ्यूल में गाड़ी जितने किलोमीटर चलती है उसे उस गाड़ी का एवरेज कहा जाता है। इसी तरह इलेक्ट्रिक गाड़ी एक बार चार्ज होने पर जितने किलोमीटर चलती है उसे उसकी रेंज कहा जाता है। जैगुआर का दावा है कि I-Pace की रेंज 470 km है। जबकि मर्सिडीज़ की की इलेक्ट्रिक कार EQC 400 की रेंज 450 किलोमीटर है।
कितनी पावरफुल हैं ये दोनों लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ियां
luxury electric cars price in india
इन लक्ज़री इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पावर की बात करें जैगुआर की I-Pace में 90 kwh की बैटरी आती है, जिसमें 2 इलेक्ट्रिक मोटर्स होती हैं। इन दोनों मिलकर 395 bhp की पावर और 696 का टॉर्क प्रोडूस कर करती है। यह गाड़ी जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड 4.8 सेकेंड में पकड़ लेती है। वहीं मर्सिडीज़ की EQC 400 में 80kwh की लिथियम आयन बैटरी लगी है जो 402 bhp की पावर और 765 nm का टॉर्क प्रोडूस करती है। कंपनी का दावा है कि EQC 400 इलेक्ट्रिक गाड़ी जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड 5.1 सेकेंड में पकड़ लेती है।
आज लॉन्च हुई जैगुआर की खास बाते जानें
luxury electric cars price in india
आज जैगुआर ने जो अपनी इलेक्ट्रिक कार I-Pace को लॉन्च किया है। यह गाड़ी 12 अलग अलग रंगों में उपलब्ध होगी। इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने फजी व्हाइट, कैलडेरा रेड, सैनेटोर्नी ब्लैक, यूलॉग व्हाइट,पोर्टोफिनो ब्लू, पर्ल ब्लैक और अरूबा, इंडस सिल्वर, फरेंजे रेड, कैसियम ब्लू, बोर्सको ग्रे, इगर ग्रे कलर दिए हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी कलर वाली कार चुन सकते हो।
कंपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के साथ 5 साल की फ्री सर्विस और 5 साल तक रोड असिस्टेंस या 1,60 लाख किलोमीटर तक बैटरी की वारंटी दे रही है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में कुछ खास फीचर्स भी दिए हैं जैसे इसमें लक्ज़री स्पोर्ट सीट, 380 वाट का साउंड सिस्टम, 3डी सराउंड कैमरा, ड्राइवर कंडीशन मॉनिटर, 3डी सराउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक ड्राइविंग डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में दिए गए हैं।
अब जल्द ही इंडिया में बीएमडब्लू, ऑडी और टेस्ला जैसे कंपनी भी अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।
इंडिया में लॉन्च होने वाली 15 इलेक्ट्रिक कारें
(ये पढ़ें)
[…] Electric luxury cars in india […]