
Electric Cars in India: यह बात तो हम सभी को पता है कि धरती पर पेट्रोल-डीज़ल जैसे ईंधन सीमित हैं, एक दिन ये खत्म हो जायेंगे। इसी चिंता ने वैज्ञानिको को वैकल्पिक ईंधन की तलाश में लगा दिया, ताकि हमारी गाड़ियों, ट्रकों, रेलों आदि के पहिए न रुकें। और यह तलाश इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर जाकर पूरी होती दिख रही है। भारत में सड़कों पर इलेक्ट्रिक कारें, बाइक्स आदि आ चुकी हैं। ये इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लोगों में धीरे धीरे अपनी जगह बना रहे हैं। आने वाले समय में Electric cars की धूम होगी।
भारत की सरकार ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देने की अपनी कोशिशों को अंजाम दे रही है। एक बात दावे के साथ कहा जा सकता है कि यदि अगले कुछ सालों में सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जिंग स्टेशन बढ़ा दिए, तो ये इलेक्ट्रिक कारें लोगों की पहली पसंद बन जाएँगी। यदि हर फ्यूल (पेट्रोल पंप) पर एक एक चार्जिंग पॉइंट लगा दिया जाये तो गाड़ियों को चार्ज करने की समस्या का समाधान अपने आप निकल जाएगा।
Table of Contents
India’s Cheapest electric Car
भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार
Electric Cars in India: Mahindra ने भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतारी हुई है। इस कार का नाम Mahindra e2o PLUS P4 है। इस कार की कीमत 7.48(एक्स शोरूम ) लाख से शुरू होती है। यह कार 4 सीटर है। कंपनी दावा करती है कि यह कार एक बार चार्ज होने के बाद करीब 110 किलोमटेर तक चलती है। हालाँकि इसे कम ही सड़कों पर देखा जा सकता है।
Cheap Electric Cars
Electric Cars under 10 lakhs
सस्ती होती इलेक्ट्रिक कारें
10 लाख में आने वाली इलेक्ट्रिक कारें
Electric Cars in India: जैसे जैसे इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ेगी वैसे वैसे इन करों की प्रोडक्शन भी बढ़ती जाएगी और लागत कम होती जाएगी। कुछ साल पहले 10 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक कार के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था, लेकिन अब ये संभव है और मार्किट में 10 लाख रुपए से कम की कीमत में इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध भी है। सबसे पहले हम tata tigor की बात करते हैं इसकी कीमत 9.50 से 9.90 लाख के बीच है। 10 से 10.50 लाख रुपए के बीच में महिंद्रा की Mahindra E Verito कार आप खरीद सकते हैं।
Pros and cons with electric cars : इलेक्ट्रिक कार के फायदे और नुकसान
Electric cars under 15 Lakhs
15 लाख के बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक कारें
आज आप सड़कों पर थोड़ा ध्यान से देखेंगे तो आप पहचान पाएंगे कि tata motors की SUV सेगमेंट में Nexon EV काफी पसंद की जा रही है, इसकी पसंद की कई वजह हैं। इन कारणों पर हम एक एक करके बात करते हैं, चलिए शुरू करते हैं:-
Tata Nexon EV देश की पहली स्वदेसी इलेक्ट्रिक SUV है। जिसमें sunroof, infotainment सिस्टम, शानदार कलर ऑप्शन के अलावा और भी कई खूबियां हैं। दूसरा इसकी कीमत भी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। यह कर 13.99 से शुरू होकर 16. 25 लाख रुपए में आती है। जबकि दूसरी कंपनियां जैसे हुंडई और एमजी हेक्टर द्वारा लांच की गयी इलेक्ट्रिक करों की तुलना में काफी सस्ती है।
Electric Cars between 15 to 25 lakhs
15 से 25 लाख की इलेक्ट्रिक कारें
विदेशी कंपनियों में भी भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार की अहमियत को समझते हुए अपनी इलेक्ट्रिक कार लांच करनी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में MG Motor ने अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV लांच की है। यह कई वैरिएंट में उपलब्ध है। इसकी कीमत की बात करें 21 लाख से शुरू होती है।
भारत में मारुती के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी हुंडई मोटर भी अपनी इलेक्ट्रिक कार उतार चुकी है। हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार का नाम कोना(Kona) है। Hyundai Kona Electric Car की कीमत 23.83 लाख से शुरू है। आम कार की तुलना में यह काफी महंगी कार है। लेकिन कार एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे जैसे इन इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ेगी। उसी आधार पर प्रोडक्शन बढ़ने पर लागत कम आएगी और नयी नयी टेक्नोलॉजी आने पर इन कारों के दाम कम हो जाएंगे।
Car more than 1 crore
एक करोड़ से ऊपर की इलेक्ट्रिक कार
Electric Cars in India
Electric Cars in India: अभी इलेक्ट्रिक कार बाजार में बहुत बड़ा गेप है। भारत में 25 लाख की हुंडई की इलेक्ट्रिक कार के बाद सीधे 1 करोड़ से ऊपर की कार उपलब्ध है। यह कार है मर्सिडीज़ की Mercedes-Benz EQC . यह सेडान कार है। इसकी कीमत 1.04 Crore है।
Future of electric car in india
Electric Cars in India
भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार का भविष्य
Electric Cars in India: अभी जब हम इलेक्ट्रिक कारों की बात कर रहे हैं तो अभी इसके विकल्प बड़े सीमित हैं। अभी आप अँगुलियों पर गईं सकते हो कि इंडिया में कितनी इलेक्ट्रिक कारें हैं। दूसरा अभी इन कारों के लिए बुनियादी ढांचे की कमी है। अभी बहुत ही कम संख्या में इन गाड़ियों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन हैं। हालाँकि सरकार चाहती है कि भारत दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण का सबसे बड़ा केंद्र बने। इलेक्ट्रिक कारें जिस लीथियम-आयन बैटरी से चलती हैं, उनका प्रोडक्शन भारत में बड़े स्तर पर शुरू करना होगा।
[…] Electric car in india […]