Table of Contents
टेस्ला के प्राइस तेज़ी से गिरने से लोगों को भारी नुक्सान
Electric Cars News
Electric Cars News:पिछले कुछ दिनों से टेस्ला के प्राइस तेज़ी दे गिर रहे हैं। जिस वजह से टेस्ला के मालिक एलन मस्क और इस कंपनी के शेयर होल्डर को काफी नुक्सान हुआ है। कुछ लोग ये मानकर चल रहे हैं। टेस्ला का दबदबा खत्म होने जा रहा है। वॉल्वो, बीएमडब्लू, मर्सिडीज़ जैसी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कार के कम्पटीशन में उतर चुकी हैं। अब ऐसा लगने लगा है कि क्या टेस्ला इलेक्ट्रिक कार की जो रेस शुरू हो चुकी है उसे जीत पाएगी।
दुनिया में कार की बिक्री घटी पर इलेक्ट्रिक कार की बिक्री बढ़ी
Electric Cars News
2020 में दुनियाभर में कारों की बिक्री करीब 15 परसेंट डाउन रही। कोविड की वजह से पूरी दुनिया में इकॉनमी में स्लोडाउन आ गया। लेकिन इलेक्ट्रिक कारों की सेल्स 2020 में भी बढ़ी। पिछले साल इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 43 परसेंट का उछाल आया। अब पूरी दुनिया कुल कारों के तुलना में 4.2 परसेंट इलेक्ट्रिक कारें हैं।
अब लंदन में टैक्सी बुक करते हुए आपके पास इलेक्ट्रिक कार बुक करने का ऑप्शन भी देगा uber
Electric Cars News
uber ने लंदन में टैक्सी से ट्रेवल करने वाले लोगों के लिए इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड कार का ऑप्शन शुरू कर दिया है। यदि आप लंदन में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए टैक्सी बुक करना चाहते हैं तो आपके पास ये भी ऑप्शन आएगा कि आप इलेक्ट्रिक/हाइब्रिड कार से ट्रेवल करना चाहेंगे।
आपके पास डीजल, पेट्रोल के साथ साथ इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन भी आएगा। उबेर की योजना है कि 2025 उबर को प्रदूषण फ्री प्लेटफार्म बना दिया जाये। उबर में रजिस्टर्ड सारी गाड़ी इलेक्ट्रिक करने की योजना है। उबर के लिए लंदन सबसे बड़ी मार्किट हैं। यहाँ करीब 45 हज़ार उबर की टैक्सी चलती हैं। जिसमें से 1600 गाड़ियां इलेक्ट्रिक हैं।
Xiaomi भी बनाने जा रही है इलेक्ट्रिक कार
Electric Cars News
दुनिया में चीन इलेक्ट्रिक कारों की सबसे बड़ी मार्किट हैं। चीन में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनियां अच्छी इलेक्ट्रिक बना रही है। इन कंपनियों की योजना है कि वे आने वाले समय में दूसरे देशों में भी इलेक्ट्रिक कार बेचें। मोबाइल फोन बनाने वाली बड़ी कंपनी Xiaomi ने भी इलेक्ट्रिक कार बनाने की दौड़ में अपना नाम शामिल कर लिया है। Xiaomi ने चीन की व्हीकल बनाने वाली कंपनी Great Wall के साथ करार किया है। जिसके तहत ये दोनों कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक कार बनाएंगी। 2023 तक मार्केट में इनकी इलेक्ट्रिक कार आने की सम्भावना है।
चीन की The Hong Guang Mini कार ने टेस्ला को पीछे छोड़ा
Electric Cars News
टेस्ला की दुनियाभर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बिकती है। टेस्ला का मॉडल-3 सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। लेकिन चीन की इलेक्ट्रिक कार ने सेल्स फिगर में टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है। चीन की स्माल इलेक्ट्रिक कार The Hong Guang Mini EV की 36,700 यूनिट सेल हुई हैं। जबकि इसी दौरान टेस्ला की 21,500 यूनिट सेल हुई हैं। यह डाटा चीन में बिक्री हुई कारों का है।
चीन की Wuling, SAIC motors और GeneralMotors ने मिलकर इस छोटी The Hong Guang Mini कार को तैयार किया है। कंपनी की योजना है कि इस कार को पूरी दुनिया में बेचा जाये। The Hong Guang Mini पिछले साल जुलाई 2020 में ही लॉन्च हुई थी और उसके बाद से इस गाड़ी ने चीन में धूम मचाई हुई है। यह कार सिटी के हिसाब से बनाई हुई है। जहाँ सिटी में पार्किंग की समस्या होती है। यह कार मात्र 5 हज़ार अमेरिकी डॉलर, 3 लाख 67 हज़ार रुपए में बिक रही है।
जबकि टेस्ला के मॉडल 3 की कीमत 3 36,000 डॉलर और इंडियन करेंसी में 26 लाख रुपए की है। The Hong Guang Mini में 4 लोगों के बैठने की जगह है। इसका साइज काफी छोटा है, जिस वजह से इसमें ट्रंक(डिग्गी) के लिए स्पेस नहीं है। ये गाड़ी एक बार चार्ज करने पर 105 माइल्स चलती है। जबकि टेस्ला का मॉडल 3 एक बार चार्ज करने पर करीब 350 माइल्स चलती है। इसी साल लॉन्च होने वाली लुसिड एयर लक्ज़री कार तो एक बार चार्ज करने पर 517 माइल्स तक चलेगी।
भारत में बजट वाली इलेक्ट्रिक कार
(ये पढ़े)
Leave a Reply